https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 28 अप्रैल 2018

चढ़ते पारे में नजर नही आ रहे नपा कि पेयजल व्यवास्था

तापमान पहुंचा ४२ डिग्री पार
अनूपपुर जहां अभी नौतपा शुरू होने में तीन दिन का समय है इसके पूर्व ही सूर्य की गर्मी से लोग खासे परेशान है। शहर का तापमान लगभग ४२ डिग्री से ऊपर जाने को बेताब है,बढ़ती गर्मी के कारण इन दिनों सड़को पर जहां सन्नाटा पसरा है वहीं गर्मी से बचने के लिये चिकित्सक भी सलाह दे रहे है। भगवान भास्कर अपने पूरे प्रचंड वेग के साथ ऊष्मा बिखेर रहे है। दिनो दिन गर्मी बढ़ रही है। गर्मी के कारण सड़को मे १० बजे के बाद वे ही लोग दिखाई देते है जिन्हे अत्याधिक जरूरी काम से कहीं आना जाना पड़ता है। गर्मी से राहत के लिये नपा ने अभी तक प्याऊ की व्यावस्था न होने से लोगो को ठंडा पानी भी नसीब नही हो रहा।
लगातार गर्मी के बढ़ते तीखे तेवर के सामने आम आदमी के चेहरे झुलस रहे है। दिन के ४२ डिग्री तापमान की गर्मी में कंठ सूख रहा है। लेकिन जिला मुख्यालय नगरीय में गर्मी से बचाने आम लोगों के लिए पानी की सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गई है। जिसके कारण पानी के अभाव में दूर दराज से आने वाले यात्री सहित ग्रामीण प्यासे तड़पकर रह जाते हंै। पिछले कुछ दिनों से गर्मी की चिलचिलाती धूप में काम से निकलने वाले या कामगार लोगों की स्थिति यही बनी है। लेकिन नगरीय प्रशासन द्वारा शीतल पेयजल या सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था किसी भी स्थान पर नहीं उपलब्ध कराई गई है। जबकि गर्मी के शुरू होते ही शहर में सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था की जिम्मेदारी नगरीय प्रशासन की होती है। लेकिन अप्रैल महीना बीतने को हो चला है, अभी तक नगरीय प्रशासन शहर के भीतर एक भी प्याऊ संचालित नहीं कर पाई है। कुछ धार्मिक स्थल ही ऐसेे है जहां एकाध प्याऊ की व्यवस्था को उपलब्ध कराया जा सका है जो वर्तमान लोगों की आवाजाही के हिसाब से नाकाफी साबित हो रही है। बताया जाता है कि जिला मुख्यालय होने के कारण विभागीय कामों से लेकर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रतिदिन हजारों ग्रामीणों के आने का सिलसिला बना रहता है। इसके अलावा मुख्य बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन होने के कारण दूर दराज से लोगों की आवाजाही भी बनी रहती है। साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय, न्यायालय परिसर, अस्थायी टैक्सी स्टैंड, सब्जी मंडी तक पहुंचने के लिए लोगों को पैदल ही जाना पड़ता है। लेकिन इन स्थानों पर सार्वजनिक प्याऊ व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। शहर के भीतर मुख्य बस स्टैंड, ंरेलवे स्टेशन चौराहा, इंदिरा तिराहा, अमरकंटक तिराहा, सामतपुर तिराहा जैसे मुख्य स्थल है जहां सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था अति आवश्यक है। इन स्थानों पर विभागीय कार्यालय तथा अस्थायी टैक्सी स्टैंड होने के कारण लोगों का हूजूम लगा रहता है। बस स्टैंड में लगा एक हैंडपम्प बस से सैकड़े उतरते-चढ़ते मुसाफिरों के लिए नाकाफी है। वहीं गर्मी के तेवर को देखकर होटल संचालक भी मनमानी से बाज नहीं आते। वे इस मौसम में पानी पीने की मांग करने वाले लोगों से कुछ खाने का दबाव बनाकर पानी देते है। उनका कहना होता है पानी फोकट में नहीं मिलता, कुछ खाओ तभी पानी मिलेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र से आए गरीब पांच रुपए नाश्ता पर खर्च कर पानी पीता है। 
डाक्ट्रर की सलाह
गर्मी के दिनों में अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने तथा बीमारियों से दूर रखते हुए लू से बचने की सीएमएचओ ने सलाह दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी.श्रीवास्तव ने लोगोंं से अपील की है कि बिना भोजन किए खाली पेट धूप में न निकलें, नाश्ता करके ही घर से बाहर निकलें। घर से बाहर घूप में निकलते समय दो ग्लास जल पीकर व सिर एवं गर्दन को तौलिया से ढक कर चलें। उन्होंने कहा कि एसी, कूलर से धूप में निकलते समय कुछ पल सामान्य वातारण में रहें। गर्मी में सूती एवं ढीले कपड़े का उपयोग करें। भोजन के साथ प्याज, नींबू, मट्ठा, शिकंजी का सेवन करें। आंख में धूप चश्मा पहनें।  
इनका कहना है
१ मई से सभी चौराहों के साथ मुख्य स्थानो में प्याऊ की

व्यवास्था होगी।

रामखेलावन राठौर, अध्यक्ष नगरपालिका अनूपपुर।

औद्योगिक संस्थानों में बरती जा रही लापरवाही, बारूद की सुरक्षा में कॉलरी बरत रही अनदेखी

भालूमाड़ा। क्षेत्र नक्सल प्रभावित जोन में शामिल के होने के बाद भी कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल की मैगजीन (बारूद विस्फोटक) भण्डार की सुरक्षा में अनदेखी बरती जा रही है। कॉलरी प्रबंधकों  द्वारा इन १५ टन विस्फोटकों के लिए सुरक्षा की कमान ऐसे व्यक्तियों को सौंप दिया है जो न तो सेवानिवृत्त फौजी है और न ही उनका पुलिस वैरीफिकेशन के रूप में पंजीबद्ध कराया गया। कभी भी किसी रूप में हादसे से निपटने के लिए न तो वहां पर्याप्त सुरक्षा संसाधन है और ना ही उसकी जांच के लिए अधिकारी। परिणामस्वरूप आज भी जमुना कोतमा क्षेत्र के अतंर्गत आने वाली तीन मैगजीन असुरक्षा के दायरे में संचालित हो रही है। जिसे देखने की सुध कॉलरी प्रबंधन द्वारा नहीं लिया जा रहा है। बताया जाता है कि रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार सार्वजनिक उपक्रमो की सुरक्षा के लिए सेवानिवृत्त सैनिक अधिकारी कर्मचारी की एजेन्सी को जिम्मेदारी सौपी जाती है। जिसके एवज में सम्बंधिक उद्योग अथवा उपक्रम द्वारा उन्हें भुगतान किया जाता है। इन एजेन्सियों के लिए यह अनिवार्य शर्त है कि सिक्योरिटी गार्ड के रूप में 90 फीसदी पूर्व सैनिक जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक न हो रखे जाने चाहिए। साथ ही उन्हें नियमानुसार वेतन, आवास, चिकित्सा एवं अन्य सुरक्षा भी मुहैया कराई जाए। लेकिन कॉलरी प्रबंधन द्वारा इसकी अनदेखी करते ३ हजार मासिक के रूप में निजी हथडंडे सुरक्षा गार्ड के जिम्मे सौपी गई है। जबकि भालूमाड़ा में दो मैगजीन जहां ९ टन विस्फोटक तथा जमुना में ६ टन विस्फोटक रखी जाती है।  

आमने सामने से मोटर साइकिल की भिंड़त सभी सवार घायल

अनूपपुर केशवाही थानांतर्गत अमलाई-गिरवा गांव के बीच गुरूवार की रात ८ बजे दो बाइकों की आपसी भिंडत में एक बाइक पर तीन सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों के शरीर में कहीं न कहीं फैक्चर बन गया। हालात यह बने कि घटना के एक घंटे बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने तीनों को उठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया। बताया जाता है कि देवरी गंाव निवासी मोलसाय चर्मकार के घर बुधवार की रात बेटे की शादी हुई। जहां गुरूवार को बहु-बेटे ने घर वापसी की थी। वहीं शाम को बहु-भोज समारोह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे। इसी दौरान ३२ वर्षीय मोलसाय चर्मकार पिता रामलाल चर्मकार अपने दो अन्य जीजा ३७ वर्षीय कातौरा चर्मकार पिता छोटा चर्मकार बकेली तथा ३६ वर्षीय सिंहपुर निवासी मिट्ठू चर्मकार के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से गिरवा बाजार जा रहा था। इसी दौरान अमलाई और गिरवा के बीच सामने से तेज रफ्तार की एक अन्य बाइक से जा टकराया। तीनों घायलों के अनुसार सामने वाला बाइक सवार नशे की हालत में था। बाइक टक्कर के बाद तीनों ही बाइक से ८-१० फीट की दूरी में बिखर गए। जहां बाइक चालक मोलसाय का पूरा चेहरा जख्मी हो गया तथा दो दांत टूट गए वहीं दांया पैर टूट गया।

घटते जलस्तर से बनी पानी की समस्या

तालाब का भी घटा जल स्तर
भालूमाडा। तेज धूप से झुलसते लोगों को पीने के पानी की समस्या से भी दो-चार होना पड रहा है। नगर की तालाब में भी पानी घट रहा है। गिरते भू जलस्तर से लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड रहा है। इससे मनुष्य ही नहीं जानवर भी भटक रहे हैं। भीषण गर्मी से एक तरफ लोगों का जीना मुश्किल है वहीं दूसरी ओर आस-पास के तालाब भी सूख रहे हैं। जिससे लोगों को आम निस्तार के लिए समस्या सताने लगी है।

अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में नगरपालिका पसान में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पडेगा। इसके लिए नगरपालिका प्रशासन ने अब तक कोई ठोस प्रबंध नहीं किया है। नगर में ५ बडे तालाब हैं इन तालाबों में भी अब पानी पर्याप्त नहीं है। जिस कारण से लोगों का चिंतन वाजिब है। वहीं कुछ छोटे तालाब पूरी तरह सूखे पडे हैं, जिससे जानवरों को पानी के लिए भटकना पड रहा है, ऐसे में नपा द्वारा इनके लिए कोई ठोस प्रबंध न होने से इधर-उधर घूम रहे हैं। पानी की समस्या होने के बावजूद भी नगर में चल रहे निर्माण कार्य पर भी रोक नहीं लगाई जा रही है, इन निर्माण कार्यो में रोजाना कई लाख लीटर पानी का उपयोग हो रहा है। इन पर रोक लगाई जाये ताकि पानी को बचाकर लोगों के पीने के काम में लाया जा सके। 

रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर हाथ ठेला का कब्जा, यातायात बाधित

अतिक्रमण को बढ़ावा देने नगरीय एवं पुलिस प्रशासन की अनदेखी
अनूपपुर जिला मुख्यालय की मुख्य मार्गों में शामिल कोतवाली से स्टेशन चौराहा तक नगरपालिका के हॉकर्स जोन पर अब दुकानदारों का स्थाई कब्जा हो गया है। जिसके कारण आए दिन यातायात बाधित होता है, वैसे तो कोतवाली पुलिस द्वारा प्रतिदिन शाम को पुलिस बल के साथ रास्तो पर लगे ठेला सहित दुकान संचालको को सड़क के बाहर तक दुकान नही लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इस अभियान पर अब तक कोई असर नगर में नही दिखा। वहीं दूसरी ओर कोतवाली से स्टेशन चौराहे तक दुकानदारों ने अपनी दुकानों को निर्धारित स्थलों से बाहर संजाते हुए मार्ग के किनारों तक अपनी दुकान जमा ली है। जिसके कारण रोजाना जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
स्टेशन चौराहे का हाल बेहाल
एक ओर जहां पुलिस प्रशासन सड़क के किनारे लगे दुकानो के कारण उत्खनन हो रही यातायात समस्या गंभीर बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर स्टेशन तक आने जाने वाले ऑटो रिक्शा, चार पहिया व दो पहिया वाहन एवं यात्रियो सहित अन्य राहगीरो को आवागमन में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। अनूपपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर लगे हाथ ठेला के कारण जहां अपना कब्जा किए हुए है।
रसूखदारो के कब्जे में अस्थाई चौपाटी
मुख्य मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त रखने हेतु नगरपालिका द्वारा अस्थाई तौर पर नगर के हाथ ठेला फुटकर व्यापारी के लिए शेड का निर्माण कर उन्हे आवंटित किया गया। जिसमें ३५ चिह्नित हथठेला संचालकों को शेड के अंदर अपनी के दुकान संचालन के लिए निर्देश दिए थे। लेकिन कुछ दिनों बाद रसूखदार व्यापारियों ने ठेला संचालकों को वहां से हटाते हुए अपनी पुरानी स्थाई दुकान फिर से जमा ली। जिसके कारण हथठेला संचालक जगह के अभाव में मुख्य मार्ग किनारे अपनी दुकानों का संचालन करने को विवश है। 
कैसे यातायात व्यवस्था होगी सुचारू

रेलवे स्टेशन अनूपपुर के मुख्य द्वार पर लगे हाथ ठेला संचालको की मनमानी इतनी बढ़ गई है, कि उन्हे नगर की यातायात व्यवस्था से किसी तरह का सारोकार नही है, वहीं यातायात व्यवस्था बाधित होने वाले नगर के मुख्य मार्ग पर ही पुलिस एवं यातायात विभाग के साथ ही नगर पालिका द्वारा अपना पल्ला झाड़ लिया है। जिसके कारण स्टेशन के मुख्य द्वार पर ही लगे हाथ ठेला संचालको द्वारा मुख्य मार्ग में ही अपनी दुकान सजा ली है, वहीं इन दुकानो के संचालन के कारण शाम के समय आसामजिक तत्वो द्वारा ढेरा डला रहता है। 

धड़ल्ले से बिक रहे केमिकल से पके फल

प्रतिबंधित के बाद भी हो रहा है कार्बाइड का उपयोग
अनूपपुर। गर्मी का मौसम आते ही फलों की मांग भी बढ़ जाने तथा स्वास्थ्य की दुष्टि से लाभकारी माने जाने वाले इस फल के कारोबार में जहां मिलावट दौर प्रारंभ हो गया है,वहीं घातक केमिकल्स से पकाए गए फलों का उपयोग मनुष्य के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रहे हैं। महगें दाम देकर खरीदे जाने वाले फलों का उपयोग आम आदमी जहां अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए करते हैं वहीं से फल के सेवन में स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
आमजनों को जानकारी नहीं
फलों का सेवन लोग व परिवार के बेहतर स्वास्थ्य के लिए करते है, किन्तु अधिकांश लोगों को यह जानकारी नहीं होती कि इन फलों को पकाने के लिए घातक केमिकल का उपयोग किया जाता है। प्राय:बाजार में बिक रहे फलों में केमिकल का पता लगा पाना आम आदमी के बस की बात नही है। स्वास्थ्य की दृष्टि से फलों का सेवन करने वाले लोग इन फलों के उपयोग से अनेक गंभीर बीमारियो से ग्रसित हो जाते है।
धडल्ले से उपयोग हो कर्बाइड रसायन का उपयोग

फलों को शीघ्र पकाने के लिए प्रतिबंधित कार्बाइड का उपयोग कुछ समय से तेजी से किया जा रहा है,फलों को पकाने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला कार्बाइड वैसे तो प्रतिबंधित है लेकिन फलों के कारोबार से जुड़े लोगों को यह बडी सहजता से मिल जाता है। इसके अलावा कुछ फलों में मिठास पैदा करने के लिए इंजेक्शन भी डाला जाता है जो स्वास्थ्य के लिए सबसे घातक होता है। 

रात के अंधेरे मे कोयला तस्करी करते वाहन पकडाया

अनूपपुर कोतमा २७ अप्रैल की रात बिना नम्बर के वाहन सेे कोयला चोरी कर ले जाते समय नवागत एसडीओपी एस.एन. प्रसाद के नेतृत्व मे थाना प्रभारी आर.के.मिश्रा व पुलिस टीम ने पकड़ा जिसमें से एक टन कोयला मिला। रात के अंधेरे मे पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को पकडऩे में सफलता मिली किन्तु वाहन चालक मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा ३७९ आईपीसी, ४१(१-४) सीआर पीसी एंव ४/२१ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।  इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि रात के अंधरे मे कोयले से लोड वाहन छत्तीसगढ की ओर ले जाने की सूचना पर कदम टोला के पास घेराबंदी कर वाहन चालक को रूकवाया गया। वाहन चालक गाडी को रोककर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। ज्ञात हो कि गाेिवन्दा सायंडिग की बंद पडी खदानो एवं वन भूमि से कोल माफियाओं द्वारा बडे पैमाने पर कोयला का उत्खनन एंव परिवहन किया जाता है।

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

कोतमा। सड़क सुरक्षा सप्ताह अर्तंगत क्षेत्र मे भी राष्ट्रीय राजमार्ग मे वाहनो चेकिंग अभियान के दौरान चालको को समझाईस दी गई। थाना प्रभारी आर.के.मिश्रा ने चालको को शराब पीकर व तेज गति से  वाहन न चलाने, हेलमेट का आवश्य उपयोग, तीन सवारी वाहन ना चलाने, वाहन मे दस्तावेज साथ रखने सहित बडे वाहनो मे गति सहित माल वाहन वाहनो मे सवारी ना बैठने के सक्त निर्देष दिये। अभियान के दौरान वाहन चालको की जॉच की गई। 

रिलांयस प्रोजेक्ट ने चपानी पंचायत मे एम्बुलेंस की प्रदान

कोतमा। रिलांयस प्रोजेक्ट द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे स्वास्थ्य सुविधा को बढाने हेतु २८ अप्रैल को चपानी पंचायत मे एम्बुलेंस प्रदान की गई है जो कि लामाटोला, चपानी, निगवानी, सहित आसपास के ग्रामीणो को सुविधा प्रदान की गई है। एम्बुलेंस मे एक डाक्टर तैनात रहने के दौरान ग्रामीणो को प्राथमिक उपचंार मिल सकेगा साथ ही दवाईया मुफ्त मिलेगी जो सुबह ८ बजे से क्षेत्र भ्रमण मे निकल जायेगी। उक्त वाहन का लाभ २ दर्जन गावो को मिलेगा। कार्यक्रम मे नरेन्द्र मरांवी, सरंपच बेसाहन सिंह, श्रीमती सुषमा पान्डेय, शारदा पान्डे, रिलायंस के मनोज तिवारी, डॉ. शमीम खान, अमितेश पान्डे, डीपी सिंह, प्रभात सिंह, अखिलेश सहित अन्य लोग शामिल रहे। 

बसो मे चल रही क्षमता से ज्यादा सवारी

कोतमा। क्षेत्र मे इन दिनो षादी ब्याह का सीजन होने के कारण बसो मे भारी भीड चल रही है वही इसका फायदा बस चालक भी उठा रहे है जो के बसो के साथ ही छत मे भी सवारी बैठाकर यात्रियो की सुरक्षा से खिलवाडा कर रहे है। बताया जाता है कि बसो मे किसी प्रकार का किराया सूची चस्पा नही रहती जिससे मनमाना किराया वसूला जाता है। वही बसो मे ठूसकर सवारी भरने के कारण मुसाफिरो की असुविधा हो रही है। नगर मे प्रतिदिन ७० से ज्यादा बसो को आवागमन होता है। नागरिको ने नगर पालिका एंव आरटीओ से बसो मे किराया सूची चस्पा के साथ यात्रियो से खिलवाड करने पर बसो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई।                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                      

शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

साधु संतों की उपस्थित में दुनिया का सबसे बड़ा श्रीयंत्र कांगड़ा अल्मोड़ा में स्थापित

अमरकंटक। कल्याण आश्रम अमरकंटक के तपस्वी बाबा कल्याणदासजी के द्वारा कल्याणिका हिमालय देवास्थानम न्यास डोल कांगड़ा अल्मोड़ा उत्तराखंड में दुनिया की सबसे बड़ी अष्टधातु से निर्मित १६७० किलोग्राम वजनी श्रीयंत्र जगजननी पराम्बां मां राजराजेश्वरी की प्राण प्रतिष्ठा तथा श्रीपीठ ध्यान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं लोकार्पण अक्षयतृतीया से बुद्ध पूर्णिमा पर्यन्त सम्पन्न कराया जा रहा है। जहां बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जिसमें भारत वर्ष के साधु संतों व भक्तजनों का जमावड़ा लगा हुआ है। वहीं स्थापना कार्यक्रम में रसगंगा के भाव में प्रवक्ता मुरारी बापूजी द्वारा मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम कथा का वाचन किया जा रहा है। संत महापुरूषों का महासम्मेलन भी होना बताया गया है। बताया जाता है कि यह आश्रम हिमालय के जंगलों के बीच में सुरम्य वातावरण में स्थित है। कल्याण आश्रम के प्रबंधन्यासी हिमाद्री मुनिजी ने बताया कि पराम्बा मां नर्मदा की करूणा कृपा और वीतराग त्यागी परम् तपस्वी पूज्य सद्गुरू देव बाबा कल्याणदास के सत्प्रेरणा तथा संरक्षण में कार्य सम्पन्न हो रहा है। यह श्रीयंत्र तीन वर्ष पूर्व निर्माण के लिए कुम्भाकोडम (तमिलनाडु) में कहा गया था। श्रीयंत्र को विशेष वाहन द्वारा पंडितों के साथ पूजन करते हुए अमरकंटक मां नर्मदा उद्गम में लाया गया। जहां विशेष रूप से नर्मदा जल से स्नान व विधि विधान पूजन के उपरांत डोल ले जाया गया तथा मूर्धन्न दर्जनों पंडितों द्वारा स्थापित कराया जा रहा है। इस मौके पर उत्तराखंड के राज्यपाल के.के.पाउल ने भी दुनिया के सबसे बड़े श्रीयंत्र की स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए। 

कमलनाथ के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने पर फूटे पटाखे बटी मिठाईयां, कांग्रेस जनों में भारी उत्साह

अनूपपुर। भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवं छिंदवाडा सांसद कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश चुनाव प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनने की घोषणा के साथ ही प्रदेश कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं मे नया जोश भर गया है। कांग्रेस जनों में हर्ष की लहर है। जिले भर में नाथ के अध्यक्ष बनने पर पटाखे फूटे और मिठाईयां बटी। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में नगर के स्टेशन चौक में देर शाम तक पटाखे फोडे गये और जन-जन को मिठाईयां खिलाई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि पार्टी हाईकमान का निर्णय स्वागत योग्य है। इससे कांग्रेस मजबूत होगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाने से कांग्रेस को हर क्षेत्र में मजबूती के साथ जन-जन तक सरकार की कमियों को गिनायेगी।
इसके पूर्व प्रदेश के पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह ने नई दिल्ली स्थित कमलनाथ व प्रदेश चुनाव प्रभारी ज्योतिरादित्य  सिंधिया से मिलकर उन्हें बधाई दी और जिले की स्थिति की जानकारी दी, इसके साथ ही उन्होंने दोनों ही नेताओं को जिले आगमन का आग्रह किया। इसके बाद श्री सिंह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से भी मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।
कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष व ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव प्रभारी बनाये जाने पर कांग्रेसजनों ने ढोल-ढमाके व आतिशबाजी के साथ पूरे जिले में उत्साह, उमंग के साथ इस निर्णय का स्वागत किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष के अलावा भगवती शुक्ला, डॉ. गणेश चटर्जी, संतोष अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, सुधा शर्मा, लोकसभा महासचिव मयंक त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी, जयंत राव, सिद्धार्थ शिव सिंह, नगर अध्यक्ष राकेश गुप्ता, दीपक शुक्ला, रियाज खान, रेहाना बानो, सत्येंद्र स्वरूप दुबे, योगेंद्र राय, बाबा खान, संजीव द्विवेदी, रामाधार बैगा, बृजेश शिवहरे, शुभम खेमिका, डॉ एहसान अली अंसारी सहित अन्य कांग्रेसजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशियों का इजहार किया।

कोतमा में पटाखे फोड़ कर रैली निकाली


अनूपपुर। कोतमा नगर में जैसे ही इस बात की जानकारी लगी कि केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश में भारी उलटफेर किया है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के लिए छिंदवाडा सांसद व पूर्व मंत्री कमलनाथ को बनाया गया है। इसके साथ ही प्रदेश चुनाव प्रभारी के रूप में गुना सांसद व पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की नियुक्ति की गई है। प्रदेश में पहलीबार चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने की सूचना मिलते ही पूरे नगर में किसान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुनील सराफ के नेतृत्व में ढोल-ढमाकों के साथ रैली निकाली गई, जिसमें जगह-जगह आतिशबाजी और पूरे शहर में लोगों का मुंह मीठा कराकर अपनी खुशियों का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इजहार किया। इस दौरान किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील सराफ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद दिया और सभी कांग्रेसजनों को एकजुटता के साथ रहकर पार्टी को मजबूत करने व आगामी चुनाव में विजय दिलाने के लिए कार्य करने का आग्रह किया। जिसमें जयकुमार, आरजू सिंह, हरीश गर्ग, सहेंद्र बंसल, शेख साजिद, जावेद अहमद एवं इरफान सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे। 

कोयलांचल में अंकगणित के मायाजाल में श्रमवीर

भालूमाडा रातों-रात धन कमाने की लालसा हर व्यक्ति में होती है, जिसके लिए व्यक्ति कोई भी अनैतिक कार्य करने से नहीं चूकता। ऐसे ही इन दिनों पूरे कोयलांचल में अंक गणित का मायाजाल फैला है। गली-गली अंक गणित के जानकार इसमें अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। भविष्य में अधिक धन कमा सके, किंतु इस गणित में कोई राजा नहीं बन पा रहा बल्कि सभी रंक बन रहे हैं। खासकर श्रमवीर इसमें अपना धन व्यय कर अपने परिवार का सुख, चैन छीन रहे हैं। कईयों ने तो इसके लिए अपनी पूरी संपत्ति भी दांव में लगाने से नहीं चूके हैं। यह खेल अब पूरी तरह हाईटेक हो चुका है। पहले के जमाने में कागज की पर्ची में नंबर लिखकर दिया जाता था, किंतु अब यह पूरा खेल मोबाइल से हो रहा है, जिससे पुलिस भी कुछ कर पाने में बेवश नजर आ रही है।

इतना ही नहीं इन दिनों चल रहे आईपीएल क्रिकेट में भी जमकर सट्टेबाजी हो रही है। कोयलांचल में यह कोई नया नहीं हैं। प्रत्येक मैचों में अलग-अलग खिलाडियों व टीमों के नाम से  पैसे का निर्धारण किया जाता है, उसके आधार पर जिसमें अपना धन लगाना है वह उस हिसाब से उस सटोरिये अथवा फोन द्वारा के पास लगा सकता है। ऐसे में यह पूरी तरह गोपनीय रहता है। यह खेल पान, चाय ठेलों में अक्सर देखा जाता है। इस खेल का मुखिया रसूखदार व्यक्ति द्वारा संचालित किया जाता है। इस खेल में गरीब और गरीब होता जाता है, अमीर गरीब होता जा रहा है। इतना ही नहीं इसमें नई पीढ़ी भी जल्दी अमीर बनने के लालच में शामिल है। युवा वर्ग इसके लिए घरों से पैसे चोरी कर दांव लगाते हैं, क्रिकेट के शौकीन बच्चे भी इस खेल में माहिर हो चुके हैं। भालूमाडा में पुलिस की सह पर इस खेल को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस को सटोरियों के ठिकानों का पता मालूम है फिर भी पुलिस इन पर हाथ नहीं डाल रही है। 

ई-दक्ष केन्द्र में ऑगनबाडी कार्यकर्ताओं को दिया गया अल्प विराम की जानकारियां

अनूपपुर। जीवन को आनन्दमय बनाने के लिए आवश्यक है कि हम अपने अंदर से द्वेष, कटुता, जलन आदि को दूरकर अपने अंतर्मन को निर्मल करें। इसके लिए आवश्यक है कि हम अपने सुधार के लिए खुद को समय दें। रोजमर्रा की गतिविधियों में ले अल्पविराम खुद को जाने और विकारों को दूर करने के लिए सदैव प्रयासरत रहें। आनंद विभाग के नोडल अधिकारी ने आज ई-दक्ष केन्द्र में ऑगनबाडी महिला कार्यकर्ताओं को अल्प विराम से संबंधित जानकारियां दिया। आपने कहा कि परिपूर्ण जीवन के लिए आंतरिक तथा बाह्य सकुशलता आवश्यक है। संतुलित जीवन शैली के लिए अपने विचारों को सार्थक बनायें। 

+1 का फार्मूला रणनीति या आन्तरिक डर

क्या सिंधिया से डर गये राहुल गांधी ?
अनूपपुर क्या कांग्रेस का शीर्ष नेत्रत्व 2018 विधानसभा चुनाव में विजय को लेकर आश्वस्त नहीं है या वह इस पर भी चिन्तित है कि पार्टी के अन्य नेताओं की अपेक्षा ज्योतिरादित्य सिंधिया का कद तेजी से बढा है। गुरुवार को म प्र के नये अध्यक्ष कमलनाथ की घोषणा के साथ जिस तरह से 5+1 का फार्मूला लागू किया गया है वह पार्टी की योजना कम,उसके गिरते आत्मविश्वास की झलक अधिक मिलती है। यह प्रतिक्रिया कोतमा के भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने प्रदेश काग्रेंस में नई नियुक्ति पर कही
श्री द्विवेदी ने कहा कि गुरुवार, 26 अप्रैल म प्र की राजनीति के लिये गहमागहमी भरा रहा। दोपहर होते होते ए आई सी सी ने म प्र कांग्रेस अध्यक्ष पद से अरुण यादव की विदाई करते हुए सत्तर वर्ष से अधिक उम्र के छिंदवाड़ा सांसद कमलनाथ को नया अध्यक्ष बना दिया। यह कोई चौंकाने वाला निर्णय नही था। 2008 व 2013 मे प्रदेश मे कांग्रेस की चुनावी कमान जिन कन्धों पर थी,उनसे किसी चमत्कार की अपेक्षा नहीं थी। दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह राहुल, ज्योतिरादित्य सिंधिया के किये न पिछले चुनाव मे कुछ हुआ था और न ही अरुण यादव की अध्यक्षी में संगठन मे प्राण वापस आए । संसद मे अपेक्षाकृत अधिक मुखर सिंधिया व सचिन पायलट  को बहुत से अवसरों पर राहुल - प्रियंका गांधी से अधिक योग्य चेहरा माना गया। मीडिया मे भी इन्हे संभावित विकल्प के रुप मे चर्चा मिली। म प्र की राजनीति मे ब्राह्मणों की उपेक्षा व जातिगत उथल पुथल के बीच यह अपेक्षा की गयी थी कि शायद कांग्रेस ब्राह्मण चेहरे पर दांव खेले। संभवत: अपने पुत्र के भविष्य को लेकर चिंतित दिग्विजय सिंह के विरोध व अन्य किसी कारण से राहुल गांधी ने सिंधिया जैसे अपेक्षाकृत युवा सक्रिय चेहरे पर 70 वर्षीय कमलनाथ के अनुभव (?) को तरजीह दी। कमल के मुकाबले कमलनाथ को पाकर प्रदेश मे जो प्रतिक्रिया हुई उस पर 5+1 के फार्मूले ने सवाल खडे कर दिये।
 भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने कहां कि कमलनाथ को अध्यक्ष बनाने के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैंपेनिंग कमेटी का अध्यक्ष तथा बाला बच्चन, जीतू पटवारी, रामनिवास रावत व सुरेन्द्र च?धरी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने से जाति व क्षेत्रीय समीकरण साधने के प्रयास भले ही हुए हों,यह सवाल भी उठ खडा हुआ कि क्या कमलनाथ की योग्यता पर आलाकममान को भरोसा नही है। अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया,अजय सिंह राहुल ,सज्जन सिंह वर्मा की भूमिका अभी स्पष्ट नही है। अजय सिंह राहुल नेता प्रतिपक्ष हैं, न्याय यात्रा के दौरान पुष्पराजगढ मे उनका नाचते हुए वीडियो वायरल होने से संवेदनशीलता पर प्रश्न खडे हुए थे।

भाजपा नेता ने कहां कितमाम कयासों के बावजूद सिंधिया को म प्र की कमान न मिलना दिग्विजय - अजय सिंह गुट की जीत माना जा रहा है। वही यह भी सवाल उठ खडे हुए हैं कि क्या राहुल गांधी ज्योतिरादित्य सिंधिया की सक्रियता, स्वीकार्यता से भयभीत हैं? क्या उन्हे यह डर है कि 2018-19 मे अपेक्षित सफलता न मिलने पर उन्हे पार्टी के भीतर चैलेन्ज मिल सकता है। बहरहाल राजनैतिक गलियारे मे यह चर्चा सरगर्म है कि शिवराज सिंह-राकेश सिंह के सामने कमलनाथ कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं।

तीन माह से लगातार जल रही है कोतवाली में लगी लाईट

अनूपपुर। जहां एक ओर पूरा देश बिजली की बचत करने की होड मे लगा हुआ है वहीं बिजली की बचत के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार नित नये नियम-कानून, प्रचार-प्रसार कर रही है वहीं जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना के मुख्य द्वार में लगी मर्करी लाईट विगत तीन माह से निरंतर २४ घंटे जल रही है। जिसे बंद एवं चालू करने की किसी को न फुरसत है न ही पुलिस, बिजली, नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारियों की नजर जा रही है। तीन माह से निरंतर जल रही बिजली से लाखों रूपये का बिल अनावश्यक तौर पर आ रहा होगा यदि ऐसा नही है तो यह चोरी की बिजली के रूप में मानी जावेगी। जिले के प्रबुद्घ नागरिकों ने ऊर्जावान नवयुवक पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में तत्काल हस्ताक्षेप कर लाईट को प्रारंभ एवं बंद करने हेतु स्विच लगवाये जाने एवं जिम्मेदार अधिकारियों के विरूध अपव्यय के आरोप में कार्यवाही करने की आपेक्षा की गई है।

कमरे में लगी आग से बछिया की मौत

अनूपपुर। कोतवाली अनूपपुर से २० कि.मी. दूर स्थित ग्राम धनपुरी(धनगवां) नि. बेवा नानटोलिया बाई पति स्व. उत्तम पटेल के एक कमरा में रखे पैरा, लकडी एवं कमरे के अंदर बैठी एक वर्ष उम्र की बछिया विगत गुरूवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण झुलस कर मृत हो गई, वहीं पैरा एवं लकडी जल गया। जिसकी सूचना आवेदिका द्वारा कोतवाली, तहसील अनूपपुर में कर अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है। 

सूखे जंगल, पानी का स्त्रोत न होने से परेशान वन्यप्राणी

अनूपपुर जिले के अधिकांश वनक्षेत्रों में ग्रीष्मकाल दौरान पेड-पौधे के साथ लेंटाना अधिकांश मात्रा में सूखे हुए हैं वहीं भूमि पर हरा चारा भी नहीं है। दूसरी ओर वनक्षेत्र एवं उसके आस-पास राजस्व भूमि पर स्थित बांध, तालाब, नाला एवं नदियां सूखी पडी हैं, जिससे वन्यप्राणी अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकते हुए गांव के नजदीक तक आ रहे हैं। भटकते हुए आने-जाने पर वाहनों की चपेट में आकर मृत, घायल हो रहे हैं, वहीं विभाग के अधिकारी-कर्मचारी वनक्षेत्रों के मध्य स्थित नालों की बंधाई, तालाबों का गहरीकरण कराये जाने का विचार विगत वर्षों की तरह कागजों में कर रहा है। समुचित पेयजल व्यवस्था की संभावना न के बराबर है, वहीं दूसरी ओर वन्यप्राणियों के सामने जंगलों में भयावह स्थिति से लग रही आग से जूझना पड रहा है। जिससे विभिन्न प्रकार के वन्यप्राणी परेशान हैं। ज्ञातव्य है कि जिले के जैतहरी, कोतमा एवं बिजुरी वन परिक्षेत्र में वन्यप्राणी भालू की अधिकता अनूपपुर, बिजुरी एवं अहिरगवां वनपरिक्षेत्र में हिंसक वन्यप्राणी टाईगर (बाघ), तेंदुआ के साथ चीतल, जंगली सुअर सहित विभिन्न प्रकार के वन्यप्राणी हैं। विभाग के उच्चाधिकारियों को चाहिए कि 30-40 डिग्री तापमान से गुजर रहे जिले के वनक्षेत्रों में वन्यप्राणियों को पेयजल उपलब्ध कराने, वनों को आग से बचाने हेतु मैदानी स्तर पर तत्काल समुचित व्यवस्था कराई जावे।

बाईक सवार ने मारी ठोकर वृद्धा की मौम

अनूपपुर  कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम बसखली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 43 मे 26 अप्रैल की शाम बाईक सवार चालक ने पीछे से 55 वर्षीय वृद्धा रत्ती बाई नि.बसखली को ठोकर मारी जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना की सूचना 100 एवं थाना को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुचतें हुए शव को पीएम हेतु भेजवाया। मामले मे मर्ग कायम कर धारा 174 जाफौ के साथ वाहन क्रमांक एमपी एमपी 65 एमबी 0331 के चालक के खिलाफ धारा 304ए का मामला पंजीबद्व किया। पुलिस के अनुसार वृद्व महिला अपने बेटी के घर बसखली से पैदल पथरौडी जा रही थी तभी कोतमा की ओर से आ रहे चालक ने तेज एंव लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दुर्घटना को अंजाम दे डाला। विदित रहे कि हाईवे मे 2 दिनो के अंदर लगातार दूसरी मौत है।



मीटर रीडरों की हड़ताल से जिले के बिजली बिल व मीटर रीडिंग की व्यवस्था ठप्प,बिजली उपभोक्ता हो रहे परेसान

अनूपपुर जिले के अंतर्गत सभी वितरण केंद्र में बिजली बिल व मीटर रीडिंग की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। बिजली मीटर वाचकों को अपनी जायज मांग नियमितीकरण को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने से बिजली विभाग में मीटर रीडिंग व बिल वितरण जैसे मुख्य कार्य पूरी तरह ठप्प पड़ गई है। विभाग के कार्यपालन अभियंता द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में स्थाई कर्मचारियों में लाइनमैन व लाइन इस्पेक्टर को निर्देशित कर मार्च माह के बिजली बिल बंटवाने को कहा गयाजिससे की मार्च का बिजली बिल अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक उपभोक्ताओं के घर नही पहुच पाया है। बिजली बिल के लिए उपभोक्ता बिजली कार्यलयो के चक्कर काटते नजर आ रहे है। निश्चित तौर पर जब बिजली बिल उपभोक्ताओं को प्राप्त नही होंगे तो वे बिल का भुगतान समय पर नही होने से विभाग को राजस्व कमी आई है। बताया जा रहा है कि विभाग द्वारा घर बैठे रीडिंग भर कर डायरी जमा करने की तैयारी की जा रही है। जिससे मनमानी रीडिंग लिखे जाने पर बीजली उपभोक्ताओं को अनाप सनाप बिजली बिल का भुगतान करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि पूर्व में विभाग द्वारा मीटर वाचक को पद पर रख मीटर रीडिंग व बिल वितरण का कार्य करवाने को लेकर महज सात से आठ हजार रुपये पगार निर्धारित कर कार्य करवाया जाता रहा परन्तु इस माह अनूपपुर वितरण केंद्र में इसी कार्य को करने के लिए स्थाई लाइन मैन जिसका पगार साठ से सत्तर हजार निर्धारित है व साथ मे एक आउटसोर्स ठेका कर्मचारी  को भी रख बिल वितरण व मीटर रीडिंग जैसा कार्य को करवा कर विभाग को भी लाखो रुपयो का चूना लगाया जा रहा है। मीटर वाचकों के हड़ताल से विभाग में राजस्व वसूली में भी बहुत गिरावट आई है। इन सभी समस्या को लेकर बिजली उपभोक्ताओं को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।


