https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 18 अगस्त 2021

पटवारी संघ के धरने पर पहुंच विधायक ने दिया समर्थन,नौवें दिन जारी भी हड़ताल

अनूपपुर। प्रांतीय पटवारी संघ के आवाहन पर अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर जिले भर में पटवारीयों ने अपना बस्ता जमा कर कलम बंद हड़ताल पर हैं। जिला मुख्यालय में लगातार 9वे दिन 18 अगस्त को इदिरा तिराहे पर प्रर्दशन कर सरकार कि खिलाफ नारेबाजी की। पुष्पराजगढ़ विधायक तहसील परिसर राजेंद्रग्राम में पहुंचकर धरना दे रहें पटवारी को अपना समर्थन दिया हैं। अपनी तीन मांगों को लेकर पटवारी संध राजेंद्रग्राम तहसील के सामने हड़ताल हैं। जिसमें संवर्ग का ग्रेड पे 2800 करनें,स्थानांतरण गृह जिले में एवं सीपीटीसी की अनिवार्यता को समाप्त किया की मांगो को पूरा कराने तक पटवारी संघ हड़ताल पर रहेंने की बात पर अडिग हैं। शुक्रवार को पुष्पराजगढ़ विधायक फुंन्देलाल सिंह मार्को धरने स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन जताया। अवसर पर पटवारी संघ की तहसील इकाई ने 3 सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। इस पर विधायक ने कहा कि इन मांगों को विधान सभा पटल पर रखूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...