https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 3 अगस्त 2021

मुख्यमंत्री को सद्बुध्दि देने हड़ताली 17 संगठनों ने किया रुद्राभिषेक


अनूपपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न घटको, योजनाओं के क्रियान्वयन कर साकार रूप देने वाले ग्राम पंचायतों के सचिव,रोजगार सहायक, जिला, जनपद पंचायतों के विभिन्न योजना प्रभारी कर्मचारी, अजीविका परियोजना के सभी संविदा तथा नियमित अधिकारी कर्मचारी विगत 13 दिवसों से अपनी जायज मांगो को लेकर कलम बन्द अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं।

मंगलवार को जिले के संयुक्त मोर्चे ने प्रदेश शासन एवं मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि देने के लिए सावन के पवित्र महीने में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया जिसमें मोर्चे के सभी घटक के हड़ताली अधिकारी कर्मचारियों ने  विधिवत पूजा अर्चना शीध्र मांगे माने जाने के लिए ईश्वर से निरंकुश मुख्यमंत्री के सद्ज्ञान प्राप्त हो।

ज्ञात हो कि कर्मचारियों का राज्य स्तरीय संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर लगातार अनिश्चितकालीन कलम बन्द हड़ताल पर है जिसके कारण ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायतों द्वारा अन्य विभागों की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन पर ताला बंदी हो गई है। सरकार मोर्चे से वार्ता के स्थान पर कार्यवाही पर उतर आने के बाद आरपार की लड़ाई के मूठ में हैं। सरकार ग्रामीण विकास के संविदा एवं नियमित कर्मचारियों के माध्यम से राज्य के सतत विकास तो कर रही किन्तु इन योजनाओं को जमीन पर उतारने वाले कर्मचारियों के साथ निरंतर शोषण अन्याय कर रही। जिससे कर्मचारियों के साथ साथ इन पर आश्रित परिवारों का भी भविष्य प्रभावित हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...