https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

भूमि मुआवजा सम्बंधित फाइल के गुम पर कलेक्टर के निर्देश में रीडर पर 420 का मामला दर्ज


अनूपपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के निर्माण के दौरान कोतमा से डोला व आसपास के गांवों में प्रशासन द्वारा लिए गए भूमि और प्रभावित परिवारों के बीच होने वाले मुआवजा के वितरण में तत्कालीन अधिकारी द्वारा की गई अनियमितताओं में कोतमा तहसील से गायब फाइल पर शुक्रवार को कलेक्टर के निर्देश में एसडीएम ने प्रवाचक विवेकानंद श्रीवास्तव के खिलाफ थाने में धारा 420 का मामला दर्ज किया है। इससे पूर्व भी प्रवाचक के खिलाफ तत्कालीन कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने फाइल उपलब्धता नहीं कराने पर निलम्बित कर दिया था।

अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया कि कोतमा नेशनल हाइवे निर्माण के दौरान सडक़ किनारे बसे शासकीय भूमि और निजी भूमि के परिवारों को हटाकर सडक़ का निर्माण कराया गया था। जिसमें उन्हें शासन द्वारा लगभग 29 प्रभावित परिवारों के लिए लगभग 2 करोड़ 21 लाख का अवार्ड निर्धारित किया था। जिसमें 5 गांव शामिल थे। लेकिन भू-प्रभावित किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिल पाया है। इस सम्बंध में पूर्व में जब फाइल की मांग कोतमा तहसील से की गई थी तो रीडर ने फाइल गायब होना बताया था। जिसपर शासकीय फाइल के लापता होने पर कलेक्टर ने निलंबित कर जांच के निर्देश दिए थे। लेकिन इसके बाद भी जांच में फाइक का कोई सुराग नहंी मिल पाया है। जिसे देखते हुए अब कार्रवाई की गई है।

एसडीएम कोतमा ऋषि सिंघई ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर प्रवाचक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...