https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

बंद रेलवे फाटक से पैदल व 2 पहिया वाहनों के लिए नगरवासियों कलेक्टर से मांगा 4 फिट का रास्ता, सौंपा ज्ञापन

सुझाया मार्ग नहीं होगी किसी को कोई परेशानी
अनूपपुर। दो हिस्सों में बांटे जिला मुख्यालय अनूपपुर में रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर बनने के कारण लगभग 2 माह से रेलवे फाटक से आने-जाने वाले रास्ते को बंद कर गया हैं। जिसे लेकर अनूपपुर के समस्त नगरवासियों ने रेलवे फाटक को पैदल चलने वाले राहगीरों सहित दो पहिया वाहनों के निकालने हेतु 4 फिट का रास्ता तथा निकासी हेतु रेलवे फाटक खोले जाने की मांग को लेकर 20 दिसम्बर को कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से नगरवासियों ने मांग की है कि रेलवे फ्लाईओवर बनने के कारण रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया है। फाटक पूरी तरह से बंद होने के कारण आम नागरिको जिनमें पैदल चलने वाले राहगीरों, साईकिल से स्कूल व कॉलेज जाने वाले बच्चों, न्यायालय एवं तहसील जाने वाले अधिवक्ताओं, जिला चिकित्सालय उपचार कराने जाने वाले मरीजो व उनके परिजनों सहित अन्य संस्थानों सभी साईकिल व दो पहिया वाहनों की मदद से आने जाने वाले लोग अब घूमकर लगभग 4 किलोमीटर घूम कर अंडर ब्रिज से आना-जाना पड़ता हैं। जहां अंडर ब्रिज होकर जाने वाले मार्ग में भीड़ अत्याधिक हो गई है और बड़े वाहनों के आने जाने से दुर्घटनाओं को खतरा बना हुआ है। इतना नही अनूपपुर के दो भागों में बंटने वाले व्यापार भी प्रभावित हुआ है। नगरवासियों ने मांग करते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 11 शंकर मंदिर चौराहा के सामने से सिद्ध बाबा जमुनिहा टोला होकर सीधे रेलवे फाटक पहुंचता है साथ ही वार्ड क्रमांक 9 से रेलवे सब स्टेशन होकर तहसील न्यायालय एवं कॉलेज को जाता है, जिसे चालू करवाते हुये, दूसरी ओर वार्ड 7 से सूर्योदय होटल पुराना गणेश टॉकीज के बगल से लगी हुई सीसी रोड जो सीधे आरएमजी होटल बस स्टैण्ड निकलती है जिसे चालू करवाया जाये। इस मार्ग को चालू करने से ओव्हर ब्रिज में चल रहे निर्माण कार्य भी प्रभावित नही होगा और ना ही किसी कार्य से दुर्घटना की संभवना होगी। नगरवासियों ने बताया कि जब रेलवे ओव्हर ब्रिज के निर्माण कार्य को खड़ा किया जाता है तो इस बीच रेलवे फाटक को बंद कर दिया जाये। इतना ही नही नगर वासियों ने मांग की है कि पुराना रेलवे पुल जो कि थाना के सामने से तोड़ दिया गया था जिसे बनवा दिया जाये जिससे आमजन को सुविधा मिल सकती हैं।

शासन के आदेश के बाद पुन: नगर परिषद जैतहरी में अनुसूचित जनजाति वर्ग में महिला आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न

अनूपपुर। जैतहरी नगर परिषद के आरक्षण के 29 नवंबर 2022 को सम्पन्न हुये वार्ड आरक्षण में आदिवासी महिला का प्रतिनिधित्व संख्या कम किया गया और वार्ड क्रमांक 11 मे निर्धारित मतदाताओं के संख्या से कम पिछड़े वर्ग के संख्या होने के बाद भी उस वार्ड का आरक्षण पिछड़ा महिला कर प्रस्ताव मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशन हेतु प्रस्ताव नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय म.प्र. भोपाल को प्रेषित किया गया था, जहां परीक्षण उपरांत पाया गया कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित 3 पद में से महिला हेतु 01 पद आरक्षित किया गया है। जबकि 3 पद में से महिला हेतु 02 पद आरक्षित होंगे। जिस पर संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल ने कलेक्टर को पत्र भेज कर पुन: जैतहरी नगर परिषद के चुनाव के वार्ड आरक्षण में आदिवासी महिलाओं के प्रतिनिधित्व की कम संख्या अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु आरक्षित वार्डों के नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर संशोधित प्रस्ताव संचालनालय मे अतिशीघ्र भेजने की बात कहीं थी। जिस पर मंगलवार 20 दिसंबर को जैतहरी नगर परिषद के चुनाव के वार्ड आरक्षण पुन: कराया गया। मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 29 (क) एवं मध्यप्रदेश नगरपालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण) नियम 1994 के नियम 3 के उप नियम (1), (2), (3), (4), (5), (6), (7) में अंकित प्रावधान अनुसार समस्त प्रवर्गों में क्षैतिज आधार पर आरक्षण की कार्यवाही विहित प्राधिकारी कलेक्टर सोनिया मीना, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, सहायक प्राधिकृत अधिकारी एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी की उपस्थिति में नगर परिषद जैतहरी के अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड क्रमांक 4, 5 एवं 14 में से वार्ड क्र. 4, 5 में से एक लॉट निकालकर वार्ड क्र. 05 अनुसूचित जनजाति वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया। आरक्षण की कार्यवाही के दौरान मुख्य नपाधिकारी भूपेन्द्र सिंह तथा संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण और नागरिक उपस्थित थे। आरक्षण एक नजर में नगर परिषद जैतहरी का वार्ड क्र. 01 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 02 अनुसूचित जाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 03 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, वार्ड क्रमांक 04 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 05 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 06 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 07 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 08 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 09 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 10 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 11 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 12 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 13 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 14 अनुसूचित जनजाति महिला तथा वार्ड क्रमांक 15 अनारक्षित महिला है।

युवक का अपहरण कर हत्या पश्चात शव को छिपाने के आरोपियों आजीवन कारावास की सजा

अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश कोतमा रवीन्द्र कुमार शर्मा की न्यायालय ने थाना भालूमाडा के अपराध की धारा 302,364ए,365,201,120बी भादवि के आरोपियों 40 वर्षीय श्रवण बरकडे पुत्र मनी सिंह निवासी ग्राम लिलरिया टोला चौकी दर्शिला थाना जैतपुर एवं 28 वर्षीय यशोदा सिंह पुत्रि स्वं गोविंद सिंह निवासी पडोर थाना भालूमाडा को अलग-अलग 5 धाराओं 302,120बी भादवि में आजीवन कारावास एवं 1000रू का अर्थदण्डन, धारा 364ए सहपठित 120बी में आजीवन कारावास एवं 1000रू का अर्थदण्डक एवं धारा 201 में 03 वर्ष का कठोर कारावास एवं 500 रू अर्थदण्डध की सजा सुनाई हैं। पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी ने की। अभियोजन मीडिया प्रभारी विशाल खरे ने मंगलवार को बताया कि थाना भालूमाडा की धारा 302, 364ए, 365, 201,120बी भादवि के आरोपितो ने 29 जून 17 को आपराधिक षडयंत्र कर मृतक को धुरवासिन से केशवाही बुलाया और वहां से बाईक में बिठाकर शराब पिलाने के बहाने से भोडा कछार जंगल जामुन टोला नाला के पास ले गये और अधिक शराब पिलाकर जब वह नशे में हो गया तब उसकी हत्या कर शव को जंगल झाडियों में छिपा दिये और उसके लैपटाप पर्स को अपने घर ले जाकर छुपा कर रख लिये एटीएम व सिम जला दिये और घटना में प्रयुक्त साफी और डंडा वहीं फेक दिया। मृतक के गायब हो जाने पर उसके घर वाले कुछ दिन ढूढते रहें फिर गुमसुदा का मामला थाना भालूमाडा में दर्ज कराया। दौरान जॉच घटना का खुलासा होने पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में मृतक का कंकाल बरामद सहित घटना में प्रयुक्त हथियार व आरोपितों के कब्जे से मृतक का समान बरामद किया गया। मृतक को आरोपियों के साथ घटना समयावधि में अंतिम बार को देखा गया था। कंकाल के साथ मिले कपडों से शिनाख्ता हुई और डीएनए परीक्षण में वह मृतक का शव होना प्रमाणित हुआ। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उसे चिन्हित एवं सनसनीखेज प्रकरणों मे जिला समिति द्वारा चयन किया गया। अपर लोक अभियोजक कोतमा के सहित प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी हेमंत अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य व तर्क पर न्यायालय ने सजा सुनाई।

सोमवार, 19 दिसंबर 2022

पुलिस ने जब्त किया प्रयाग बस, 8 माह बाद पूर्व बस की ठोकर से बाईक चालक की हुई मौत

अनूपपुर। फुनगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत पयारी नंबर 1 बस स्टैण्ड के पास 8 माह पूर्व अज्ञात वाहन द्वारा बाइक को सामने से ठोकर मार दिया था, जिस पर बाइक चालक बिहारी लाल कुशवाहा की मौत हो गई थी। तब पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। ने आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज की जांच की गई। जहां दुर्घटना वाले प्रयाग बस क्रमांक एमपी 18 पी 1899 द्वारा किये जाने का खुलासा हुआ था। लेकिन बस मालिक को लगातार दो बार नोटिस के बाद भी बस व उसके चालक को पेश करने की बात कही गई। वहीं लकिन बस मालिक सोनील जायसवाल द्वारा हर बार नोटिस लेने से मना कर दिया गया। पूरे मामले में बस को जब्त करने के साथ चालक को गिरफ्तार नही किया जा सका। मामले में 8 माह बीत जाने तथा चालान न्यायालय में पेश न होने पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक को बस जब्त कर चालक को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये के बाद 8 माह बाद फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने 18 दिसम्बर को बस को जब्त कर लिया गया है। लेकिन बस चालक राकेश कुमार पुत्र के.पी. मिश्रा अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक के अनुसार कॉलरी कर्मचारी बिहारी लाल गुप्ता जो कि 29 मार्च की सुबह लगभग 3.30 बजे जमुना से अनूपपुर बाइक से आ रहे थे। जहां शहडोल की ओर से आ रही प्रयाग बस क्रमांक एमपी 18 पी 1899 ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये सामने से ठोकर मार मौके से फरार हो गया। दुर्घटना से बाइक चालक की मौत हो गई थी। जहां फुनगा पुलिस की तत्परता से सीसी टीवी फुटेज की जांच सहित आसपास के लोगो से पूछताछ के दौरान उक्त बस का पता चला। लेकिन बस मालिक पुलिस द्वारा अगस्त व सितम्बर माह में भेजी गई नोटिस के बाद भी न तो बस और ना ही चालक को चौकी लाया गया। इसके बाद 18 दिसम्बर को पुलिस ने राजनगर से इलाहाबाद जा रही बस को फुनगा चौकी के पास से जब्त कर लिया गया। लेकिन बस में दूसरा चालक चला रहा था। बस मालिक सोनील जायसवाल ने बताया कि दुर्घटना करने वाला बस चालक राकेश कुमार पिता के.पी. मिश्रा जो की नर्मदा परिक्रमा करने वाले यात्रियों को लेकर दूसरी बस में गया है। वहीं अब पुलिस जहां 8 माह बाद बस को जब्त करने में सफलता पाई लेकिन अब तक आरोपी चालक मौके से फरार है।

