https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

छात्राओं को दिया गया होम कम्पोस्टिंग का प्रशिक्षण, स्वच्छता की दिलाई शपथ


अनूपपुर। शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नगर पालिका अनूपपुर की टीम मंगलवार को कन्या शासकीय विद्यालय सामतपुर स्कूल में बालिकाओं को घरेलू कचरे की सब्जियों के छिलके एवं अनुपयोगी चीजों को कंपोस्टिंग में बदलने का प्रशिक्षण अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा होम कंपोस्टिंग का प्रदर्शन दिया गया।

इस अवसर पर प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि तिवारी ने कहा की घरेलू कचरे से खाद बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त करे ताकि कम से कम कूड़ा उत्पन्न हो हमारा वार्ड एवं शहर स्वच्छ और साफ रहें। होटल, व्यापारिक प्रतिष्ठान के साथ अवायसीय इलाको में हर घर में डस्टबिन रखना अनिवार्य होगा नही रखने व सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने पर जुर्माना किया जाएगा। कचरा अलग अलग रखें और उस कचरे को निकाय के घर-घर कचरा संग्रहण वाहन में डाले। घरों एवं व्यवसायिक स्थल से निकलने वाला गीला कचरा को अलग-अलग कर कंपोस्ट बनाने की विधि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रभारी नपा अधिकारी ने छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में स्वच्छता निरीक्षक डीएन मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, नीरज पुरोहित, दुर्गेश यादव, विकाश पांडे, हेमंत गौतम, सफाई संरक्षक सुमित, मुकेश उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...