https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 30 जनवरी 2024

दर्दनाक हादसा: ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, युवती गंभीर

 


अनूपपुर। जिले की सीमा छग के जनकपुर से मरवाही जा रहें दो पहिया वाहन में सवार युवक और युवती की ट्रक की ठोकर से युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बाइक में सवार युवती को गंभीर चोट आई है। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में भर्ती कराया गया है।

रामनगर पुलिस के अनुसार थाना अंतर्गत ग्राम फुलवारी टोला में 30 जनवरी की सुबह दो पहिया वाहन को ट्रक ठोकर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक की मौक पर ही मौत हो गई। वहीं युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना की सूचना समीप में ही निवासरत जीवनलाल केवट ने रामनगर पुलिस को दी। साथ ही 108 वाहन को सूचना देते हुए घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी भेजा गया। हादसे में मारे गए युवक की पहचान 23 वर्षीय रविंद्र कुमार मरकाम पुत्र दयाराम सिंह निवासी ग्राम पचवार पारा, एवं युवती 18 वर्षीय रश्मि पुत्री धनपत सिंह निवासी ग्राम चाटी दोनो थाना जनकपुर के है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...