https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 29 अगस्त 2021

अनूपपुर: जैतहरी पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

प्रेमिका की पिटाई से नाराज प्रेमी ने पति की कर दी हत्या अनूपपुर। जैतहरी पुलिस ने अंधी हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जहां हत्या का कारण मृतक की पत्नी का प्रेम संबंध होना पाया गया, जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता और मृतक अपनी पत्नी पर शंका कर उसके साथ मारपीट करता, जिस बात को लेकर मृतक की पत्नी के प्रेमी व उसके एक अन्य साथ ने भीमसेन कोल की हत्या कर दी और उसे उसके घर से लगभग 20 मीटर की दूरी पर स्थित गड्ढे में शव को फेंक कर घर से फावड़ा लाकर उसमें मिट्टी डाल दिया गया। जानकारी अनुसार जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बगवाकछार में सडक़ किनारे 9 अगस्त को मिट्टी में दबे शव का हाथ बाहर निकले देखे जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव की शिनाख्त 34 वर्षीय भीमसेन रौतेल पिता सुखनंदन रौतेल निवासी ग्राम क्योंटार हाल निवास बगवाकछार के रूप में की गई। 9 अगस्त को मृतक की पत्नी ने अपने पति भीमसेन रौतेल की 6 अगस्त से गुमशुदगी दर्ज कराई। निरीक्षक के दौरान पुलिस को मृतक भीमसेन रौतेल का शव मिट्टी में दबे होने तथा उसके सिर पर गंभीर चोट होने पर हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच में जुट गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी जैतहरी को जल्द ही जांच कर हत्या का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया। जांच के दौरान आसपास पूछताछ करने पर 45 वर्षीय तीरथ राठौर पिता रम्मू राठौर एवं 22 वर्षीय किशन राठौर पिता दुर्गा राठौर दोनो निवासी जैतहरी पर संदेह हुआ, जो घटना दिनांक से फरार थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर दो आरोपियों जिनमें तीरथ राठौर एवं किशन राठौर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम धनौली जिला पेड्रा-गौरेला-मरवाही छ.ग. से पकड़ा जहां दोनो से पूछताछ की गई। दोनो आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया गया। तीरथ राठौर ने बताया कि मृतक भीमसेन के घर आना जाना था, जहां उसकी पत्नी के साथ उसका प्रेम संबंध हो गया। जिस पर मृतक भीमसेन अपनी को शंका पर आए दिन मारपीट करता था, जिसकी जानकारी मृतक की पत्नी अपने प्रेमी तीरथ राठौर को बताती थी। घटना 6 अगस्त की दोपहर भी भीमसेन अपनी पत्नी को शंका होने पर उसके साथ जमकर मारपीट किया, जिससे पत्नी घर छोडक़र अपने मायके कदमटोला भालूमाड़ा चली गई और जैतहरी बस स्टैण्ड में अपने प्रेमी को पूरी घटना बताई। जिससे नाराज होकर तीरथ राठौर अपने साथी किशन राठौर के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। मामले में आरोपी तीरथ राठौर से मृतक की पत्नी के साथ शक होने पर उससे भी कहासुनी होती रहती, वहीं मृतक की पत्नी भी अपने पति के मारपीट की पूरी जानकारी तीरथ राठौर को बताती थी, उसी दिन अपने मायके चली गई। रात लगभग 10 बजे मृतक भीमसेन अपने घर जाते देख तीरथ राठौर और किशन राठौर ने उसका पीछा किया और उसके घर के पास ही किशन राठौर ने भीमसेन के सिर पर ईंट से वार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। जिसके बाद दोनो ने भीमसेन को घर से 20 मीटर दूर लाये और भीमसेन ने पहले उसका गला दबाया और सिर पर डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी और पास ही बने गड्ढे में उसे डालते हुए घर से फावड़ा लाकर उसके ऊपर मिट्टी और झाडिय़ा से ढक़ कर शव को छिपा दिया। इस खुलासे में थाना प्रभारी जैतहरी के.के. त्रिपाठी एवं सायबर सेल के आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार व पंकज मिश्रा द्वारा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल टीम को 10 हजार रूपए ईनाम देने की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...