अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय नवनियुक्त कुलपति खेमसिंह डेहरिया का इंगांराजवि में संमान्न
अनूपपुर। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अध्यापक संघ द्वारा संघ के अध्यक्ष प्रो.खेम सिंह डेहरिया के अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय,भोपाल का कुलपति का पदभार ग्रहण करने पर गुरूवार 12 अगस्त को विश्वविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर इंगाँराजवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने नवनियुक्त कुलपति खेमसिंह डेहरिया को नए दायित्व की बधाई देते हुए कहा कि यह समस्त विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। पद गुरुतर दायित्वों से बंधा है और दायित्व सफलतापूर्वक निर्वहित करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है।
उन्होंने कहा एक शिक्षक को माँ सरस्वती की आराधना करनी चाहिए, संत जैसा जीवन जीना, सौम्यता का गुंण होना,संकल्प के लिए दृढ़ निश्चय होना चाहिए। ऐसे में संत और आत्मीय का दूर जाना कष्ट देता है। इन्होंने विश्विद्यालय को जो सेवायें दी हैं उससे न सिर्फ विश्विद्यालय को प्रशासनिक रूप से लाभ पहुँचा है, बल्कि छात्रों का बौद्धिक स्तर भी उच्च हुआ है। एक अच्छा स्वभाव, वचन, और कर्म शिक्षक के आभूषण हैं, नवनियुक्त कुलपति खेमसिंह डेहरिया का पथ निष्कंटक हो, अमरकंटक से मैं यही प्रार्थना करता हूँ।
प्रोफेसर खेम सिंह डेहरिया ने कहा कि विश्वविद्यालय को आगे ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उन्होने इस अवसर पर समस्त विश्वविद्यालय परिवार तथा कुलपति का निरंतर आशीर्वाद और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और यह आशा भी की कि उन्हे सबका सहयोग इसी तरह आगे भी मिलता रहेगा।
नवनियुक्त कुलपति खेमसिंह डेहरिया को नए दायित्व की बधाई देते हुए विश्विद्यालय के डीन (अकादमिक) प्रोफेसर आलोक श्रोत्रिय, कुलानुशासक प्रो.शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, छात्र अधिष्ठाता प्रो. भूमिनाथ त्रिपाठी, प्रो. नवीन शर्मा सहित अन्य अध्यापकों ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान संघ के सचिव प्रो. राघवेंद्र मिश्रा,प्रो. एपी सिंह डा. ज्योति थानवी, डा. अनिल कुमार, प्रो. अजय वाघ, प्रो. मनीषा शर्मा, प्रो. पूनम शर्मा, प्रो. तरुण ठाकुर, प्रो. विकास सिंह, प्रो.मैती, प्रो. श्रीनिवासन, प्रो. पांड्या, प्रो.घोराई, प्रो. जितेन्द्र शर्मा सहित अन्य अध्यापक और अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें