https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

वायरल हुआ ऑडियो: रेत का मामला चुटकियों में थाने में दर्ज कराने की ठेकेदार प्रतिनिधि दे रहा धमकी


पुलिस अधीक्षक ने कहा- जांच कर की जाएगी कार्रवाई

अनूपपुर। सोशल मीडिया में रेत ठेका कंपनी के प्रतिनिधि तथा इस कारोबार से जुडे अन्य एक युवक के बीच हुई बातचीत का ऑडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें रेत ठेका कंपनी के प्रतिनिधि विजय पांडे तथा रवि नाम के व्यक्ति के बीच बातचीत हो रही है। जिसमें रवि यह शिकायत करते हुए नजर आ रहा है कि उसे ना देते हुए संतु नाम के किसी व्यक्ति को रेत का काम दे दिया गया। जिसमें उसे नुकसान हो गया है। इसके अलावा दो अन्य व्यक्तियों का नाम लेते हुए उसे भी नुकसान और बकाया पैसा दिलाने की बात कही जा रही है। जिसके बाद विजय पांडे रवि को अपना रसूख बतलाते हुए चुटकियों में रेत के अवैध भंडारण पर मामला दर्ज कराने की बात कह रहा है। बातचीत के दौरान दोनों व्यक्तियों के बीच रेत के कारोबार से जुड़े हुए मानेंद्र नाम के व्यक्ति का जिक्र भी हो रहा है। जिसके कहने पर रवि को काम ना देकर संतु नाम के व्यक्ति को दे दिया गया।

करोड़ों का हिसाब बतला रहा विजय

बातचीत के दौरान ही विजय पांडे से रवि उसके काम के 21 लाख रुपए दिए जाने की बात कह रहा है। जिस पर विजय पांडे यह कह रहा है कि सभी से बात करने के बाद ही भुगतान हो पाएगा। इसके साथ ही करोड़ों रुपए बकाया होने की भी बात दोनों के बीच हो रही है। जिसे आपस में मिल बैठकर सुलझाने की सलाह भी दी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि ऑडियों की जांच करवा लेता हूं, जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...