अनूपपुर। जिले में कानून व्यवस्थाओं को बेहतर करने एवं अवैध गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से नवागत पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने 12 अगस्त को कोतमा अनुभाग के समस्त थानों का औचक निरीक्षण किया गया। रामनगर थाना में अवैध रूप से पेट्रोल बिक्री की शिकायत पर लापरवाही बरतने वाले सहायक उपनिरीक्षक अजय सिंह चौहान को तत्काल पुलिस लाईन अटैच करते हुए रामनगर थाना प्रभारी एमबी प्रजापति को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया इसके साथ ही थाना भालूमाड़ा में रिकार्ड संधारण एवं थाने की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला को कारण बताओं को नोटिस जारी किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने अखिल पटेल थाना भालूमाड़ा, कोतमा, बिजुरी एवं रामनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां थाना के रिकार्ड संधारण, रख-रखाव एवं थानों की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी ली। जिसमें रामनगर सहित भालूमाड़ा थाना की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट हुए और प्रभारियो को जमकर फटकार लगाई। थाना बिजुरी थाना के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण करते हुए उपयंत्री मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन को त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक ने थाना रामनगर का निरीक्षण के दौरान थाना की चिन्हित भूमि के संबंध में शीघ्र अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रामनगर के भ्रमण के दौरान अवैध रूप से पेट्रोल बेचने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दिलीप तिवारी पिता शम्भू तिवारी निवासी सी सेक्टर के विरुद्ध ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही के निर्देश दियें। साथ ही लापरवाही पर कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक अजय सिंह चौहान को तत्काल पुलिस लाईन में संबद्ध करते हुए थाना प्रभारी रामनगर एम.बी. प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब मांगा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें