अनूपपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल रविवार को जिला जेल का औचक में बैरकों का निरीक्षण के साथ संपूर्ण व्यवस्था का आंकलन किया।
पुलिस अधीक्षक जेल निरिक्षण में सीसीटीवी कैमरा, कैदियों के बारे में जानकारी लेते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का भ्रमण कर उसकी कार्यप्रणाली के संबंध में जाना। जेल में आने वाले मुलाकातियों, रिकॉर्ड संधारण की जानकारी ली। उन्होंने कुछ चिन्हित स्थानों सीसीटीवी कैमरे लगाने जान, मुलाकातियों के डेटा वेरीफाई करने एवं पेशियां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनिश्चित करने की बात कहीं।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों के नियमित भ्रमण से जेल संबंधित अन्य ऐसी जानकारियां जो पुलिस के लिए सहयोगी हो सकती हैं इसके संबंध में भी जेल अधीक्षक से चर्चा की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, जेल अधीक्षक अग्निहोत्री, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली साथ रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें