https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 12 अगस्त 2021

विलुप्त वन्यजीव गोह सहित 6 अरोपित गिरफ्तार, 2 बाईक सहित समान जप्त


अनूपपुर। बिजुरी वनपरिक्षेत्र के आणी बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक टीए 561 के लोहा डूंगरी गांव में बुधवार 11 अगस्त की दोपहर वनविभाग ने मुखबिर की सूचना पर गोड के शिकार में छह शिकारियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें मौके से एक गोह, सब्बल तथा दो बाइक को भी जब्त किया है। गिरफ्तार सभी शिकारी खंडवा जिले के बताए जा रहे हैं। वनविभाग ने आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर गुरूवार को कोतमा न्यायालय में प्रस्तुत किया है। साथ ही न्यायालय के निर्देश पर पकड़े गए गोह को उसके वासस्थल क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। वहीं वनविभाग आरोपियों के अन्य सगी संबंधियों के बने डेरे बिजुरी क्रमांक 14 में लगे टेंट में डॉग स्क्वायड की मदद से जांच पड़ताल कर रहा हैं।

वन उपमंडलाधिकारी मान सिंह मरावी ने बताया कि गोह जिसे विलुप्त वन्य प्राणी माना जाता है और यह अनुसूची वन की श्रेणी में शामिल जीव है। बुधवार को मुखबिर की सूचना मिली कि दो बाइक सवार कुछ लोग गोह का शिकार कर ले जा रहे हैं। जिसके बाद वनरक्षक विनय कुमार पांडे मौके पर पहुंचकर 6 संदेहियों जो दो बाइक पर सवार थे से पूछताछ कर पास में रखें बोरी का परीक्षण किया। जिसमें एक गोह पाया गया। सभी छह आरोपियों को वन परिक्षेत्र कार्यालय बिजुरी लाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...