https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 12 अगस्त 2021

अनूपपुर: लाखौरा नाला के पास महिला का मिला शव, पुलिस जुटी जांच में


अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना के बेनीबारी मार्ग स्थित बसनिहा तिराहा के पास लाखौरा नाला पुल के नीचे 12 अगस्त गुरूवार को 45 वर्षीय अज्ञात महिला का शव ग्रामीणों द्वारा देखा गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव की शिनाख्त कराई गई। शव की पहचान ग्राम बसनिहा निवासी रामकली बाई गोंड पति मनराखन सिंह के रूप में की गई। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव का पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार मृतिका रामबाई के परिजनों ने बताया की वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी,11 अगस्त की देर रात 12 बजे बिना किसी को बताए की चली गई थी, जिसे ढूंढने का बहुत प्रयास किया गया, लेकिन वह कहीं नही मिला तथा सुबह शव लखौरा नाला के पास मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा मिली। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाने की बात कही है, जबकि पुलिस हर पहलु से मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...