https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 31 अगस्त 2021

अनूपपुर: 8 लाख 43 हजार से अधिक विद्युत बिल बकाया होने पर नपा अनूपपुर की बिजली गुल,जल आपूर्ती ठप्प


एक फिल्टर प्लांट सहित 4 पंप हाउस अंधेरे में

अनूपपुर। नगर पालिका अनूपपुर 38 विद्युत कनेक्शन में  8 लाख 43 हजार से अधिक विद्युत बिल बकाया होने पर मंगलवार 31 अगस्त को विद्युत विभाग ने जलप्रदाय योजना अंतर्गत फिल्टर प्लांट सहित चार पंप हाउस के विद्युत कनेक्शन काट दिया है। जिसके कारण जिला मुख्यालय में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गई।

नगर पालिका के 15 वार्डो में पेयजल की आपूर्ति के लिए एक फिल्टर प्लांट सहित 7 पंप हाउस है। जिससे नगर में पेयजल की आपूर्ति होती है,नपा द्वारा विद्युत बिल जमा नही करने के कारण विद्युत विभाग ने एक एचटी लाइन के तिपान फिल्टर प्लांट, नपा प्रांगण स्थित पंप हाउस, सामतपुर पंप हाउस, पुराना कॉलेज पंप हाउस एवं सोन नदी पंप हाउस की विद्युत लाईन को काट दिया है। जिसमें लगभग 5 लाख रूपए का विद्युत बिल बकाया है। वहीं तिपान फिल्टर प्लांट में एचटी लाईन व निकाय के पंप हाउस में एलटी लाईन के तहत विद्युत कनेक्शन है।

नपा में लगे 38 कनेक्शनों में बकाया है राशि

नपा में लगे 36 विद्युत कनेक्शन में 17 स्ट्रीट लाईन कनेक्शन, 8 जल प्रदाय पेयजल संधारण, 7 भवन एवं नपा कम्प्यूनिटी हाल, सुलभ कॉम्पलेक्स हॉस्पीटल, सुलभ कॉम्पलेक्स मंडी, बस स्टैण्ड सुलभ एवं मछली बाजार शामिल है। जिनमें विद्युत विभाग के 8 लाख 43 हजार 404 रूपए का विद्युत बिल बकाया है। जिसे नपा ने  समय से जमा नही किया हैं।

वहीं तिपान फिल्टर प्लांट एवं चार पंप हाउस का विद्युत कनेक्शन काट दिए जाने के कारण पूरे नगर की जल आपूर्ति बाधित हो गई है। वार्डो में पेयजल की संकट गहरा गया हैं। विद्युत विभाग ने विद्युत कनेक्शन विच्छेद किए जाने के बाद 2 अगस्त को विद्युत देयको का भुगतान किए जाने का पत्राचार किया गया है। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्युत देयक जमा होने के पश्चात ही कनेक्शन जोड़े जाने की बात कही गई हैं। इसके बाद नपा ने विद्युत विभाग से पत्राचार करने में जुट गई है। इसे लेकर ठीकरा दोनो विभाग एक दूसरे के ऊपर फोडऩे में लगे हुए है।

नपाधिकारियों का कहना है कि तत्कालीन सीएमओं के सेवानिवृत्त के पश्चात सीएमओं की पदस्थापना नही होने पर कोतमा को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। जिसमें बैंक कर्मचारियों की मेकर आईडी न बन पाने व सीएमओं का डिजिटल सिग्रेचर बैंक में न होने वेरीफाई से यह स्थिति उत्पन्न हुई हैं। 1 अगस्त को सिग्रेचर मैप का कार्य पूर्ण हो जाएगा एवं 2 अगस्त को विद्युत देयको का भुगतान करने की बात कहीं हैं।

प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि नपा अनूपपुर का अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद बैंक की कुछ प्रक्रिया पूर्ण नही हो पाई थी, आज रात या कल सुबह विद्युत देयको का भुगतान कर दिया जाएगा।

म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यपालन यंत्री बीके द्विवेदी का कहना है कि अनूपपुर नपा का दो माह का विद्युत बल बकाया है, हमारे पास मंथली टॉरगेट होता है। नपा के पास फंड होने तथा शुक्रवार को ही सीएमओं के डिजिटल सिग्रेचर होने के बाद हमें 31 अगस्त तक भुगतान किए जाने का आश्वसन दिया गया था, भुगतान नही करने पर विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...