https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 1 अगस्त 2021

अमरकंटक में 100 प्रतिशत टीकाकरण पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी शुभकामनाएँ

रिकार्ड 4 हजार 732 लोगों को कोविड टीका लगाया गया

अनूपपुर। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार की देर रात ट्विटर के माध्यम से अनूपपुर जिले में 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने वाली नगर परिषद अमरकंटक को गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि हासिल करने पर शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होने ट्विट में लिखा कि मप्र के आदिवासी जिले अनूपपुर में स्थित अमरकंटक क्षेत्र में शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण हो चुका हैं। इसके लिए स्थानीय प्रशासन एवं नागरिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सोनिया मीना के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीएम अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में कोरोना महामारी के नियंत्रण एवं बचाव के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत नगर परिषद अमरकंटक क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक विधानसभा निर्वाचन मतदाता सूची के अनुसार भाग संख्या 267 से 273 तक के संबंधित बीएलओ एवं नगरी परिषद कर्मचारियों के संयुक्त सत्यापन द्वारा प्रदत आंकड़ों के अनुसार नगर परिषद अमरकंटक में कोरोना वैक्सीनेशन (प्रथम डोज) का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...