https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 9 जनवरी 2024

बैगा बाहुल्य ग्रामों में कलेक्टर ने लगाई चौपाल, पगडंडी मार्ग पर पक्की सड़क का निर्माण होगा निर्णय



ग्रमीणों ने सड़क, बिजली, पानी, प्रधानमंत्री आवास, बीपीएल राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड के संबंध में रखा प्रस्ताव, सभी कार्ययोजना में शामिल

अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के सुदूरवर्ती बैगा बाहुल्य के ग्रामों पिपरहा, खमरौध में बैगा जनजातीय समुदाय के बीच कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने सभी जिलाधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर चर्चा की। जिसमें पगडंडी मार्ग और ऊबड़-खाबड़ रास्ते के स्थान पर बेहतर सड़क मार्ग का निर्माण करायें जाने का निर्णय लिया गया।

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने 9 जनवरी को ग्राम पिपरहा तथा खमरौध में पीएम जनमन मिशन (पी.वी.टी.जी.) योजना के अंतर्गत चौपाल लगा कर ग्रामवासियों के बीच पमीनमें बैठकर उनसे चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों से उनके ग्राम की विभिन्न आवश्यकताओं को प्रस्तुत करने के लिये कहा, जिस पर बैगा समुदाय के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी, पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण, बीपीएल राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि के संबंध में प्रस्ताव रखा जिसे कार्ययोजना में शामिल कराया गया। इसमे लिये गये निर्णयों से बैगा जनजाति समुदाय के लोगों में अत्यंत प्रसन्नता और उत्साह देखा गया।

कलेक्टर ने ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री जनमन मिशन (पी.वी.टी.जी.) योजना के अंतर्गत बैगा जनजातीय समुदाय के लोगों के लिये 9 मंत्रालयों से संबंधित 11 महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर केन्द्रित भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिये जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। जिसमें सबको पक्का घर, हर घर नल से जल, गांव-गांव तक सड़क, घर तक बिजली, शिक्षा के लिये हॉस्टल, कौशल विकास, दूरदराज गांव तक मोबाईल मेडिकल यूनिट व नेटवर्क, सबको पोषण, उन्नत आजीविका, मुफ्त राशन व एलपीजी कनेक्शन, आयुष्मान भारत, गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता व पोषण आहार, संस्थागत प्रसव, सिकलसेल एनीमिया, शत-प्रतिशत टीकाकरण, टी.बी.उन्मूलन, मध्यान्ह भोजन, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...