आपसी मारपीट कर धमकी देने वाले 07 आरोपीगण को 3-3 वर्ष का कारावास

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 147, 148, 294, 323, 506, 325, 326, 307, 34 भादवि में 7 आरोपियों 43 वर्षीय खेमराज राठौर पुत्र भुवनेश्वर राठौर, 34 वर्षीय गणेश प्रसाद राठौर पुत्र भुवनेश्व‍र राठौर, 72 वर्षीय भुवनेश्वंर राठौर पुत्र अइतू राठौर, ठग्गी उर्फ 70 वर्षीय राम बाई राठौर पति भुवनेश्वरर राठौर, 30 वर्षीय सरस्वीती राठौर पति गणेश प्रसाद राठौर, सभी निवासी ग्राम उमरिया, 38 वर्षीय शांति बाई पति राजकुमार राठौर, निवासी दर्रीटोला थाना जैतहरी तथा 40 वर्षीय सुशीला बाई राठौर पति धनीराम राठौर निवासी क्योंटार जुनहाटोला थाना जैतहरी को धारा 325, 323, 149 भादवि के आरोप में सभी आरोपपियों को तीन-तीन वर्ष का कठोर कारावास एवं 2-2 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई हैं। पैरवी अपर जिला अभियोजक सुधा शर्मा द्वारा की गयी है। वरिष्ठक सहायाक जिला अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा ने सोमवार को बताया कि पुलिस थाना जैतहरी द्वारा 31मई 2016 को सीएचसी जैतहरी से प्राप्त् अस्पताल से प्राप्त जानकारी की जांच की गई, जिसमें आहत द्वारिका प्रसाद राठौर, राजाराम राठौर, रामजी राठौर का मेडिकल परीक्षण कथन लेखबद्ध किया गया, उन्होंने बताया कि 31मई 2016 को द्वारिका एवं राजाराम अपने घर के पास की बाडी रूंध रहे थे, तभी आरोपितों ने एकराय होकर लाठी-डंडा, कुल्हाडी लेकर गाली देते हुए व जान से मारने की धमकी देते हुए आये और उनके साथ मारपीट करने लगे, बीच बचाव करने रामजी एवं बेबी राठौर आई तो आरोपियों ने उनके साथ ही मारपीट की, जिससे शरीर पर अनेक चोटें आई, अस्पताल की जानकारी पर जांच उपरान्त् आरोपितों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना ले गिरफ्तार कर अभियोग पत्र न्या यालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने सजा सुनाई।

मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले 04 आरोपियों को कारावास

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 294, 323, 506, 325, 324, 307, 34 भादवि में, आरोपी 60 वर्षीय द्वारिका प्रसाद पुत्र रघुवीर प्रसाद राठौर, 31 वर्षीय राजाराम पुत्र द्वारिका प्रसाद राठौर, 29 वर्षीय बेबी राठौर पति राजाराम राठौर, 26 वर्षीय रामजी राठौर पुत्र मूरत राठौर सभी निवासी ग्राम उमरिया विचारण किया गया। न्यायालय ने आरोपीयों को धारा 325, 323, 34 भादवि के आरोप में दोषी पाते हुए तीन-तीन वर्ष का कठोर कारावास एवं 1-1 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। पैरवी अपर जिला अभियोजक सुधा शर्मा ने की। वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नारेन्द्र दास महरा ने सोमवार को बताया कि थाना जैतहरी में 31मई 2016 को सीएचसी जैतहरी से प्राप्त अस्परताल जानकारी की जांच की गई, जिसमे पीडित खेमराज, शांतिबाई, रामबाई, सूरज सिंह, भुवनेश्वजर, गणेश राठौर सभी निवासी ग्राम उमरिया का मेडिकल परीक्षण कर कथन लिया। जिसमें उन्होंने बताया कि 31मई 2016 को आरोपितों ने मिट्टी खोदकर बाडी बना रहे थे, तभी रामबाई व शांतिबाई ने मना करते हुए बाडी हटाने लगे तो आरोपितो ने टंगिया, डण्डाे से मारपीट करने लगे, रामबाई व शांति के हल्ला करने पर भुवनेश्वर, गणेश, खेमराज, सूरज बीच बचाव करने पहुंचे, तब आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देने लगे, मारपीट के दौरान कई लोगो को चोटें आई। अस्पताल की जानकारी अनुसार जांच उपरान्त आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना लेकर गिरफ्तार कर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने आरोपितो को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

आनलाईन रिश्वत लेता रोजगार सहायक, ग्रमीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच की शिकायत सौपा ज्ञापन

बताया: हर कार्य के लिए आनलाईन लेता रिश्वत, रुपए लेकर भी नहीं दिया आवास योजना का लाभ
अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत करपा के सैकड़ों लोग सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर रोजगार सहायक द्वारा हर काम के लिए पैसे की मांग करने की शिकायत करते हुए कलेक्टार के नाम अपर कलेक्टमर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत जिला पंचायत एवं कलेक्टर से करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर आज कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। ग्राम पंचायत के लोग इस रोजगार से इतना त्रस्त है कि उन्होंने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री से पत्र लिखकर की है।
शिकायत में ग्राम पंचायत के लोगों ने बताया कि फोन पे के माध्यम से विधवा महिला हेमवती बैगा से 10 हजार रुपए लेकर आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया। इसके साथ ही रोजगार सहायक जसवंत नायक के द्वारा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के नाम सभी लोगों से जियो टैग के नाम पर ऑनलाइन के माध्यम से 10 से 20 हजार रुपए की मांग की गई। ग्राम पंचायत के लोगों ने बताया कि इस रोजगार सहायक ने कई बार लोगों को धमकी दी कि जिस से शिकायत करनी है कर दो। मेरा ग्राम पंचायत में अपने हिसाब से काम करूंगा। लोगों ने बताया कि 2019 और 20 में ग्रामीणों की शिकायत पर जांच कराई गई थी। जिसमें 13 लाख के गबन के मामले में वसूली के आदेश भी दिए गए थे। किंतु उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की। इस पूरे मामले में पुष्पराजगढ़ जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इसकी शिकायत अमरकंटक थाने में भी दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिस से परेशान होकर आज सैकड़ों ग्राम वासियों ने एक बार फिर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है।

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन, सहयोगी को 05 वर्ष का कारावास

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012) अनूपपुर की न्यायालय ने थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध की धारा 342, 366क, 376(2)(आई), 506 भाग-2, 34 भादवि, 3/4 पॉक्सोर एक्ट एवं (3)(2)(व्ही्) एससी एसटी एक्टी में आरोपी 23 वर्षीय छोटू बंजारा पुत्र लल्ला सिंह बंजारा निवासी ग्राम नौगवां थाना राजेन्द्र्ग्राम को आजीवन कारावास व कुल 7000 रू. जुर्माने तथा आरोपी 32 वर्षीय शंकर सिंह मार्को पुत्र खज्जू सिंह मार्को निवासी ग्राम बिजौरा थाना राजेन्द्रग्राम को 05 वर्ष सश्रम कारावास एवं कुल 3000 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है। न्यायालय ने पीडिता को बतौर प्रतिकर चार लाख रूपये दिलाए जाने का भी आदेश दिया हैं। पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रादास महरा ने की। जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्त अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि 05 जनवरी 2019 को पीडिता ने थाना राजेन्द्रग्राम में लिखित आवेदन देते हुए बताया कि छोटू बंजारा निवासी नौगवां के द्वारा मेरे साथ गलत काम (बलात्कार) करने व जान से मारने की धमकी दी हैं। 01 जनवरी को 2019 को अपनी बीमारी के इलाज के लिये राजेन्द्रग्राम अस्पताल आई थी वापस जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी, उसी समय छोटू बंजारा आया और मुझे डरा धमकाकर ग्राम बिजौरा शंकर सिंह के घर में ले जाकर दो रात मेरे साथ जबरन गलत काम किया। दूसरे दिन कहां कि अब चले जाओ रिपोर्ट नहीं करना नहीं तो तुम्हारे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा। घर वापस आकर घटना की जानकारी माता-पिता को बताई। जिस पर थाना राजेन्द्रग्राम में अपराध पंजीबद्ध धारा 376(2)आई,जे, 506 भादवि, 3/4 पॉक्सो एक्ट एवं 3(2)5 एससी एसटी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। मामला एससी एसटी एक्ट को होने से एसडीओपी पुष्पराजगढ द्वारा मामले की विवेचना की गई। दौरान विवेचना आरोपित छोटू बंजारा एवं शंकर सिंह को गिरफ्तार किया गया। संपूर्ण विवेचना करते हुए पुलिस ने अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां न्यायालय के समक्ष अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यो एवं तर्कों से आरोपितों के विरूद्ध अभियोजन अपराध संदेह से परे प्रमाणित करने में सफल रहा। जिस पर न्यायालय ने सजा सुनाई।

रविवार, 18 दिसंबर 2022

प्रभारी सहायक आयुक्त ने दो छात्रावासों का किया औचक निरीक्षण, छात्रावास अधीक्षकों को थमाया नोटिस

बच्चों से सुविधाओं तथा कमियों का लिया फीडबैक, लापरवाही तथा अन्य समस्यों की फोन से दे जानकारी
अनूपपुर। जिला मुख्यालय में जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति सीनियर छात्रावास क्रमांक 2 अनूपपुर की लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए रविवार 18 दिसंबर को डिप्टी कलेक्टर एवं जनजाति कार्य विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त विजय डेहरिया ने छात्रावास का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बीआरसी जैतहरी डीआर बांधव भी उपस्थित रहें। सहायक आयुक्त के द्वारा निरीक्षण करने के दौरान पाया कि छात्रों को निर्धारित मीनू अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा एवं परिसर में गंदगी फैली हुई है जिसे देखते उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को फटकार लगाई तथा कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस में जवाब देने को कहा गया उन्होंने कहा कि जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी प्रभारी सहायक आयुक्त ने अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास अनूपपुर क्रमांक 1 का भी निरीक्षण किया जिसमें भी अधीक्षक की लापरवाही करते हुए लेजर बुक का संधारण नहीं शिष्यवृत्ती बुक, प्रतिदिन के क्रय पंजी, व्यतिगत खाता पंजी, स्टॉक पंजी का संधारण नही पाया गया, साथ ही सामग्री का वितरण, बच्चों को डराने धमकाने की शिकायतें,खाने की गुणवत्ता की शिकायतें, उपस्थिति पंजी में बच्चों की भिन्नता आदि बच्चों को अप्रैल 2022 के बाद शिष्यवृत्ती का प्रदान नहीं किया जाना और न हीं बच्चों को अन्य सामग्री प्रदान करने पर छात्रावास अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जवाब संतुष्टि पूर्वक नहीं मिला तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त ने छात्रावास में निवासरत छात्राओं से उन्हें प्राप्त हो रही सुविधाओं तथा कमियों आदि का भी फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वह उन्हें नि:संकोच फोन कर छात्रावास में बरती जा रही लापरवाही या सुविधाओं की कमी तथा समस्या की जानकारी दे सकते हैं। जानकारी देने वाले बच्चों का नाम गोपनीय रख तत्काल ही कार्यवाई कर व्यवस्था में सुधार किये जाने की बात कहीं।

नर्स की संवेदनहीनता: प्रसव कराने के बजाए भेजा निजी चिकित्सालय, इलाज में देरी होने से रास्ते में दम तोड़ा

परिजनों ने नर्स सहित नर्सिंग होम पर लगाया लापरवाही का आरोप
अनूपपुर। जिले के बेलिया बड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नर्स की संवेदनहीनता और लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला की प्रसव के पहले ही मौत हो गई। नर्स ने प्रसव कराने के बजाय प्रसूता को निजी नर्सिंग होम का रास्ता दिखा दिया। इस दौरान इलाज में विलंब होने से प्रसूता ने दम तोड़ दिया। कोतमा थाना अंतर्गत गोविंदा में रहने वाली 21 वर्षीय रेनू देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन बेलिया बड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे, जहां ड्यूटी पर तैनात अनीता सिस्टर ने निजी चिकित्सालय संगीता नर्सिंग होम बिजुरी जाने की सलाह दे दी। घबराए परिजन नर्सिंग होम लेकर पहुंचे, लेकिन यहां से प्रसूता को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया गया। आनन-फानन में प्रसूता के परिजन मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए निकलने। इधर से उधर ले जाने में प्रसूता की हालत बिगड़ती गई और रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है। मृतका के पति श्रीदास ने बताया कि प्रसव कराने के नाम पर अस्पताल में उससे 5 हजार रुपए जमा कराए गए। इसके बाद ऑपरेशन के नाम पर 40 हजार रुपए और जमा कराने को कहा। डॉक्टरों ने रेनू को ऑपरेशन किया, इसी बीच रेनू की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन लेवल कम होने की बात कहते हुए शहडोल ले जाने की सलाह देते हुए रेफर कर दिया। ऑक्सीजन के नाम पर 4 हजार रुपए और लिए। श्रीदास ने आरोप लगाया कि रेनू को मरणासन्न हालत में रेफर कर दिया। शहर से निकलने के 10 मिनट बाद ही रास्ते में उसकी व गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। रास्ते में ही मौत होने की वजह से वह अपनी पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा आ गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के पश्चात मृत घोषित कर दिया। श्रीदास ने बताया कि 2021 में ही उसकी रेनू से शादी हुई थी। रेनू की मौत के बाद परिजन संगीता नर्सिंग होम पहुंचे। जहां उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। रविवार को तहसीलदार एवं पुलिस की उपस्थिति में महिला का शव परीक्षण एवं पंचनामा की कार्रवाई की गई। नवविवाहिता होने के कारण मामले की जांच एसडीओपी द्वारा की जाएगी। नवविवाहिता के भाई ने जीजा पर रेनू से मारपीट करने व उसके इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि दहेज के लिए उसकी बहन के साथ मारपीट की जाती थी। कोतमा बीएमओ मनोज सिंह ने कहा कि शासकीय चिकित्सालय से निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए नहीं भेजना था। नर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार, 17 दिसंबर 2022

नाबालिग बनी बिन ब्याही मां, बालिका को जन्म बाद दर्ज कराया दुष्कर्म का मामला

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी ने बिना शादी के कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बालिका को जन्म दिया है। परिजनों ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अजय बैगा ने बताया है कि 15 वर्षीय किशोरी ने शनिवार को एक बालिका को जन्म दिया है, जो पूरी तरह स्वस्थ है। बालिका के पिता ने शिकायत में बताया कि घटना 3 मार्च से 20 मार्च 2022 के मध्य की है। किशोरी स्कूल पढ़ने जाती थी। इसी दौरान ग्राम बुढाहनपुर का आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसके झोले में मोबाइल भी डाल दिया था। मोबाइल को परिजनों ने देख लिया था। उसके बाद किशोरी को डांट फटकार भी लगाई थी। इसके बाद किशोरी बकरी चराने गांव में गई थी, तो इसी दौरान फिर से आरोपी ने दो बार बलात्कार किया। पेट में दर्द होने पर किशोरी का इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। किशोरी ने यहां पर बालिका को जन्म दिया। किशोरी के पिता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धारा 376, 376 एन एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। किशोरी को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा है।

प्रदर्शनकारियों ने सुंदरकांड का पाठ कर सद्बुद्धि देने हवन कुंड में डाली आहूत

सविंदा स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन धरना का तीसरा दिन
अनूपपुर। लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिले के 457 सविंदा स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। तीसरे दिन शनिवार को जिला चिकित्सालय के सामने धरना स्थंल पर सरकार को सद्बुद्धि मिले और उन्हें जल्द से जल्द नियमितीकरण के लिए सुंदरकांड का पाठ कर सभी सविंदा कर्मियों ने हनुमान जी की प्रतिमा के सामने हवन किया। ज्ञात हो कि अनिश्चितकालीन धरना के पहले दिन हनुमान जी को ज्ञापन सौंपकर सरकार को सद्बुद्धि देने की मांग की थी। सविंदा स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि 5 जून 2018 की नीति लागू कर उसके अनुसार नियमित कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 90 फीसदी वेतन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाना था, जो 4 साल बाद भी लागू नहीं हो पाया। जिसके बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मी में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर चले गए। जिले भर के चिकित्सालयों में 457 संविदा स्वास्थ्य कर्मी कार्यरत हैं। जिनके हड़ताल में जाने के बाद जिले की स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ रहा हैं। जहां जिला चिकित्सालय में डायलिसिस, मलेरिया एवं खून की जांच नहीं हो पा रही हैं। कर्मचारियों की कमी के कारण सिविल सर्जन ने एक आदेश जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि इमरजेंसी एवं भर्ती मरीजों की जांच हो पाएगी।

न्यायालय ने पूर्व जिला अभियोजन अधिकारी के विरूद्ध एससी-एसटी पर अपराध पंजीबद्ध करने दिये निर्देश

अनूपपुर। विशेष न्यायालय में विचाराधीन बैजनाथ प्रजापति बनाम रामनरेश गिरि परिवाद प्रकरण में विशेष न्यायाधीश की न्यायालय ने शुक्रवार को रामनरेश गिरि द्वारा किया गया कृत्य प्रथम दृष्टया सही पाते हुए अपराध धारा 294, 353 भादवि एवं 3(1)द एवं 3(1)ध एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपित रामनरेश गिरि को न्यायालय में उपस्थिति हेतु नोटिस जारी किया है। ज्ञात हो कि पूर्व में पदस्थ जिला अभियेाजन अधिकारी रामनरेश गिरि लोक सेवक थे। जिसकी सूचना इनके विभाग प्रमुख संचालक लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल को भेजने का निर्देश दिया है। मामला यह हैं बैजनाथ प्रजापति नगर निरिक्षक चचाई ने न्यायालय में चालान प्रस्तुत करने हेतु उपस्थित हुए जहां जिला अभियेाजन अधिकारी रामनरेश गिरि द्वारा उसके चालान को फेकते हुए अभद्र व्यवहार करते हुए जातिगत रूप से अपमानित करते हुए गाली-गलौच किया। जिससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। इस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध न किए जाने पर परिवादी बैजनाथ प्रजापति द्वारा न्यायालय में परिवाद पत्र प्रस्तुत किया गया था। जिस पर परिवादी साक्षियो के कथन एवं पुलिस प्रतिवेदन प्राप्ति के पश्चात् न्यायालय ने अपराध पंजीबद्ध करने के निर्देश दिये तब मामला पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में परिवादी बैजनाथ प्रजापति की ओर से अधिवक्ताक संजय शुक्ला एवं राजेश शर्मा ने पैरवी की।

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022

अमरकंटक में साल वृक्ष की अंधाधुंध कटाई पर उमा भारती ने सवाल

कहा अफसर सीएम के सामने सुंदर तस्वीर पेश करते हैं जो सच्चाई से दूर होती है
इसके पूर्व अमरकंटक प्रवास पर कबीर चौरा पर महीनों से लाइट नहीं पर सरकार पर साधा था निशाना अनूपपुर। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी की सरकार पर अमरकंटक में हुए साल वृक्ष की कटाई पर सवाल खड़े किए हैं, और सरकार से इन वृक्षों की कटाई की जांच कराने की मांग की है। उमा भारती ने गुरूवार को ट्वीट कर बताया कि मुझे वहां के लोगों ने जानकारी दी है कि यहां अंधाधुंध साल वृक्ष की कटाई की जा रही हैं। मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अमरकंटक में पेड़ों की कटाई को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर प्रशासन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 1 साल पहले वन विभाग ने 50 हजार पेड़ों को बीमार घोषित करके उनको काटने का फैसला किया था, लेकिन 50 हजार की जगह 2 लाख पेड़ काट दिए गए। इसकी जांच करानी चाहिए। उमा ने ट्वीट कर कहा कि अफसर सीएम के सामने सुंदर तस्वीर पेश करते हैं लेकिन वो सच्चाई से दूर होती है। मुझे अमरकंटक में वहां लोगों ने जानकारी दी कि अभी कुछ वर्ष पहले हमारी सरकार के समय करीब 50 हजार बहुमूल्य साल वृक्ष वन विभाग ने बीमार घोषित करके उनको काट डालने का फैसला लिया ताकि बीमारी आगे ना फैले। लेकिन 50 हजार की जगह 2 लाख साल वृक्ष काट दिए गए हैं। उमा भारती ने साल के वृक्ष की कटाई पर जांच बिठाने की मांग की है। उन्होंने इसके पूर्व 29 नवंबर को अमरकंटक प्रवास के दौरान अमरकंटक में कबीर चौरा पर महीनों से लाइट नहीं के लिए सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा था कि यहा के संत ने बताया कि यहां 6 माह से लाईट नहीं हैं। दूसरे ट्वीट में सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा थ कि हम भाजपा की छोटी सभा में जितना खर्च करते हैं,उससे भी कम सरकारी खर्च में बिजली के तार ठीक हो जायेंगे। लेकिन मैंने मुख्यमंत्री कार्यालय फोन किया लाइट तुरंत आ गई। अधिकारियों ने कहा लाइट 24 घंटे से नहीं थी। जबकि हकीकत में लाइट 6 महीनों से नहीं थी।

शास्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी को अभयारण्य क्षेत्र की अधिसूचना को निरस्त करने जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। शास्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी जो आदि अनंत काल से जैन तीर्थंकरों की सिद्ध भूमि रही हैं जहां से 20 तीर्थंकर एवं असंख्यात मुनि मोक्ष को प्राप्त हुए हैं ऐसे सिद्ध भूमि को झारखंड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय अभयारण्य क्षेत्र घोषित किया हैं इस अधिसूचना को निरस्त करने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर जैन समाज द्वारा मांग की जा रही हैं। 11 दिसंबर को अखिल भारतीय जैन समाज द्वारा दिल्ली में सरकार के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया था। इसी क्रम में शुक्रवार को जैन समाज बिजुरी ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम माध्यम कलेक्टर द्वारा बिजुरी थाना प्रभारी व नगर निरिक्षक को ज्ञापन सौंपा कर मांग की गई है कि झारखंड सरकार एवं केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना को निरस्त करके सिद्ध भूमि शास्वत तीर्थ क्षेत्र को जैन तीर्थ क्षेत्र घोषित किया जाए। जैन समाज बिजुरी ने अपना विरोध दर्ज कराते बताया कि शास्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी जो आदि अनंत काल से जैन तीर्थंकरों की सिद्ध भूमि रही हैं जहां से 20 तीर्थंकर एवं असंख्यात मुनि मोक्ष को प्राप्त हुए हैं जो जैन समाज की आस्था का केंद्र है और आदि अनंत काल से उक्त सिद्ध भूमि हमारी आस्था का केंद्र हैं। ऐसे सिद्ध भूमि को झारखंड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय अभयारण्य क्षेत्र घोषित किया हैं इस अधिसूचना को निरस्त करने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर जैन समाज द्वारा मांग की जा रही हैं। हम समाज के लोगों ने सरकार से अविलंब सरकार अभयारण्य की अधिसूचना निरस्त कर जैन तीर्थ घोषित करने की मांग करते हैं। ज्ञापन सौंपने में जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन, विनय कुमार जैन, कमलेश जैन, नरेश जैन, वैभव जैन, रोहित जैन, सुनील जैन, विकास जैन, शैलेश जैन, कृष्ण कुमार जैन, सौरभ जैन, ऋषभ जैन, अरिहंत जैन, वैभव जैन, रीतेश जैन, सौरभ जैन, अनुज जैन, आर्जव जैन, अस्तित्व जैन, आगम जैन, सचिन कुमार जैन, अमित जैन, संजय कुमार जैन, विनय कुमार जैन, सुनील जैन राजनगर, आयसु जैन सहित महिलाओं में कुसुम जैन, सारिका जैन, संध्या जैन एवं अनामिका जैन ने सहभागिता निभाई।

बूचड़खाने ले जा रहे 21 पशु बरामद, एक मरा, चालक गिरफ्तार

चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
अनूपपुर। फुनगा चौकी अंतर्गत पुलिस ने शुक्रवार को कटिंग के लिए जा रही भैंसों को छुटाते हुए चालक को गिरफ्तार किया है। वाहन से 21 नग पशुओं को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। जिसमें एक मृत पाया गया। ट्रक चालक ने बताया कि यह भैसों को काटने के लिए सतना ले जा रहा था। पुलिस को पशु तस्करी की मुखबिर से सूचना मिलने सूचना के पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर टीम बना कर बताये गये स्थाकप पर नाकाबंदी करते हुए ट्रक संख्या एमपी 16 एच 0560 को पुलिस ने पकड़ा कर चालक को गिरफ्तार करते हुए वाहन से 18 भैंसा (पड़वा), 2 भैंस व एक मृत भैंसा (पड़वा) बरामद किया गया। सभी जानवरों को छुड़ाया। वाहन चालक 29 वर्षीय ओमप्रकाश यादव पुत्र संतराम यादव निवासी जिला बांदा उत्तरप्रदेश ने बताया कि मोहम्मद राशिद निवासी सतना के कहने पर परिवहन कर रहा था। पुलिस ने वाहन चालक व मालिक दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

