https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 2 मार्च 2021

ध्यान योग व्यायाम एवं अच्छे साहित्य से प्रेरणा लेकर नशे से बच सकता हैं - न्यायाधीश भू-भास्कर यादव


नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

अनूपपुर अच्छा साहित्य समाज को नशामुक्त बना सकता है। नशे की लत किसी के शरीर को होने वाली ऐसी जरूरत है जिस पर नियंत्रण रखना उनके बस के बाहर हो जाता है।  शरीर और दिमाग की जरूरत बन जाता है। नशा करने वाले व्यक्ति में अलग लक्षण नजर आते हैं। जिंदगी तबाह कर देती है। सजग रहें और अपने आसपास के लोगों का ध्यान रखें। मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तुलसी महाविद्यालय में नशामुक्ति व नशा पीडि़तों के लिए विधिक सेवा विषय पर जागरूकता शिविर के आयोजन पर सचिव जिला विधिक सहायता प्राधिकरण न्यायाधीश भू-भास्कर यादव ने कहीं।

सचिव, जिला विधिक सहायता प्राधिकरण ने कहा कि  खाद्य पदार्थ जैसे गुटका तम्बाकू, शराब, गांजा, भांग, चरस के अलावा भी आजकल कुछ ऐसे नशीली वस्तुओं का उपयोग लोग करने लगे हैं, जिसे सामान्य वैज्ञानिक परीक्षण द्वारा नहीं पकड़ा जा सकता, किन्तु उसका प्रभाव मनुष्य के मन और शरीर पर पड़ता है। रेल में चलते हुए लोग बिस्किट खिला देते हैं। खाद्य / पेय पदार्थों में मिला कर ऐसी चीजे दी जाती है, जिसके कारण व्यक्ति स्वयं पर अपना बौद्धिक नियंत्रण खो देता है। बच्चों को आगाह करते हुए कहा कि नये स्थान में अपरिचित या साधारण परिचित व्यक्ति द्वारा दिए गए कुछ भी चीज को न खायें। न्यायाधीश ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ध्यान योग व्यायाम एवं अच्छे साहित्य से प्रेरणा लेकर हम नशे से बच सकते हैं।

प्राचार्य एवं जिला संगठक रासेयो डॉ.परमानन्द तिवारी ने कहा कि रासेयो की समाज से नशे की लत को समाप्त करने में बड़ी भूमिका हो सकती है। प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय बिजुरी प्रो. विक्रम सिंह बघेल ने युवाओं को नशे से दूर रहने का सन्देश दिया। जिला विधिक अधिकारी प्रदीप सिंह ने कहा कि देश को नशामुक्त करने के लिए युवाओं को बेड़ा उठाना होगा।

कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ज्ञान प्रकाश पाण्डेय,डॉ गीतेश्वरी पाण्डेय,डॉ. देवेंद्र सिंह बागरी, डॉ तरन्नुम सरवत, प्रियंका अग्रवाल सहित छात्र-छत्राएँ उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...