https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 15 अगस्त 2021

श्रद्धालु का वाहन अंनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया एक की मौत 6 घायल


अनूपपुर। रीवा से अमरकंटक आ रहे श्रद्धालु का वाहन तेज गति के कारण अंनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकराया जिसमें एक की घटना स्थल पर मौत हो गई। 6 अन्य घायल हो गये।

जानकारी अनुसार मां नर्मदा के दर्शन करने रीवा से परिवार सहित श्रद्धालु अपने वाहन जीप क्र. एमपी 17 बी ए 1608 से आ रहा था। जहा अमरकंटक पहुंचने से पहले रविवार की सुबह क्रीड़ा परिसर तिराहा के समीप वाहन तेज गति होने से नियंत्रण खो दिया जिससे सडक़ को छोड़ते हुए पेड़ से जा टकराई जिसमे चालक के दूसरी ओर बैठे व्यक्ति की मौत हो गई। 6 अन्य को प्राथमिक स्वास्थ्य  केंद्र अमरकंटक में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेज दिया गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि वाहन गति तेज थी जिससे अंनियंत्रित हो कर सीधे पेड़ जा टकराई इससे चालक के बगल का हिस्सा पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है और सामने बैठे ही व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...