https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 25 जनवरी 2024

अंजुलिका सिंह ही बनी रहेंगी नपाध्‍यक्ष, डॉ प्रवीण त्रिपाठी की याचिका खरिज

 


न्यायालय ने कहां निर्वाचन प्रणाली एवं प्रक्रिया को वैध

अनूपपुर। नगर पालिका परिषद अनूपपुर चुनाव के बाद अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान एवं मतगणना 12 अगस्‍त 2023 चुनाव के विरूद्व डॉ प्रवीण त्रिपाठी ने जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर सहित अन्‍य पर चुनाव याचिका दायर किया जिस पर 25 जनवरी हुए फैसले में जिला न्यायाधीश प्रथम अनूपपुर पंकज जयसवाल ने निरस्‍त करते हुए नपाध्‍यक्ष अंजुलिका सिंह के पक्ष में फैसला सुनाया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर की ओर से पैरवी जिला शासकीय अभिभाषक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की।

जिला शासकीय अभिभाषक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अनूपपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद हेतु अप्रत्यक्ष प्रणाली से निर्वाचन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रथम सम्मिलन अर्थात अध्यक्ष पद तथा उपाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन तिथि 12 अगस्‍त 2022 को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रथम सम्मिलन में सभी निर्वाचित पार्षदों के हस्ताक्षर कराये जाने के पश्चात अध्यक्ष के निर्वाचन के संबंध में जानकारी देते हुये निर्वाचन कार्यक्रम बनाया गया तथा नगर पालिका परिषद अनूपपुर के सूचना पटल पर निर्वाचन कार्यक्रम चस्पा किया गया। जिसमे अध्यक्ष पद हेतु 02 नाम दाखिल हुये थे जिसमें अंजुलिका सिंह एवं डॉ. प्रवीण त्रिपाठी का था। मतदान में अंजुलिका सिंह को 8 मत एवं डॉ. प्रवीण त्रिपाठी को 07 मत प्राप्त हुये। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी तत्‍कालीन कलेक्टर सोनिया मीणा ने अंजुलिका सिंह विजयी घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया।

इस निर्वाचन प्रक्रिया प्रणाली से व्यथित होकर याचिकाकर्ता डॉ.प्रवीण त्रिपाठी ने जिला न्यायालय अनूपपुर में धारा 20,21,22 मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 के अंतर्गत चुनाव याचिका दायर किया। जिसकी विधिवत सुनवाई करते हुए 25 जनवरी 2024 को जिला न्यायाधीश प्रथम अनूपपुर पंकज जयसवाल ने दोनो पक्षों को सुनने के बाद निर्वाचन प्रणाली एवं प्रक्रिया को वैध पाते हुए याचिकाकर्ता डॉ प्रवीण त्रिपाठी के याचिका/दावा को निरस्त करते हुए अंजुलिका सिंह के पक्ष में फैसला सुनाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...