https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 29 अगस्त 2021

अनूपपुर: दो आरोपित के हथकड़ी सहित फरार होने के मामले में प्राआ निलंबित, सैनिक वापस बुलाया गया

अनूपपुर। राजेंद्रग्राम बस स्टैंड से न्यायालय में पेशी कर जेल जाले समय अमरकंटक थाना के दो आरोपित पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गए। जिसके बाद 29 अगस्त को पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने प्रधान आरक्षक संत कुमार पंड़वार को निलंबित कर दिया। वहीं सैनिक लाल सिंह को मुख्यालय अटैच करने जिला कमांडेंट होम गार्ड को पत्र लिखने के बाद मुख्यालय वापस बुला लिया गया। ्रजानकारी के अनुसार अमरकंटक थाना क्षेत्र में गिरफ्तार दो आरोपी 20 वर्षीय जोगीराम कोल पिता जगदीश कोल एवं 18 वर्षीय तेर कोल पिता जगदीश कोल दोनो निवासी वार्ड क्रमांक 2 बराती को अमरकंटक पुलिस द्वारा 28 अगस्त को राजेन्द्रग्राम न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायाल ने दोनो वारंटियों को जिला जेल भेजने के आदेश दिए। जिसे अमरकंटक थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक संत कुमार पंड़वार व सैनिक लाल सिंह ने दोनो आरोपितों को हथकड़ी लगाकर शाम बस स्टैण्ड राजेन्द्रग्राम से जिला जेल अनूपपुर के लिए बैठे। इस बीच दोनो वारंटी प्रधान आरक्षक व सैनिक को चकमा देते हुए हथकड़ी सहित भाग निकले, जहां पुलिस ने दोनो आरोपियों का पीछा किया, लेकिन दोनो बघर्रा के जंगल में घुस गए और फरार हो गए। पुलिस अधिक्षक अखिल पटेल ने बताया कि अरोपितों को ढुढऩे के लिए विषेश टीम बलाई गई हैं। जिसकी तलाश की जा रहीं हैं। प्रधान अराक्षक को निलंबित किया गया हैं। सैनिक को वापस बुला लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...