मंगलवार, 24 अगस्त 2021
अनूपपुर: जिले में सूदखोर को खिलाफ बड़ी कार्यवाई,10 प्रकरण में 8 गिरफ्तार
नगद,चेकबुक, ब्लैंक चेक,पासबुक, एटीएम कार्ड, पेनकार्ड,आधार कार्ड, शपथ पत्र, अंकसूची, ऋण पुस्तिका सहित सैकड़ों हस्ताक्षरित दस्तावेज बरामद
अनूपपुर। कोयलांचल में लगातार सूदखोरी की लगातार शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन में 24 अगस्त को 10 टीमों में लगभग 200 से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शामिल कर एक ही समय पर 10 ठीकानों पर दबिश देते हुए कार्यवाई की गई। जिसमें10 प्रकरण में 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया वहीं दो आरोपी फरार है। आरोपितों के कब्जे से 500 से अधिक परिवारों के लगभग 55 लाख रूपए नगद, 160 चेकबुक, 710 खाली चेक, 225 पासबुक, 73 एटीएम कार्ड, 48 पेनकार्ड, 66 आधार कार्ड, 50 शपथ पत्र, 80 अंकसूची, 25 ऋण पुस्तिका सहित सैकड़ों कोरे हस्ताक्षरित दस्तावेज, कोरे नोटराई’ड दस्तावेज सहित अन्य दस्तावेज जप्त किये गए है।
कार्यवाही के पहले सूदखोरो को किया गया चिन्हित
पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि विगत समय से कोतमा अनुभाग में सूदखोरों द्वारा कोयलांचल क्षेत्र के आदिवासी एवं अन्य कॉलरी कर्मचारियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए अधिक ब्याज पर ऋण देने एवं उनका लोन पास करवाकर रूपए अपने खाते में आहरण कर लिए जाने की शिकायत मिलने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना भालूमाड़ा, कोतमा एवं रामनगर से सूदखोरों की सूचना एकत्रित करते हुए उन्हे चिन्हित कर कार्यवाही की गई। जिसमें 10 टीमों को गठित कर 200 पुलिस अधिकारी -कर्मचारियों को सम्मिलित रहें। इसमें 8 आरोपितों जिनमें मो.अफजल, बृजकिशोर मिश्रा, योगेन्द्र शर्मा, ओमान साहू, लतीफ, सुरेश गौतम, अजय सिंह एवं मनोज गुप्ता को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया वहीं दो आरोपी रामचरण केवट एवं वीरन राय फरार बताए जा रहे है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु विषेष टीम गठित की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420 एवं 3,4 म.प्र. ऋणियों से संरक्षण अधिनियम 1937 के तहत प्रकरण दर्ज किया जा गया है।
कैंप लगाकर शिकायतों का किया जाएगा निराकरण
पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि इस कार्यवाही से करीब 500 परिवार जिनका एटीएम कार्ड, ब्लैंक चेक, पासबुक, ऋण पुस्तिका, चेकबुक और अन्य दस्तावेज सूदखारों के कब्जे में थे। उन्होने बताया कि क्षेत्र में सूदखोरी के विरूद्ध अभियान की श्रृंखला में यह पहली कार्यवाही है। आगामी समय में शिविर लगाकर शिकायतों को सुनकर लोगो को सूदखोरो के चंगुल से बचाया जाएगा, जिससे सूदखोरी जड़ से समाप्त हो सके।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें