https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 27 जुलाई 2022

अनियंत्रित होकर स्कूली बच्चों से भरी कार पलटी, ड्राइवर सहित 9 बच्चों घायल

बच्चों ने बताया कुत्ता को बचाने में अनियंत्रित हुई कार,मची चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों ने बचाई जान अनूपपुर। बुधवार की सुबह बच्चों को भरकर ले जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, पलटी हुई गाड़ी में बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े आए, कोई बच्चों को निकाल रहा था, तो कोई सहायता के लिए फोन लगाने लगा, हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए, जिनमें से कुछ बच्चे गंभीर अवस्था में हैं, ये तो अच्छा रहा कि कोई गम भरी खबर नहीं है।
जिला मुख्यालय अनूपपुर से सटे ग्राम परसवार के पास सुबह 7.45 बजे के आसपास तेज रफ्तार की लग्जरी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में पलट गई। जिससे कार में सवार 9 बच्चों में से 8 को चोटें आई हैं। इनमें 2 को गंभीर चोटे आई हैं। सभी घायलों का इलाज जिला चिकित्सा लय में कराया जा रहा है। बताया जाता है कि गाड़ी के सामने कुत्ता आ गया था, जिसको बचाने के दौरान ड्राइवर को गाड़ी के अंदर छिपकली दिख गई। इसी दौरान ड्राइवर से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी बच्चे अमलाई के कार्मल कानवेंट स्कूल जा रहे थे।
9 बच्चे हुए घायल घायल बच्चे में 15 वर्षीय अंशुमान सिंह पुत्र बीरेंद्र सिंह, 13 वर्षीय अरूणेंद्र सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह, 16 वर्षीय यस शर्मा पुत्र राजू शर्मा, 16 वर्षीय आर्यन पुत्र अमरेंद्र शर्मा, 11 वर्षीय अनमोल पुत्र मुकेश पटेल, 14 वर्षीय विवेक कुमार पुत्र इंद्रदेव कुमार, 14 वर्षीय टीसा जगवानी पुत्री राकेश जगवानी, 13 वर्षीय नीवं जगवानी पुत्र राकेश जगवानी, 14 वर्षीय गीत केशरवानी पुत्री यज्ञ नारायण केशरवानी सभी निवासी अनूपपुर के बताए जा रहे हैं। वही जिस वाहन में हादसा हुआ है वाहन क्रमांक एमपी 18 सी 7441 अशोक यादव अमलाई को बताई जा रही है। जिसे धनपुरी निवासी 35 वर्षीय दीपक दाहिया पुत्र विजय दाहिया चला रहा था। जिसे गभ्भीीर चोट आई हैं। घटना के बाद जिला चिकित्सापलय में प्रशासनिक अधिकारी पहुंच कर घटना कि जानकारी ली। मुख्य् चिकित्सा एवं स्वामस्य्नि अधिकारी डां. एससी राय ने बताया कि सभी की हालत स्थिर हैं आवश्ययक जांच कराई जा रहीं हैं, जांच के बाद डांक्ट्रों की सलाह के बाद बच्चोंस को रेफर किया जायेंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...