संविदा स्वास्थ्य कर्मीयों की हड़ताल का असर, सिविल सर्जन चस्पा किया आदेश जिचि में इमरजेंसी और भर्ती मरीजों की ही होगी जांच

अनूपपुर। संविदा स्वास्थ्य कर्मीयों की हड़ताल का असर दूसरे दिन दिखने लगा जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य कर्मीयों की कमी के कारण चिकित्सालय प्रबंधक को जिला चिकित्सालय की दीवार पर नया आदेश चस्पा किया हैं जिसमे कहा गया हैं कि संविदा स्वास्थ्य कर्मीयों के हड़ताल पर जाने से केवल इमरजेंसी और भर्ती मरीजों की जांच ही हो पाएगी। बाकी मरीजों की जांच नहीं हो सकता है। ज्ञात हो कि संविदा स्वास्थ्य कर्मीयों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इसके कारण जिला चिकित्सालय में लैब टेक्नीशियन और अन्य लैब कर्मचारी भी हड़ताल पर बैठे हुए। जिससे किसी भी प्रकार की जांच कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा हैं। जिला चिकित्सालय में लैब में जांचों की संख्या को कम करने के लिए सिविल सर्जन ने आदेश दीवारमें चस्पाच कर कहा हैं कि अब इमरजेंसी एवं भर्ती मरीजों की ही जांच हो पाएगी। डॉक्टर एसआर परस्ते ने बताया कि स्थाकई कर्मचारी 6 और संविदा के 6 लैब टेक्नीशियन जिला चिकित्सालय में पदस्थ है। लेकिन हड़ताल की वजह से सिर्फ 6 ही कर्मचारी काम कर रहे हैं। आवश्यक जांच की जाएगी। वहीं रात में सिर्फ एक ही कर्मचारी जांच कक्ष में होगा। जांच कर्मचारी पर भार कम करने के लिए आदेश जारी किया गया हैं।

गुरुवार, 15 दिसंबर 2022

खाद्य अधिकारी को दूसरी बार ढूंढती पहुंची लोकायुक्त पुलिस, कार्यालय से मिले नदारात

कलेक्टर के आवक जावक में दिया नोटिस
अनूपपुर। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर श्यामलाल प्रजापति पर वर्ष 2015 में डिंडौरी जिले में 50 हजार की रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने गिरफ्तार करते हुये अपराध क्रमांक 297/15 धारा 7, 13(1)डी, 13(2) पीसी एक्ट 1988 संशोधित 2018 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। उक्त प्रकरण का चालान विशेष न्यायाधीश लोकायुक्त डिंडौरी में पेश करने होते 15 दिसम्बर को दूसरी बार फिर से लोकायुक्त पुलिस संयुक्त कलेक्ट्रेट में संचालित जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पहुंचे। जहां नोटिस के माध्यम से उन्हे 19 दिसम्बर को डिंडौरी न्यायालय में पेश होना है। लेकिन इसके पहले भी जिला खाद्य अधिकारी एस.एल. प्रजापति नोटिस लेने से बचते हुये एक बार फिर से लापता हो गये है। जिसके बाद चालान पेश होने नोटिस लेकर पुलिस खाद्य अधिकारी के इंतजार में बैठे रहे और फोन के माध्यम से बार-बार सूचना देने के बाद कार्यालय नही पहुंचने पर लोकायुक्त पुलिस कलेक्टर के आवक जावक के माध्यम से नोटिस कलेक्टर के नाम प्रेषित कर वापस चले गये। वहीं लोकायुक्त पुलिस के वापस जाने की सूचना मिलते ही शाम लगभग 6 बजे खाद्य अधिकारी एस.एल. प्रजापति अपने कार्यालय पहुंचे। इसके पूर्व में डिंडौरी न्यायालय में चालान पेश करने का नोटिस लेकर लोकायुक्त पुलिस 8 दिसम्बर को खाद्य विभाग अनूपपुर के कार्यालय पहुंच 10 दिसम्बर की सुबह 11 बजे पेश होने का नोटिस प्रधान आरक्षक जुबेद खान लेकर पहुंचे थे, जिस पर भी जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्यामलाल प्रजापति अपने कार्यालय से नदारत रहें। वहीं कार्यालय में नोटिस लेने से मना कर गये थे। जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी डिंडौरी के पद पर रहते हुये एस.एल. प्रजापति द्वारा शहपुरा में ए.के. ट्रेडर्स के संचालक कमल गुप्ता से कैरोसीन डीलर शीप का प्रकरण ना बनाने के एवज में 5 लाख की मांग की गई थी, जिस पर 50 हजार रूपये देते हुये लोकायुक्त टीम ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी डिंडौरी एस.एल. प्रजापति को 50 हजार रूपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था।

जांच कर वापस लौट रहे पुलिस के साथ 4 बदमाशों ने की मारपीट,मामला दर्ज

अनूपपुर। बदमाश अब पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट करने से नहीं चुक रहे हैं। जिले अनूपपुर के भालूमाड़ा थाने में पदस्थ एएसआई राम हर्ष पटेल एक मामले की विवेचना करने गए थे। इस दौरान 4 बदमाशों ने क्रिकेट बैट से उनकी पिटाई कर दी, जिससे एएसआई के सिर पर चोट आई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, राम हर्ष पटेल एएसआई थाना भालूमाडा एक मामले की जांच करने के लिए दारसागर बगडुमरा गए थे। इसमें एक प्रकरण में पीड़ित को एक्स-रे कराने के लिए बताने के लिए गए थे। जब वे रात 8 बजे वहां से वापस आ रहे थे। तभी दारसागर के पास दो-तीन लोग खड़े थे। जिसमें भोला सिंह शामिल था। एएसआई ने बताया कि वहां पर मैं गाड़ी रोक कर लधुशंका करने जा रहा था, और अपना मोबाइल फोन गाड़ी की सीट के ऊपर रखा दिया तभी भोला सिंह मोबाइल लेकर भागने लगा। रोकने का प्रयास किया, तो वहां पर मौजूद भोला के साथ धर्म सिंह, युवराज गिरिराज उर्फ पप्पू ने बल्ले से एसआई की पिटाई कर दी। एसआई की शिकायत पर पुलिस ने धारा 382 294 506 बी 34 का अपराध कायम कर चारों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन जिले के भालूमाडा थाना क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। गुरूवार को भारतीय युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में घटित हो रही चोरी, अवैध शराब, अवैध उत्खनन, बलात्कार, हत्या, लूटपाट, चाकू जैसे अपराध पर रोक लगाने की मांग की है।

झाड-फूंक के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास

अनूपपुर। विशेष न्या याधीश (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012) अनूपपुर की न्यालयालय ने थाना बिजुरी के अपराध की धारा 376 भादवि, 3/4 पॉक्सो एक्ट एवं (3)(1)(डब्यू्)(II), (3)(2)(व्ही) एससी एसटी एक्ट के आरोपी 45 वर्षीय गेंदलाल उर्फ बुल्लूग केवट स्वक. ददईया केवट निवासी ग्राम बैहाटोला को धारा 376 भादवि में 20 वर्ष सश्रम कारावास व 2000 रू. जुर्माना, धारा 3/4 पॉक्सोक एक्टक में 20 वर्ष सश्रम कारावास एवं 2000 रू. जुर्माना, तथा धारा 3(2)(व्ही) एससी एसटी एक्ट में आजीवन कारावास व 2000 रू. जुर्माना, जेल की सभी सजाएं एक साथ चलने के कारण आरोपी को आजीवन का कारावास एवं कुल 6000/- रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई हैं। पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रजदास महरा ने की। प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्त अग्रवाल ने गुरूवार को बताया कि 29 जुलाई 2019 को पीडिता ने पिता के साथ थाना बिजुरी में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई कि पिछले एक वर्ष से चिल्लाना एवं हाथ पैर अकडना व आंखें चढ़ जाना बीमारी से पीडित हैं कई बार फुनगा अस्पताल में इलाज कराया, लोगों के कहने पर झाड फूंक कराने की सलाह पर नाना के साथ पडोस के रहने वाले बुल्लू केवट से झाड फूंक करवा रही थी, 28 जुलाई 2019 की शाम नाना के साथ पडोस के रहने वाले बुल्लू केवट के साथ झाड फूंक के लिये गई थी तो बुल्लू केवट बोला कि जंगल तरफ झाड फूंक पूजा करवाउंगा तब नाना के साथ में केवई नदी तरफ गये जहां बुल्लू ने नाना को बोला कि तुम यहीं रूको पीछे पलटकर मत देखना मैं लडकी की पूछा पाठ करा कर आता हूं फिर मुझे थोडी दूर पर ले जाकर एक जगह बैठाया सिंदूर से चौक बनाया फिर झाड-फूंक शुरू किया झाड फूंक करते समय पूरे शरीर में हाथ लगाया फिर मुझसे बोला कि तुम्हारे शरीर में भूत है और मेरे साथ जबरन बलात्कार करने लगा नाना को आवाज लगा रही थी पर नाना दूर होने से सुन नहीं पा रहे थे। बुल्लू मेरे साथ गलत काम करने के बाद कपडे पहनने लगा तो मैं उसे लात मारी थी फिर उसके कहने पर मैं नदी में जाकर नहा ली, बुल्लू केवट बोला कि यह बात किसी को नहीं बताना नहीं तो भूत दोबारा आ जायेगा और नहाने के बाद बोला कि घर चलो फिर नाना के साथ घर आ गई, रात को घटना की पूरी बात मामी, नानी को बताई नानी ने सुबह फोन से पूरी बात माता पिता को बताई माता पिता के आने पर थाना रिपोर्ट कराने आई। पीडिता की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस दौरान विवेचना आरोपित के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर गेंदलाल उर्फ बुल्लू केवट को गिरफ्तार कर विवेचना पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय में विचारण हेतु प्रस्तुत कराया गया। जहां न्यायालय ने आरोपी को सजा सुनाई।

संविदा स्वास्थ्य कर्मीयों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, हनुमान जी को ज्ञापन सौंप कर सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना

दो सूत्रीय मांगों को लेकर 457 कर्मचारी एक साथ बैठे धरने पर, जिला चिकित्सालय सहित जिले भर की स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्थाएं हुई प्रभावित
अनूपपुर। लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मीयों ने अपनी दो सूत्रीय मांगो को लेकर 7 दिसंबर से प्रदर्शन कर रहें हैं। विभाग के अनुसना करने पर गुरूवार से संविदा स्वास्थ्य कर्मीयों ने प्रदर्शन करते हुए मांगो का ज्ञापन इंदिरा तिराहे पर स्थित हनुमान मंदिर हनुमान जी के चरणों में ज्ञापन सौंप कर सरकार को सद्बुद्धि देने का प्रार्थना की और अनिश्चितकालीन धरना में बैंठ गयें हैं। कर्मचारियों का कहना है कि 20 साल से वे कार्यरत हैं। कोरोना काल में अपनी परवाह न करते हुए शहरी और ग्रामीण इलाकों में सेवाएं दी। संविदा स्वास्थ्य कर्मीयों ने बताया कि कर्मचारियों को 5 जून 2018 की नीति लागू कर उसके अनुसार नियमित कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 90 फीसदी वेतन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाना था। जो 4 साल बाद भी लागू नहीं हो पाया। जिसके कारण करीब जिले के 457 संविदा स्वास्थ्य कर्मी आज से प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन धरना बैंठ गये हैं। इसके साथ ही जिन संविदा कर्मचारी को निष्कासित कर दिया गया। उन्हें भी बहाल करने की मांग की हैं।
जिला चिकित्सालय में मरीजों को हो रही परेशानी संविदा कर्मियों की हड़ताल के बाद जिला चिकित्सालय में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार एक ओर 2025 तक टीबी मुफ्त करने की योजना बना रही हैं। वहीं संविदा कर्मियों की हड़ताल के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर में टीबी का इलाज करने वाले कक्ष में ताला लटका हुआ हैं। इसके साथ ही अन्य कार्यों में लगे संविदा स्टाफ के धरने के बाद स्था ई कर्मचारियों पर भी बोझ बढ़ गया है। योजनाएं होगी रही प्रभावित संविदा कर्मचारियों का हड़ताल के बाद शासन की ओर से चलाई जा रही योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। सीएससी और पीएससी में काम कर रहे संविदा कर्मचारियों पर शासन की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को लोगों तक पहुंचाते का कार्य करते हैं। लेकिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर होने से कार्य में देरी होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एससी राय ने बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल में जाने से जिले भर की स्वास्थ्य संस्थाओं की सेवाओं में फर्क पड़ेगा, अगर इनकी हड़ताल लम्बी चली तो इसका असर मरीजों पर पड़ेगा। इसके लिए बुधवार को सिविल सर्जन एवं खंड चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर स्थाई कर्मचारियों से सेवाएं लेने की बात कही है।

