https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

चिन्हांकन प्रक्रिया में लापरवाही बरतने पर प्रभारी निलंबित,जिपं सीईओ को कारण बताओ नोटिस


अनूपपुर। संचालक मध्यप्रदेश स्टेट सामाजिक संपरीक्षा भोपाल के निर्देशानुसार ग्राम सामाजिक एनीमेटर(वीएसए) की चिन्हांकित प्रक्रिया की लिखित परीक्षा में पारदर्शीता नही बरतने अभ्यर्थीयों के प्राप्तांक में कमी, वृद्घि करके अपात्र लोगो का चिन्हांकन की शिकायत की जॉच हेतु गठित समिति के जॉच प्रतिवेदन पर जिला पंचायत अनूपपुर के सामाजिक अंकेक्षण के प्रभारी जिला समन्वयक दीपेन्द्र विश्वास द्वारा लपरवाही, कुटरचित दस्तावेज से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के माध्यम से जिला प्रशासन को गुमराह करने पर दीपेन्द्र विश्वास के विरूद्घ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को कलेक्टर सोनिया मीना ने निलंबित कर दिया हैं।। साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस के अन्दर जवाब चाहा मांगा है।

कलेक्टर सोनिया मीना ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम सामाजिक एनिमेटर के चिन्हांकन की प्रक्रिया जिला स्तर से कराए जाने एवं पूर्व में हुए भर्ती प्रक्रिया के प्रभारी अंकेक्षण अधिकारी डी.एन. विश्वास के द्वारा अनियमितता किए जाने के कारण उनके स्थान पर अन्य किसी सक्षम कर्मचारी को प्रभार देते हुए नए सिरे से चयन प्रक्रिया आयोजित कर चिन्हांकित एवं प्रशिक्षित ग्राम सामाजिक एनिमेटर से अंकेक्षण का कार्य कराने के निर्देश दिए हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...