गुरुवार, 26 अप्रैल 2018

तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे व्यक्ति को मारी ठोकर

अनूपपुर राजेन्द्रग्राम थानांतर्गत गिरारी ग्राम पंचायत के कालीमाटी गांव के पास बुधवार की रात ९.३० बजे तेज रफ्तार की दौड़ रही बाइक सड़क पर अनियंत्रित होकर सामने से पैदल आ रहे यात्री को जोरदार ठोकर मार दी। जिसमें बाइक पर सवार २२ वर्षीय चालक मणिराम सिंह पिता दुल्ला सिंह निवासी मौहरी बाइक सहित सड़क पर गिर गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक की ठोकर में ३० वर्षीय सुरेश सिंह पिता भीखम सिंह निवासी लमसरई राजेन्द्रग्राम भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को उपचार के लिए राजेन्द्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार मणिराम अपने रिश्तेदार से मिलने बुधवार को राजेन्द्रग्राम आया था, जहां रात के  दौरान अपने गांव मौहरी वापसी कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार की बाइक गिरारी गांव के पास अनियंत्रित हो गई और समने से आ रहे सुरेश सिंह से जा टकराई। सुरेश भी अपने किसी रिश्तेदारी में मौहारटोला से अपने गांव पैदल वापसी कर रहा था। घटना में दोनों घायलों के सिर, चेहरे तथा हाथ पैर में गहरी चोट बनी है।

भोलगढ के जंगलो में लगी आग,वन अमला जागा देर से

अनूपपुर भोलगढ़ के जंगल में २५ अप्रैल की शाम को आग लगने की जानकारी मिली किन्तु आग बुझाने के लिये वन अमला समय से नही पहुंचने से जंगल में लगी आग दवानल का रुप ले लिया जिसे देख ग्रमीणो ने अपने साधन से आग को काबू करने का प्रयास किया। वन परिक्षेत्र अनूपपुर के बीट पोंडी एवं भोलगढ के मध्य क्र.पीएफ ४०७ खोलगढी, चटुआ के जंगल में आग लगने की सूचना विभाग को दी गई विभागिय अमला समय से न पहुंचने के कारण काफी जंगल जल कर राख हो गया। 

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में अंतरविभागीय बैठक संपन्न

अनूपपुर। विश्व मलेरिया दिवस पर अनूपपुर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के रोक थाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शासन के निर्देशानुसार वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता फैलाने हेतु जिला चिकित्सालय सभागार मे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी.श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के चारो विकासखंड अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, एवं पुष्पराजगढ़ के मलेरिया हाई रिश्क गांवो मे विकासखंडवार एवं ग्रामवार कार्य योजनानुसार मलेरिया से बचाव हेतु जन जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। मलेरिया के प्रकोप को रोकने हेतु मलेरिया के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में पंपलेटों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि मलेरिया नियंत्रण हेतु सबको समन्वित प्रयास करने कि जरूरत हैं। मलेरिया के नोडल अधिकारी अरूणेन्द्र प्रताप सिंह ने डेंगू और मलेरिया से बचाव हेतु जानकारी प्रदान करने के साथ इससे बचने के उपाय बताए। मलेरिया हेतु खून की जांच व उपचार सुविधा समस्त शासकीय अस्पतालों पर नि:शुल्क उपलब्ध हैं। इस अवसर पर डॉ. आर.पी. सोनी, डॉ.आर.के. वर्मा, मोहम्मद साजिद खान, टी.एन.शुक्ला एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर

कोतमा। थाना कोतमा अंतर्गत नेशन हाईवे 43 वन डिपो के पास 25 अप्रैल को जमुना से आ रही तेज रफ्तार मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक के पीछे जो घुसी जिससे बाईक चालक की मौत हो गई, वहीं बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी अनुसार भलमुडी निवासी मोती लाल पिता इन्द्र पाल पाव उम्र 45 वर्ष एवं उसका भाई महावीर पिता इन्द्रपाल पाव दोनो अपनी मोटर साईकिल क्रमांक एम पी 65 एमए 8695 से अपनी बहन के घर जमुना कॉलरी से वापस अपने घर भलमुडी जा रहे थे। जहां वन डिपो के पास रोड के किनारे खड़े ट्रक सीजी 04 जेए 8720 के पीछे से मोटर साईकिल जा घुसी। जहां बाईक में सवार दोनो लोग गंभीर घायल हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगो ने घटना की सूचना कोतमा पुलिस को दी गई, जहां से उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरो ने मोतीलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल महावीर का उपचार के लिए शहडोल अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

कोतमा एसडीओपी विजय सिंह को दी गई भावभीनी विदाई

कोतमा। एसडीओपी कोतमा विजय प्रताप ङ्क्षसह के कटनी स्थानांतरण पर  पुलिस प्रशासन द्वारा भालूमाडा स्थित द्वारिका विश्राम ग्रह में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने कहा कि शासकीय सेवा के दौरान प्रत्येक अधिकारी को स्थानांतरण के भावुक पल से गुजारना पडता है। लेकिन पुलिस विभाग मे ऐसे कम ही अवसर आते है जब एक अधिकारी की इतनी ज्यादा तारीफ मिले जो की पूरे पुलिस विभाग के लिए प्रेरणादायी मानी जाएगी। एसडीओपी विजय प्रताप सिंह ने अपने पुलिस सेवा के दौरान अपनी चुस्त दुरस्त कार्यशैली से पुलिस विभाग एवं आमजनता के बीच अपनी अमिट छाप छोडा है। इस अवसर पर एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, नवागत कोतमा एसडीओपी एस.एन. प्रसाद, थाना प्रभारी कोतमा आर. के. मिश्रा, थाना प्रभारी बिजुरी महेन्द्र सिंह, रामनगर के. के. त्रिपाठी, जैतहरी डी. के. दहिया, अनूपपुर वीभेन्द्रु वेंकट टंडिया, भालूमाडा सीएल विश्वकर्मा, अजय ताम्रकार, सुरेश शर्मा, दिवाकर विश्वकर्मा सहित पुलिस विभाग के कर्मचारी उपास्थित रहे।


सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...