बुधवार, 14 दिसंबर 2022

वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर मप्र रसोइया संघ का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

सरकार पर वादा खिलाफी का लगाया आरोप
अनूपपुर। मध्य प्रदेश रसोइया संघ 7 दिसंबर से स्कूलों में खाना बनाना बंद कर हड़ताल पर है। जिसके बाद स्कूलों में समूह के माध्यम से मध्याह्न भोजन बनवाया जा रहा है। वर्तमान में 2 हजार मासिक मानदेय वर्तमान महंगाई के दौर में बहुत ही कम है। जिसे बढ़ाकर कलेक्टर दर पर करने सहित अन्य2 मांगो को लेकर रसोइया संघ बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार भागीरथ लहरें को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि सरकार से 2 हजार मानदेय मिलता हैं। जिससे उनके घर का भरण पोषण नहीं हो पाता हैं। बच्चों की स्कूल फीस भरने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं। हम छोटे-छोटे बच्चों का खाना बनाते, लेकिन कम वेतन मिलने के कारण हमारे ही बच्चों का ही पेट नहीं भर पाता हैं। इसके पूर्व रसोइया संघ अनूपपुर के इंदिरा तिराहे के पास इकट्ठा होकर पैदल मार्च निकालते हुए मानदेय बढ़ाने सहित अन्यक सुविधाओं की मांग की हैं। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि रसोइयों को कभी भी निकाल दिया जाता है। जिसे बंद कर अब स्थाई किया जाए। 7 मार्च को चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने लाखों कार्यकर्ताओं के सामने हमारे मांगों को जायज मानते हुए घोषणा करते हुए कहा था 6 माह में मानदेय वृद्धि एवं अन्य मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। जो लगभग 9 माह बीत जाने के बाद भी शासन कि कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। उन्होंने शिक्षा मंत्री अपने वादे को पूरा करने की मांग की हैं। इसके साथ ही प्रत्येक माह में एक निश्चित तिथि के अंदर मानदेय देने की बात कही और कुछ माह से मान्यता अप्राप्त हैं। उसे भी प्रदान करने की मांग की हैं।

वित्तीय अनियमितता बरतने पर ग्रापं टांकी सचिव को जिपं. सीईओ ने किया निलंबित

अनूपपुर। बिना खरीदी किए बिल भुगतान करने, विभिन्न मदो से स्वीकृत कार्यों के पूर्णतः प्रमाणपत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करने सहित अन्य कार्यो में लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत टांकी के सचिव निरंजन जायसवाल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने बुधवार को निलंबित कर मुख्यालय जनपद पंचायत अनूपपुर नियत किया गया है। जानकारी अनुसार जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत टांकी सचिव निरंजन जायसवाल को स्ट्रीट लाइट बिना खरीदी किए बिल भुगतान करने, विभिन्न मदो से स्वीकृत कार्यों के पूर्णतः प्रमाणपत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करने,अंत्येष्टि सहायता राशि के हितग्राहियों को भुगतान न कर स्वयं के पास रखने व बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 भाग 2 के नियम 4 के तहत बुधवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने निलंबित कर दिया हैं। निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत अनूपपुर नियत किया गया है। साथ ही ग्राम पंचायत टांकी में कार्यालयीन कार्य व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पंचायत ऊरा के सचिव राम प्रमोद केवट को अपने कार्य के साथ-साथ ग्राम पंचायत टांकी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

ट्रैक्टर ने युवक को मारी टक्कर मौत: रेत ठेकेदार से 20 लाख की मांग लेकर 7 घंटे से धरने पर बैठे परिजन

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत रेत से भरे ट्रैक्टर ने मंगलवार की दोपहर एक बाइक सवार की जान ले ली। जिसके बाद परिजनों ने रेत ठेकेदार मृतक के चारों बच्चों को पांच 5-5 लाख रुपए का आर्थिक सहायता की मांग को लेकर शव रखकर लगभग 7 घंटे से ऊपर का समय बीत गया लेकिन वह अभी भी धरने में बैठे हुए हैं। साथ में जिला पंचायत सदस्य रामजी रिंकू मिश्रा एवं जनपद उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह भी धरने पर बैठे हैं। जानकारी के अनुसार छुल्हा निवासी 40 वर्षीय राजकुमार अगरिया अपने दो अन्य साथी रामप्रमोद एवं लेखन के साथ रेलवे स्टेशन कोतमा जा रहे थे। तभी छुल्हा रेत खदान से रेत लोड कर आ रहे तेज गति से ट्रैक्टर ने छुल्हा मोड़ के पास जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर तेज गति में होने के कारण राजकुमार अगरिया के सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य साथियों को चोट आई हैं। राजकुमार अगरिया नौकरी की तलाश के लिए रेलवे स्टेशन जा रहा था। बताया जाता है कि राजकुमार अगरिया के दो बेटी एवं दो बेटे हैं। जिस ट्रैक्टर में रेत भरा था। वह ट्रैक्टर सेमाली सिंह निवासी उरतान का बताया जा रहा है। मौके से ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हो गया हैं। जिसके बाद लोगों में आक्रोश बड़ा और लोगों ने रेत ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग की है। वही लोगों ने रेत ठेकेदार एवं पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। मांग पूरी नहीं होने पर परिजन अभी तक धरने पर बैठे हुए। जानकारी के अनुसार 5 थानों के थाना प्रभारी, तहसीलदार मौके पर मौजूद है। ग्रामीणों की मांग है कि गांव के अंदर से रेत का परिवहन बंद किया जाए। वहीं मृतक के परिजनों को 20 लाख का मुआवजा दिया जाए एवं रेत ठेकेदार केजी डेवलपर्स के विरुद्ध मामला कायम किया जाए। कोई उच्चाधिकारी आकर इसका समाधान निकालें। तभी वह लोग धरने से उठेंगे। एसडीएम कोतमा मायाराम कोल ने बताया कि प्रशासन की ओर से 50 हजार रूपये की मदद की जा रहीं हैं किन्तु पीडि़त पक्ष अपनी मांगो को लेकर अड़ा हुआ हैं।

जिला मुख्यांलय में लाखो की चोरी पर एडीजी शहडोल ने चोरो पर रखे 30 हजार का ईनाम

पुलिस अधीक्षक ने चोरो को पकड़ने बनाई योजना, पुलिस पर विश्वास बनाये रखने की अपील
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड नंबर 1 सामतपुर आस्था मैरिज हाल के पीछे स्थित श्रवण कुमार तिवारी के सूने घर को अज्ञात चोरो द्वारा निशाना बनाते हुये 12 दिसम्बर की रात लगभग 8 बजे ताला तोड़ते हुये घुसे गये तथा घर में रखे लोहे व लकड़ी की अमलमारी तोड़ते हुये 90 हजार रूपये नगद व सोने चांदी के जेवरात अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रूपये की चोरी कर कर चपंत हो गये। जिसकी सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये एडीजी शहडोल डी.सी. सागर, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार सहित कोतवाली पुलिस, एफएसएल टीम, डाग स्काड की टीम ने 13 दिसम्बर की शाम मौके पर पहुंच स्थल का निरीक्षण किया गया। जिला मुख्यालय में हुई इस चोरी का खुलासा करने व आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात मंगलवार की शाम 7.30 बजे एडीजी शहडोल डी.सी. सागर ने पत्रकारों से कहीं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति सिंह बघेल, कोतवाली थाना प्रभारी अमर वर्मा उपस्थित रहे। एडीजी डी.सी. सागर ने बताया कि जिला मुख्यालय में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों के ऊपर 10 हजार के ईनाम की घोषणा की थी। लेकिन जब मेरे द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया तो पुलिस की सक्रियता पर बल देने के लिये 30 हजार की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार ने चोरी का जल्द से जल्द खुलासा करने व चोरो को पकड़ने के लिये योजना बनाई है। जिसमें रात्रि व दिन की गश्त, विशेष टीम का गठन के साथ जनता से भी अपील की गई है कि ऐसे वारदात करने वालो की सूचना मिलती है तो वो तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सहित कंट्रोल रूम व कोतवाली पुलिस को देवे जिससे पुलिस के प्रति जनता के मन में विश्वास बना रहे। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि उक्त चोरी की घटना का खुलासा करने तथा आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस, एफएसएल टीम व डाग स्काड की टीम मेहनत कर रही है। इसके लिये योजना बनाते हुये विशेष टीम का गठन किया गया है तथा दिन और रात की गश्त के निर्देश दिये गये है। जानकारी के अनुसार वार्ड 1 सामतपुर आस्था मैरिज हाल के पीछे स्थित श्रवण कुमार तिवारी पिता स्व. बद्री प्रसाद तिवारी ने शिकायत पर बताया था 15 नवम्बर को मेरे पिता का देहांत होने से सपरिवार ग्राम रामपुर चले गये थे। जहां प्रतिदिन शाम को छोटा बेटा अभिषेक तिवारी घर आता और सुबह वापस रामपुर चला जाता। 12 दिसम्बर की शाम लगभग 6.30 बजे तक मेरा बेटा रहा इसके बाद घर के बाहर का गेट में ताला बंद कर खाना खाने ढ़ाबा चला गया और रात लगभग 9 बजे वापस पहुंचा तो अंदर के दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखने में घर में रखा सभी समान अस्त-व्यस्त था और लकड़ी तथा लोहे की अलमारी का लाक टूटा हुआ था। दहेज में मिले सोने एवं चांदी के जेवरात सहित घर में रखे लगभग 80 से 90 हजार रूपये नगद चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया।

मौजूदा भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकाल खत्म, नए की ताजपोशी का इंतजार

स्थानीय नेताओं के बीच सहमति पर ही अध्य,क्ष की होगी नियुक्ति अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ चुके हैं। इसके बाद प्रदेश संगठन प्रदेश की निगाह उन जिलों में है जहां अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है। अनूपपुर जिला अध्यक्ष का कार्यकाल दिसंबर के प्रथम सप्ताुह में पूरा हो गया है। अब कार्यकर्ता भी नए अध्यक्ष का इंतजार कर रहे हैं। इधर दावेदारों ने संगठन के सामने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है, लेकिन अनूपपुर राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए संगठन के पास एक अनार सौ बिमार वाली स्थिति में नाम तय नहीं कर पा रहा है। कुछ दिन पहले तक भाजपा के जिला महामंत्री के नाम को लेकर चर्चा तेज हुई। इस दौड़ में कई नाम सामने आए। इसके अलावा ब्राह्मण, ठाकुर, वैश्य के अलावा अनुसूचित जाति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने खुद को अध्यक्ष के लिए पेश कर अपना बायोडाटा संगठन को दिया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रदेश संगठन अनूपपुर में ऐसा नेतृत्व तलाश रहा है जो हर नेता को साध सके। मजबूती के साथ किसी नेता की बजाए संगठन के फैसलों को अमल में लाए। गुजरात की तर्ज पर माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले बड़े बदलाव संभव है। इसे ध्यान में रखकर पार्टी चेहरा तलाश रही है। ज्यादातर दावेदारों को लेकर स्थानीय नेताओं ने संगठन में वीटो लगाया हुआ है इस वजह से पेंच फंस गया है। माना जा रहा है कि गुजरात चुनाव के नतीजे के आने के बाद पार्टी जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर विचार कर सकती है। पार्टी प्रदेश का प्रवेश द्वार कहे जाने वाला विंध्यो का आदिवासी जिले में नेतृत्व मजबूत करना चाह रही है। ताकि इस क्षेत्र से जुड़ी तीनों सीटों पर सकारात्मक प्रभाव पड़े। ज्ञात हो कि पूर्व में अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा की सीटे कांग्रेस के पास थी किन्तुड अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद यह सीट भाजपा की झोली में आई। अध्यक्ष की दौड़ में सबसे प्रमुख नाम पूर्व विधायक रामलाल रौतेल व मनोज द्विवेदी के अलावा जितेन्द्र सोनी, ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार, हनुमान गर्ग, नरेंद्र मरावी, प्रेमचन्द यादव, लवकुश शुक्ला, रामअवध सिंह के नामों की चर्चा हैं। लेकिन किसी भी नाम पर स्थानीय नेताओं के बीच सहमति पर ही अध्यक्ष की नियुक्ति होगी।

