गुरुवार, 19 अगस्त 2021
सीएमएचओं ने नियम विरूध किया संविदा सीएचओं का स्थानांतरण
प्रभारी मंत्री को अंधेरे में रख कराया अनुमोदन
अनूपपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हाल ही में 6 स्वास्थ्य कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया। जिनमें 3 सीएचओं (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) का स्थानांतरण भी शामिल है। गौरतलब है कि एनएचएम अंतर्गत कार्यरत संविदा सीएचओं का स्थानांतरण केवल मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अनुमोदन उपरांत ही किया जा सकता है। सीएमएचओं डॉ. बीडी सोनवानी प्रभारी मंत्री को अंधेरें में रखकर 6 अगस्त को अनुशंसा करा स्वयं के व्यय पर बिना राज्य कार्यालय के अनुमोदन के स्थानांतरण कर दिया। जिसमें संविदा सीएचओं विमला मरावी को उप स्वास्थ्य केन्द्र टिट्ही जैतहरी से कोहका बेलडोंगरी पुष्परजगढ़ एवं आकांक्षा गुप्ता उप स्वास्थ्य केन्द्र देवरी अनूपपुर से नंदगांव कोतमा के लिए किया गया है।
स्थानांतरण नीति का आड़ में किया गया आदेश
मप्र शासन, सामान्य विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के जिस पत्र का उल्लेख सीएमएचओं अनूपपुर द्वारा स्थानांतरण आदेश में किया गया है, वह केवल नियमित कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए है। जबकि संविदा कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए पृथक से एनएचएम की मानव संसाधन नीति 2021 लागू है। जिसके अनुसार संविदा कर्मचारियों का स्थानांतरण हेतु मिशन संचालक एनएचएम या फिर राज्य कार्यालय से उनके द्वारा नामांकित प्रतिनिधि से अनुमोदित कराया जाना आवश्यक था, जिस प्रक्रिया का पालन नही किया गया।
नियमित के साथ संविदा का भी स्थानांतरण
सीएमएचओं ने स्थानांतरण आदेश में 4 नियमित कर्मचारियों के साथ 2 संविदा कर्मचारियों को भी शामिल कर दिया गया है। जबकि दोनो के स्थानांतरण के लिए पृथक-पृथक नियमावली बनी हुई है। इसके पूर्व भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा अपने आदेश के माध्यम से कोरोना के लिए अस्थाई रूप से दो पदों की भर्ती के साथ संविदा जिला कोल्ड चैन टैक्रीशियन की दोबारा भर्ती निकाल दी गई थी। जिसका खुलासा होते ही दो निविदाएं निरस्त करना पड़ा था।
मिशन संचालक को नही दी गई जानकारी
आदेश में मिशन संचालक, अपर मिशन संचालक, संचालक नर्सिंग संवर्ग, उप संचालक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल को प्रतिलिपि तक देना जरूरी नही समझा गया है। जिसके कारण संविदा सीएचओं के स्थानंातरण पश्चात एनआईएन आईडी के परिवर्तन पर प्रश्र चिन्ह लग गया है। प्रदेश के समस्त सीएचओं को एनएचएम कार्यालय भोपाल द्वारा एनआईएन आईडी व पासवर्ड प्रदाय किया गया है। जिसमें सीएचओं के द्वारा राज्य कार्यालय से पदस्थापित स्वास्थ्य केन्द्र पर ही स्वास्थ्य संबंधित सभी सूचकांको जिनमें प्रतिदिन ओपीडी, आईपीडी मरीजो की जांच, गैर संचारी रोग, टीबी जांच सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण की इंट्री करने सहित टेली मेडीसिन योजना शामिल है। लेकिन उक्त स्थानांतरण के पश्चात स्वास्थ्य केन्द्र परिवर्तन के फलस्वरूप एनआईएन आईडी में इंट्री किस प्रकार की जाएगी एवं सीएचओं को कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि का वितरण किस प्रकार किया जाएगा?।
सीएमएचओं डॉ. बी.डी. सोनवानी ने कहा कि मै बाहर हूं आदेश देख कर ही कुछ बता पाउंगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज
अनूपपुर । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें