https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

तीन दिन से लापता युवक का शव गड्ढे में दबा मिला, जांच में जुटी पुलिस

मैदान में खेल रहे बच्चों ने मृतक का हाथ देखकर लोगों को दी जानकारी
अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरी रोड़ भगवा कछार में 9 अगस्त की शाम को गड्ढे में शव दबे होने तथा उसका हाथ गड्ढे से बाहर निकला देखे जाने पर ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने

घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद एसडीएम व एसडीओपी अनूपपुर की उपस्थिति में गड्ढा खोदकर शव को बाहर निकाला गया जिसकी पहचान 34 वर्षीय भीमसेन रौतेल पिता सुखनंदन रौतेल निवासी ग्राम क्योंटार हाल निवासी भगवाकछार के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव का पोस्टमार्टम 10 अगस्त को करा परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी काजल सेन ने 9 अगस्त की दोपहर लगभग 3 बजे थाना पहुंच कर अपने पति भीमसेन रौतेल की तीन दिन से लापता होने की सूचना दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए तलाश में जुट गई। इस बीच शाम गोबरी रोड़ स्थित भगवाकछार में गड्ढे में एक हाथ बाहर निकले हुए ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पूछताछ में पता चला की मृतक भीमसेन रौतेल को उसके ससुराल द्वारा भगवाकछार में जमीन दी है, जिसके बाद वह भगवाकछार में ही अपना घर बनाकर रहने लगा था और शराब के नशे का आदि था। जिसके बाद पुलिस परिवारिक विवाद सहित कई पहलुओं पर आशंका जताते हुए मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...