परियोजना प्रशासक महेन्द्र यादव को हटा, डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया को सहायक आयुक्त की जिम्मेमदारी

अनूपपुर। जनजातीय कार्य विभाग ने गत दिनों सहायक आयुक्त पीएन चतुर्बेदी का स्थनातंरण दो माह से अधिक समय के बाद विभाग ने कोई नई नियुक्ति नहीं की हैं जिसके बाद कलेक्टर ने स्थानिय व्यावस्था पर परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना पुष्पराजगढ़ के पद पर पदस्थ किया था जिन्हें मंगलवार को हटाते हुए डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग का दायित्व सौंपा हैं।डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया प्रभार लेने के बाद सहायक आयुक्त कार्यालय का निरिक्षण कर सभी को आवश्यक निर्देश दिये।
कलेक्टर सोनिया मीना ने मंगलवार को आदेश को संशोधित करते हुए डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग का भी प्रभार सौंपा गया है। ज्ञात हो कि 2 अक्टूबर को जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम चोलना में हितग्राही मूलक योजना कार्यक्रम में शामिल होने आए वन मंत्री ने जनसभा में आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी पीएन चतुर्बेदी की गैर मौजूदगी में नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित अधिकारी को तत्काल रिलीव करने आदेश कलेक्टर को दिए। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से रिलीव सहायक आयुक्त पीएन चतुर्बेदी को रिलीव करते हुए सहायक आयुक्त के पद का प्रभार एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना पुष्पराजगढ़ के परियोजना प्रशासक महेन्द्र यादव को प्रभार सौंपा गया था।

महिला स्व. सहायता समूह विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बताया: खाद्यान्न मिलने से विद्यालयों में कम मात्रा में बन रहा भोजन
अनूपपुर। जिले में खाद्यान्न की कमी से लगातार नौनिहाल बच्चे से लेकर समूह संचालक पर भी संकट बन आया है। जिले के कई विद्यालयों में कम मात्रा में खाद्यान्न मिलने के कारण भोजन भी सीमित मात्रा में बनाई जा रही हैं। इसको लेकर कई बार शिकायतें भी गई। जिले की महिला स्व. सहायता समूह सैकड़ों महिलाएं मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर महिला स्व सहायता समूह की ओर से संचालित मध्यान भोजन व सांझा चूल्हा कार्यक्रम खाद्यान्न व राशि इसके साथ ही रसोइयों की मानदेय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह औररिया को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महिला स्व सहायता समूह ने कहा हैं कि समूह को छात्र संख्या के आधार पर दिए जाने वाले राशि व खाद्यान्न 65% से बढ़ाकर 100% किया जाए। सांझा चूल्हा कार्यक्रम अन्तर्गत पूर्व की भांति परिवहन भत्ता अतिरिक्त दिया जाए। सांझा चूल्हा अन्तर्गत रसोइयों का मानदेय 500 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अन्तर्गत रसोइयों का मानेदय 2000 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए किया जाए। समूहों को ईंधन के रूप में गैस सिलेंडर की राशि प्रत्येक माह अतिरिक्त दिया जाए। सांझा चूल्हा कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व की भांति रसोइयों कमाने से समूह को दिए जाने वाले राशि से ना काट कर अतिरिक्त देने, मध्यान्ह भोजन य साँझा चूल्हा अन्तर्गत महंगाई को ध्यान में रखते हुए छात्रावासों के अनुरूप 20 से 25 रुपये प्रति थाली राशि आवंटित करने एवं शासकीय उचित मूल्य दुकानों के लिए खाद्यान्न वितरण का प्रभार समूह को सौपा जाए तथा अन्य निर्माण कार्य से जोड़ने की मांगो को लेकर प्रर्दशन कर ज्ञापन सौंपा।

सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को 20 – 20 वर्ष का कठोर कारावास, डीएनए रिपोर्ट से हुआ फैसला

अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्रग्राम अविनाश शर्मा की न्यायालय ने थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध की धारा 376 (2)(जे), 376-डी, 376 (3), 506 भाग-2 भादवि एवं 3/4, 5/6 पॉक्सो एक्ट आरोपी 29 वर्षीय ललेश उर्फ लवकेश महरा, पुत्र रघुनंदन महरा एवं 26 वर्षीय रामनरेश महरा पुत्र शिवप्रसाद महरा दोनो निवासी ग्राम-करौंदी को 20-20 वर्ष के कठोर कारावास एवं 15-15 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी विशेष (पॉक्सोत) लोक अभियोजक हेमंत अग्रवाल राजेन्द्राग्राम ने की। सहा.जिला अभियोजन अधिकारी/ विशेष लोक अभियेाजक (पॉक्सोश) ने मंगलवार को बताया कि थाना राजेन्द्रग्राम में दर्ज मामला अनुसार 15 वर्षीय पीड़िता मां की मृत्यु हो जाने से अपनी नानी एवं बड़े भाई के साथ रहती थी। 20 जनवरी 2020 की रात को जब वह घर में अकेली थी और निस्तार के लिये बाहर निकली तो ललेश व रामनरेश जबरदस्ती पकड़कर नहर के पास ले गये और ललेश उसे जमीन पर पटक दिया, रामनरेश उसका दोनों हाथ पकड़ा लिया और ललेश जबरदस्ती बलात्काेर किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीडि़ता ने इसकी जानकारी परिवारजनों को बताई जिस पर घटना के दो दिन बाद 22 जनवरी 2020 को थाना राजेन्द्रग्राम में आरोपित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई। डीएनए रिपोर्ट व परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर हुई सजा प्रकरण नाबालिक बच्ची के साथ गैंगरेप से संबंधित गंभीर प्रकृति था, न्यायालय में पीड़िता एवं उसके पिता ने घटना का समर्थन नहीं किया। जिस पर डीएनए कराया जिसमे आरोपित ललेश द्वारा बलात्कायर की पुष्टि हुई। जिस पर विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो द्वारा परिस्थितिजन्य साक्ष्य व डीएनए रिपोर्ट पॉजीटिव आने के आधार पर घटना के संबंध में तर्क प्रस्तुत किए, जिस पर न्यायालय ने तर्कों एवं साक्ष्यों से सहमत होते हुए आरोपी ललेश उर्फ लवकेश महरा एवं रामनरेश महरा को 20-20 वर्ष के सश्रम करावास एवं 15-15 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई।

सोमवार, 12 दिसंबर 2022

जमीनी विवाद परिवारिक में 2 पक्षों में चले धारदार हथियार, 2 घायल मामला दर्ज

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत शिलपुर ग्राम पंचायत में सोमवार की दोपहर दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर धारदार हथियार से हमले पर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हेे कोतमा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। घटना की सूचना लगते ही कोतमा थाना प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 6 हमलावरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा। जमीन बना परिवार में विवाद का कारण कोतमा थाना अंतर्गत शिलपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है। एक दूसरे को गांव में ही दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट करते हुए लाठी-डंडों व टांगी से हमला किया गया। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी अजय बैगा ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही प्रफुल्ल प्रजापति एवं भीमसेन प्रजापति के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चला रहा था। दोनों के बीच जमकर विवाद बढ़ गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। 25 वर्षीय प्रफुल्ल प्रजापति पिता धनपत प्रजापति, 35 वर्षीय भागवत पिता धनपत प्रजापति एवं 48 वर्षीय धनपत प्रजापति को भीमसेन, धनाई, अर्जुन,राकेश, सुरेंद्र,राजभर ने लाठी-डंडों एवं धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला किया। मारपीट के दौरान तीनों को गंभीर चोट आई हैं। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर में चल रहा है। पुलिस ने आरोपित अर्जुन, राकेश, सुरेंद्र, राजभर के खिलाफ धारा 458, 294,323, 506, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए जांच में जुटी है। दूसरे पक्ष के भीमसेन की शिकायत पर आरोपी प्रफुल्ल एवं भागवत के खिलाफ धारा 294, 323,506,35 आईपीसी में मामला दर्ज़ किया गया। घटना के बाद एक पक्ष के द्वारा भारी संख्या में थाने में एकत्र होकर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

उपार्जन केन्द्रों मे बारिश बचाने नही कोई कार्ययोजना, कागजो में तैयारी पूर्ण

बारिश की संभावना के बीच खुले आसमान में पड़ी 19 करोड़ की धान
अनूपपुर। बदलते मौसम के बीच जहां जिले में बनाये गये 34 उपार्जन केन्द्रों में 1682 किसानो से 86 हजार 364 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। लेकिन उपार्जन केन्द्रों में धान की सुरक्षा व बारिश से बचाव के खरीदी प्रभारियों के बीच पर्याप्त संसाधन नही है। जिसको लेकर खाद्य विभाग द्वारा सभी उपार्जन केन्द्रों के प्रभारियों को धान की सुरक्षा के लिये तिरपाल व अन्य संसाधन खरीद कर तैयारियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये है। लेकिन उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव नही होने के कारण खुले आसमान के नीचे 19 करोड़ की धान पड़ी है। जानकारी के अनुसार उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव भंडारण केन्द्र तक नही होने के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है।
कागजो में तैयारी पूर्ण, जमीनी हकीकत में सब दूर उपार्जन केन्द्रों में किसानो से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के पहले बनाई गई कार्ययोजना व बैठक सिर्फ कागजो तक सीमित रह गई है। जमीनी हकीकत में उपार्जन एजेंसी व नोडल अधिकारी के सुस्त रवैये के कारण शासन की महत्वकांक्षी योजना को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। उपार्जन केन्द्रों में फैली अव्यवस्थाओं पर संबंधित विभाग के अधिकारियों का लगाम नही होने से किसान परेशान हो रहे है। वहीं 12 दिसम्बर को सुबह से आसमान में बादल छाये हुये है। लेकिन धान की सुरक्षा व बारिश से बचाने के लिये इनके द्वारा कोई प्रयास नही किया जा रहा है। जिसके कारण शासन के 19 करोड़ की धान को भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया है। अब तक नही हुई गोदामों की मैपिंग, भगवान भरोसे हो रही खरीदी जिले में बनाये गये 34 उपार्जन केन्द्रों की धान को भंडारण करने हेतु उपार्जन एजेंसी नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक अरूण कुमार राव एवं उपार्जन नोडल अधिकारी डीएसओं श्यामलाल प्रजापति द्वारा अब तक गोदाम स्तरीय मैपिंग की प्लानिंग नही कर सके है। जिसके कारण कई उपार्जन केन्द्र में स्थान के अभाव का संकट गहराता जा रहा है। शासन के निर्देशों की अव्हेलना, गलत जानकारी देकर करते भ्रमित जिले में 60 हजार मैट्रिक टन धान का भंडारण 16 गोदाम एवं ओपन कैप की व्यवस्था है। लेकिन नागरिक आपूर्ति अधिकारी एवं खाद्य अधिकारी द्वारा गोदाम की मैपिंग नही होने से उपार्जन केन्द्रों से गोदामों में धान का भंडारण नही हो पा रहा है। वहीं परिवहनकर्ता भी संबंधित विभाग के दोनो अधिकारियों में समांजस्य की स्थिति को देखते हुये अपने आप को दूर रखे हुये है। वहीं खूंटाटोला उपार्जन केन्द्र में किसानो से धान खरीदी सीधे खूंटाटोला के गोदाम में भंडारण कराया जा रहा है। इतना ही नही दोनो विभाग के अधिकारियों द्वारा कलेक्टर तक को भ्रमित कर कागजों बनाई गई झूठी जानकारी देकर अपना पल्ला झाड़ लेते है। संबंधित अधिकारियों से होगी वसूली कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना, का कहां कि बारिश में धान के बचाव के लिये निर्देश दिये गये है, अगर बारिश से धान भिंगती है तो संबंधित अधिकारियों से वसूली की जायेगी।

रविवार, 11 दिसंबर 2022

कोयला परिवहन एवं ठेकेदारी में लगे कामगारों के भी सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया- सीटू यूनियन अध्यक्ष अनिल शर्मा

आमाडांड कोयला खदान चालू कराने की मांग को लेकर 26 दिसंबर को होगा राष्ट्रीय राजमार्ग पर होगा चक्का जाम अनूपपुर। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र की खुली खदान परियोजना आमाडांड के कोयला उत्पादन का कार्य पिछले 5 माह से इस कारण से बंद है। वहां कुछ पात्र तो कुछ अपात्र व्यक्तियों द्वारा नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रर्दशन कर कार्य में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। जबकि परियोजना के लिए नीमहा कुहका एवं आमाडांड की कुल भूमि रकबा 1729 अधिकृत कर अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राज्य शासन के समक्ष एसईसीएल द्वारा जमा किया जा चुका हैं। पात्रता के आधार पर पूर्व में 516 रोजगार मध्य प्रदेश पुनर्वास एवं कोल इंडिया पुनर्वास योजना के तहत प्रदान किया जा चुका है। उसके अतिरिक्त कुल 116 रोजगार और भी प्रदान किए जा चुका है। इस तरह से प्रभावित भू स्वामियों को कुल 26.15 करोड़ की राशि का भुगतान किया जा चुका है। इसके बाद भी कुछ अपात्र लोगों के द्वारा खदान के संचालन में व्यवधान उत्पन्न कर कार्य को प्रभावित किया जा रहा है और कोयला खदान बंद पड़ी है। खदान बंद होने से हजारों मजदूरों के रोजी रोटी पर संकट गहराने लगा है। वही मध्य प्रदेश के राजस्व को भी 29.87 लाख रुपए प्रतिदिन का नुकसान हो रहा है। खदान को शीघ्र चालू कराने हेतु रविवार को जमुना कोतमा क्षेत्र के पांच श्रम संगठनों में सीटू यूनियन के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहीं। उन्होंाने कहा कि कलेक्टर को पांचों श्रम संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा खदान को चालू कराने हेतु ज्ञापन सौंपा गया था। जिस पर आज तक कोई ठोस पहल नहीं होने पर पांचो श्रम संगठनों के निर्णय लिया हैं कि खदान को शीघ्र चालू नहीं होती तो 26 दिसंबर को ग्राम बदरा के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। सीटू यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन के पास सारी जानकारी होने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नहीं तो इतना दिनों तक खदान का उत्पादन बंद नहीं होता है। खदान बंद होने से लगभग 300 कंपनी के कर्मचारियों को स्थानांतरण किए जाने की स्थिति निर्मित हो गई है, कोयला परिवहन एवं ठेकेदारी में लगे कामगारों के भी सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिला प्रशासन की लापरवाही एचएमएस यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला एवं इंटक यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रमेश कुशवाहा ने कहा कि जमुना कोतमा क्षेत्र का भविष्य आमाडांड खुली खदान परियोजना पर टिका हुआ है। जहां हजारों मजदूरों का जीवन यापन चल रहा है और इस खदान का उत्पादन कार्य बंद होने से एक बड़ा संकट क्षेत्र पर मंडरा रहा है लेकिन अनूपपुर का जिला प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उनकी लापरवाही के कारण आज ऐसी स्थिति बनी हुई है। जहां पर चंद अपात्र लोग पहुंचकर खदान को बंद करा दे रहे हैं, और जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है। हमें अपने क्षेत्र के लोगों का भविष्य बचाने के लिए करो या मरो की स्थिति खड़ी हो गई है। हम सब मिलकर खदान चालू कराने हेतु चक्का जाम करेंगे और इसके आगे भी कोई कदम उठाना पड़ा तो उठाया जाएगा। हम श्रमिकों के भविष्य के लिए लड़ते हैं भारतीय मजदूर संघ जमुना कोतमा क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा मजदूरों के भविष्य के लिए संघर्ष करता हैं। आज आमाडांड खुली खदान परियोजना के बंद होने से हमारे मजदूरों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। वही खदान बंद होने के कारण ठेका मजदूरों के पलायन की स्थिति निर्मित हो गई है। हम सभी आमाडांड खुली खदान परियोजना के पात्र हितग्राहियों के विरोधी नहीं हैं लेकिन यहां पर अपात्र लोगों की संख्या ज्यादा है। जिनका कोई अधिकार ना तो मुआवजा के लिए बनता है और ना ही नौकरी के लिए फिर भी अवरोध उत्पन्न कर खदान को बंद करा रहे है। ऐसे लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन यदि समय रहते कठोर कदम उठाता तो आज यह नौबत नहीं आती, लेकिन आज भी जिला प्रशासन सोया हुआ है और ऐसे लोगों के हौसले बुलंद हैं। चंद लोगों के कारण ही हजारों लोगों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। हम सब चक्का जाम करेंगे और जरूरत पड़ी तो रेल रोको आंदोलन भी करेंगे। अपात्र लोगों के विरुद्ध हो कार्यवाही एटक यूनियन के क्षेत्रीय सचिव लालमन सिंह ने कहा कि आमाडांड खुली खदान परियोजना में जो भी अपात्र व्यक्ति सामने आकर खदान के संचालन में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। ऐसे कुछ चिन्हित लोग हैं। जिनके खिलाफ जिला प्रशासन को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे कि खदान का संचालन सुचारू रूप से संचालित हो सके। जमुना कोतमा क्षेत्र की जीवन रेखा जिसका वार्षिक उत्पादन क्षमता 40 लाख टन है। जिसकी रॉयल्टी मध्य प्रदेश सरकार को 29.87 लाख रुपए प्रतिदिन दी जा रही है और चंद लोगों के कारण मध्य प्रदेश सरकार सहित कोल इंडिया को भारी नुकसान पहुंच रहा है। जिला प्रशासन द्वारा सहयोग ना किए जाने को लेकर हम सभी चक्का जाम करेंगे और आगे भी यह लड़ाई जारी रहेगी।

खेलो इंडिया राष्ट्रीय वॉलीबॉल कैंप में पंम्पी पटेल का चयन, जनवरी 2023 में होगी शामिल

अनूपपुर। 48वीं जुनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप के आयोजन में अनूपपुर की वॉलीबॉल खिलाड़ी पम्पी पटेल का अच्छे खेल प्रदर्शन के आधार पर खेलों इंडिया राष्ट्रीय खेल वॉलीबॉल में कैम्प के लिए चयन किया गया। खेलो इंडिया राष्ट्रीय खेलो का आयोजन जनवरी 2023 मे होना। यह अयोजन सागर मे 2 से 5 नवम्बर तक आयोजित किया गया था। मप्र एमेच्योर वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह एवं सचिव हरि सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सागर में 2 से 5 नवम्बर तक आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शहडोल जोन की जोनल सचिव टीम सन्तोष सिह के नेतृत्व में टीम कोच श्रद्धा चौरसीया, मैनेजर उर्मिला सिह के साथ अनूपपुर जिले बिजुरी की खिलाड़ी पम्पी पटेल के अच्छे खेल के प्रदर्शन पर खेलों इंडिया राष्ट्रीय खेल वॉलीबॉल कैम्प के लिए चयन हुआ। खेलो इंडिय राष्ट्रीय खेलो का आयोजन जनवरी 2023 मे होना हैं। इस खबर के बाद न्यूराजनगर के वॉलीबॉल मैदान में शनिवार की रात वॉलीबॉल के खिलाडीयो ने सहित अन्य जनों ने पम्पी पटेल का फूलमालाओं के साथ स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुन्ना पटेल, विमला पटेल, षार्षद नपा बिजुरी उर्मिला सिह, सोमनाथ प्रचेता, विकास प्रताप सिह, पार्षद नगर परिषद बनगवा जितेन्द्र पनिका, सिनियर खिलाड़ी विकान्त प्रताप सिह, अंतुल यादव, अजय यादव, उपस्थिल रहें। खिलाड़ी के सफलता पर जिला वॉलीबॉल संघ अनूपपुर के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा, संरक्षक लक्ष्मण राव, अरुण कुमार सिह, आशीष त्रिपाठी, पंकज अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्वार्थशिव सिह, उपाध्यक्ष अमित शुक्ला रामखेलावन राठौर,विनोद सोनी,रमेश तिवारी, सचिव रामचन्द्र यादव, कोषध्यक्ष प्रदीप यादव, सहकोषाध्यक्ष उमेश राय, सहसचिव दिनेश कुमार सिह चंदेल,मिथलेशसिह नेताम,सत्येन्द्र स्वरूप दुबे, हरिशंकर यादव सहित के संघ के पदाधिकारी ने खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कमना करते हुए बधाई दी।

शराब की अवैध तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार, 39 हजार रुपयें की मदिरा एवं दोपहिया वाहन जप्त

अनूपपुर। थाना प्रभारी पुलिस ने रविवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग में दो पहिया वाहन से शराब की अवैध तस्करी करते अंग्रेजी शराब 15 लीटर कीमत ₹13200 एवं देसी शराब 80 लीटर कीमत ₹26520 एवं वाहन को जप्त करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर अवैध शराब का परिवहन पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि रविवार की सुबह 3.10 बजे मुखबिर से प्राप्त सूचना हुई की थाना रामनगर क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति बाइक से अवैध शराब बिक्री करने आने वाला है। सूचना पर प्रभारी रामनगर के नेतृत्व में विषेष टीमें गठित कर राष्ट्रीय राजमार्ग के राजनगर मोड के पास एक अज्ञात व्यक्ति दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 18 ई 9684 से आता हुआ दिखाई दिया, जिसे नाकाबंदी कर रोका गया। पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ पर राहुल साहू पुत्र अशोक साहू निवासी सुभाष नगर, राजनगर की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब 15 लीटर कीमत ₹13200 एवं देसी शराब 80 लीटर कीमत ₹26520, कुल अंग्रेजी व देशी शराब 95 लीटर कुल कीमत ₹39720 जप्त किया गया, अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त दोपहिया वाहन कीमत लगभग ₹50000 को भी जप्त कर अवैध शराब का परिवहन करने पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक राकेश बैस एवं थाना रामनगर की गठित विशेष टीम शामिल रहीं।

शनिवार, 10 दिसंबर 2022

एसी, कूलर, वासिंग मशीन चोरी करने वाले निकले 3 नाबालिक गिरफ्तार, खरीदने वाला भी बना गुनाहगार

अनूपपुर। रामनगर पुलिस ने 8 नवंबर की रात फरियादी सुमित कुमार सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 10 सुभाषनगर राजनगर के घर की चोरी का खुलासा शनिवार को किया हैं। चोरी की घटना में तीन नाबालिग किशोरो ने मिलकर की थी। पुलिस ने तीनो नाबालिग किशोरो के साथ चोरी का समान खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है। रामनगर पुलिस ने बताया था कि 8 नवंबर की रात उनके घर से कोई ताला तोड़कर एक एसी, एक कूलर, वासिंग मशीन का ड्रेन पाइप, एक वैक्यूम पम्प चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना एवं सीसीटीवी कैमरों की मदद से शनिवार को तीन नाबालिक किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ पर चोरी की घटना को करना स्वीकार किया तथा कुछ सामान एक अन्य आरोपित शंकरलाल कुशवाहा पुत्र सुखराम कुशवाहा निवासी बिजुरी को बेचना बताया था। उनके कब्जे से चोरी का सामान जब्त करते हुए शंकरलाल कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया।

प्रतिबंधित दवाई बेचने के पहले पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली पुलिस अनूपपपुर ने नशीली दवाइयों के साथ युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 3 पैकेट में रखे गए 35 नग नशीली दवा जप्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के पास पाई गई दवा नाइट्राजीपाम प्रतिबंधित है। इसे खाने से इंसान बेहोशी की हालत में हो जाता हैं। कोतवाली पुलिस के शनिवार को अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने पर हर्री गांव तरफ से मढ़िया वाली रोड़ से एक युवक दो पहिया वाहन से अनूपपुर तरफ किसी व्यक्ति को अवैध नशीली गोलिया देने आने वाला है। तिपान नदी पुलिया के पास घेराबंदी कर युवक को रुकवाया गया तो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ 30 वर्षीय कोमल राठौर पुत्र श्यामलाल राठौर के कब्जे से चार पत्ता नशीली दवा नाइट्राजीपाम जिसमें 35 नग गोली पाई गई। जिस पर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 बी, 21, 22 एवं मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपित प्रतिबंधित दवाई कहां से लाया और किसे बेचना जा रहा था। इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी है। पुलिस इसकी जांच कर रही हैं।

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

लगातार शिकायतों के बाद कोतमा खण्ड चिकित्सा अधिकारी हटाये गये, डॉ. मनोज सिंह होगे नये बीएमओ

अनूपपुर। कोतमा में लडखड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था की लगातार शिकायतो के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस सी राय ने कलेक्टर सोनिया मीना की सहमति से खण्ड चिकित्सा अधिकारी कोतमा डॉ. के.एल.दीवान को पद से पृथक करते हुए मूल पदस्थापन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलगा अथवा नवीन खण्ड चिकित्सा अधिकारी के अनुसार पदस्थापन करते हुए डॉ. मनोज सिंह चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी को खण्ड चिकित्सा अधिकारी कोतमा का समस्त प्रभार तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक सौंपने का आदेश दिया हैं। जानकारी अनुसार लगातार कोतमा क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था सुर्ख़ियों में रहने के कारण मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एससी राय ने शुक्रवार को कोतमा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.के.एल.दीवान को पद से पृथक करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलगा मूल पदस्थापन स्थल अथवा नवीन खण्ड चिकित्सा अधिकारी के अनुसार पदस्थापन करते हुए डॉ. मनोज सिंह चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी को खण्ड चिकित्सा अधिकारी कोतमा का समस्त प्रभार तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक सौंपने का आदेश दिया हैं। शनिवार को डॉ.मनोज सिंह अपने नवीन पद का प्रभार लेगें।

जिला अधिकारी विहिन जिले उपार्जन केन्द्र, धान लेकर पहुंचने किसानो को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

धान खरीदी के नोडल अधिकारी लोकायुक्तय के डर से लापता एवं उपार्जन एजेंसी नान जिलाधिकारी छुट्टी में अनूपपुर। यह जिला किसी अजूबे से कम नहीं हैं जहां के खाद्य मंत्री वहीं जिला प्रदेश में सबसे ज्या दा भ्रटाचार और विभाग भी उन्हीं् का कृषि को बढ़ावा देने व किसानो को उनकी फसल का सही लागत मिले इस हेतु प्रदेश सरकार नित नये प्रयास कर रहीं हैं। किन्तुन खाद्य मंत्री के गृह जिले में दो प्रमुख अधिकारी जिनमें नोडल विभाग खाद्य अधिकारी व उपार्जन एजेंसी नान के जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति लापता हैं। मजे की बात मंत्री के जिले में होते हुए अधिकारी लापता हैं। 29 नवंबर से जिले में शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानो से धान खरीदी जा रही है। इसके लिये अनूपपुर जिले में भी 34 धान उपार्जन केन्द्र बनाये गये है। जहां उपार्जन केन्द्र में अपनी धान लेकर पहुंचने वाले किसानो को परेशानियों का सामना न करना पड़ रहा है। जिसका मुख्य कारण खरीदी केन्द्रो में शासन के नियमानुसार कई भौतिक, मानव संसाधन, तौल कांटा तथा अन्य सुविधायें प्रदान की गई है। लेकिन जिले के दो प्रमुख अधिकारी जिनमें नोडल विभाग खाद्य अधिकारी एस.एल.प्रजापति जो 7 दिसम्बर बुधवार की दोपहर से अचानक कहीं लापता हो गये, वहीं उपार्जन एजेंसी नान के जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति अरूण कुमार रावत भी उपार्जन जैसी महत्वपूर्ण कार्यो को छोड़कर छुट्टी का आनंद ले रहे है। इस विशेष परिस्थति में दोनो जिला प्रमुखों का जिले से ही गायब होने की परिस्थिति में किसान उपार्जन केन्द में अव्यस्थाओं के बीच अपनी धान बेच रहे है। 837 किसानो ने बेची 43 हजार 40 क्विंटल धान जिले में बनाये गये 34 धान उपार्जन केन्द्र में 17 हजार 138 पंजीकृत किसानो से धान की खरीदी की जानी है। जहां अब तक 837 किसानो से 43040.59 क्विंटल टन धान की खरीदी हो सकी है। वहीं उपार्जन केन्द्र में धान बेचने आये किसानो को परेशान ना होना पड़े इसके लिये शासन ने सख्त निर्देश दिये है। जिसके लिये जिला स्तर पर समिति का गठन भी किया गया है। जिसमें नागरिक आपूर्ति विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, वेयर हाउस, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को उपार्जन कार्य का शासन की गाइड लाईन के अनुसार शत प्रतिशत पर्यवेक्षण एवं पालन करना था। लेकिन महत्वपूर्ण उपार्जन कार्य को छोड़कर अधिकारी अपनी मनमानी पर उतारू है। जिसके कारण उपार्जन केन्द्रों में धान की सुरक्षा व्यवस्था, चोरी, कीटग्रस्तता, मौसम से विपरित परिस्थितियों में उसकी सुध लेना वाला जिले में कोई नही है। उपार्जन केन्द्रों में अव्यवस्थाेओं के बीच हो रही खरीदी उपार्जन केन्द्रों में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन एवं निर्बाध विद्युत या जनरेटर की सुविधा, इलेक्ट्रानिक उपकरणो में कम्प्यूटर या लैपटाप, पिंरटर, डोंगल, यूपीएस, बैटरी, किसानों के लिये दरी, कुर्सी, पेयजल, शौचालय, छाया, बिजली आदि, छनना, पंखे, परखी तथा सुरक्षात्मक सुविधाओं में तिरपाल, कवर, अग्निशमन यंत्र, रेत, बाल्टियां, फास्टएड बाॅक्स, किसानो की उपज की साफ सफाई हेतु कस्टम हाईरिंग, आउटसोर्सिंग के माध्यम से सफाई उपकरण की उपलब्धता, बायोमेट्रिक डिवाईस आवश्यक है। लेकिन इन व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी लिये उपार्जन एजेंसी व नोडल अधिकारी के गायब होने से किसानो को परेशानियों के बीच धान बेचना पड़ रहा है। इतना ही नही उपार्जन केन्द्रों में किसानो के लिये न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और किसानो के आधार लिंक बैंक खाते में आॅनलाईन भुगतान की कोई समय सीमा, यहां तक की किसानो को उनकी धान खरीदी के तुरंत न तो कृषक तौल पर्ची उपलब्ध कराई जा रही है पर्याप्त तौल मशीन की व्यवस्था है। अब तक नही हुआ परिवहन आदेश जारी उपार्जन एजेंसी नागरिक आपूर्ति विभाग के जिला प्रबंधक अरूण कुमार रावत नोडल अधिकारी खाद्य विभाग के डीएसओं एस.एल. प्रजापति के जिले से नदारद होने पर जिले में बनाये गये 34 उपार्जन केन्द्रो की गोदाम से मैपिंग तक नही की गई है। जिसके कारण नाॅन के जिला प्रबंधक द्वारा अब तक धान परिवहन आदेश जारी नही किया गया है। जिसके कारण परिवहनकर्ता के वाहन बीते कई दिनों से उपार्जन केन्द्र में खाली खड़ी हुई है। उपार्जन जैसे महत्वपूर्ण कार्यो को छोड़कर दोनो जिलाधिकारियों का जिले से गायब होना भी उनके कर्तव्यों व विभाग के कार्यो के प्रति साफ लापरवाही उजागर हो रहा है। जिसका खमियाजा जिले के किसानो को उठाना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार उपार्जन केन्द्र खोड़री व मेला ग्राउंड देवगवां का गोदाम स्तरीय मैपिंग भी मनमानी तरीके से की गई है, जहां खोड़री उपार्जन से धान का परिवहन गढ़ी कैप खोड़री में न करते हुये अन्नपूर्णा राईसमिल देवगवां तो वहीं मेला ग्राउंड देवगवां उपार्जन केन्द्र की को अन्नपूर्णा राईसमिल देवगवां न करते हुये गढ़ी कैप खोडरी की मैपिंग कर परिवहन की दूरी को बढ़ा दिया गया है।
डिंडौरी में रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप हुये थे खाद्य अधिकारी, चालान पेश करने अनूपपुर में खोजती रही लोकायुक्त पुलिस जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्यामलाल प्रजापति पिता सुखलाल प्रजापति को वर्ष 2015 में डिंडौरी जिले के शहपुरा में लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करते हुये प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। मामले में 8 दिसम्बर को लोकायुक्त जबलपुर के पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त प्रकरण का चालान विशेष न्यायाधीश न्यायालय (लोकायुक्त) डिंडौरी में 10 दिसम्बर की सुबह 11 बजे पेश होने का नोटिस प्रधान आरक्षक जुबेद खान लेकर पहुंचे, इसके पहले ही जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्यामलाल प्रजापति अपने कार्यालय से भाग खड़े हुये एवं अपने कार्यालय में नोटिस लेने से मना कर गये। वहीं जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एस.एल. प्रजापति 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे है। पूरे प्रकरण में 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी लोकायुक्त पुलिस द्वारा चालान पेश करने में नाकाम रही। जहां अब 31 जनवरी को जिला खाद्य अधिकारी एस.एल. प्रजापति सेवानिवृत्त होने जा रहे हे। जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी डिंडौरी के पद पर रहते हुये एस.एल. प्रजापति द्वारा शहपुरा में ए.के. ट्रेडर्स के संचालक कमल गुप्ता से कैरोसीन डीलर शीप का प्रकरण ना बनाने के एवज में 5 लाख की मांग की गई थी, जिस पर 50 हजार रूपये देते हुये लोकायुक्त टीम ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी डिंडौरी एस.एल. प्रजापति को 50 हजार रूपये लेते रंगे हाथ पकड़ा था। उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 297/15 धारा 7, 13(1)डी, 13(2) पीसी एक्ट 19़88 संशोधित 2018 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। जिस संबंध में 10 दिसम्बर को विशेष न्यायाधीश न्यायालय लोकायुक्त डिंडौरी में चालान पेश करने हेतु प्रधान आरक्षक द्वारा नोटिस देने वर्तमान समय में जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अनूपपुर में पदस्थ एस.एल. प्रजापति को उनके कार्यालय पहुंचे। लेकिन उसके पहले ही उन्हे भनक लगते ही वे अपने कार्यालय से भाग खड़े हुये और अपने कार्यालय में किसी को भी नोटिस लेने से मना करते हुये जमानत शर्तो का उल्लघंन किया गया है। जिसके बाद प्रधान आरक्षक द्वारा इसकी सूचना लोकायुक्त जबलपुर एसपी को दी गई। इनका कहना है पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी, धान उपार्जन केन्द्रों में फैली अव्यवस्थाओं को दुरूस्त कराया जायेगा। सोनिया मीना, कलेक्टर अनूपपुर

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...