https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 14 अगस्त 2021

बाउन्डी से गिरने पर राजमिस्त्री की उपचार दौरान मौत


अनूपपुर। देवहरा चौकी अंतर्गत ग्राम धिरौल में शनिवार की दोपहर संतोष सिंह के घर पर राजमिस्त्री 45 वर्षीय धनाराम पिता भगवानदीन वर्मा निवासी ग्राम केल्हौरी थाना चचाई बाउंड्री वाल मे चढ़ कर छपाई करने के दौरान अचानक चक्कर आने पर जमीन में गिरने से बेहोश हो गए उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाए जाने पर उपचार दौरान मृत्यु हो गई। डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा मृतक के शव का पंचनामा बना साथियों से कथन लिए गए तथा मृतक के शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया।

साथ में काम कर रहें राजमिस्त्री बद्री चौधरी ने बताया कि वह साथी रवि,रज्जन के साथ ग्राम धिरौल में संतोष सिंह के यहां छपाई हेतु बांस की सीढ़ी बना रहे थे तथा पास में 5 फीट ऊंची बाउंड्री वाल में धनाराम रस्सी दे रहा था तभी अचानक चक्कर आने पर जमीन में गिर गया जिससे वह बेहोश हो गया, जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां उपचार दौरान मृत्यु हो गई।  

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...