पुलिस कॉलोनियों का किया निरिक्षण
अनूपपुर। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने जिला मुख्यालय की तीनो पुलिस कॉलोनियों का निरिक्षण कर आवासी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नवीन पुलिस कॉलोनी परिसर में पार्क निर्माण,छाया व फलदार पौधे लगाने की बात कहीं। कॉलोनी में बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने को निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक ने रविवार को पुलिस कॉलोनियों के निरिक्षण के दौरान कॉलोनी में लाइटिंग की समुचित व्यवस्था, कचरे की पेटी एवं ड्रेनेज की व्यवस्था के संबंध में कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। पुरानी बस्ती पुलिस कॉलोनी में मार्ग व्यवस्था हेतु कलेक्टर से चर्चा की बात कहीं। पुलिस अधीक्षक ने कॉलोनी में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 20 पेड़ पौधे की देखरेख की लगाने जिम्मेदारी देने एवं प्रत्येक कॉलोनी में एक समिति बना कर नियमित बैठक में कॉलोनी की समस्याओं को इंगित करते हुए उसका त्वरित निराकरण के निर्देश दियें। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, रक्षित निरीक्षक एवं सूबेदार साथ रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें