https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 4 मार्च 2021

घर पहुंच कर मिलेंगा नि:शक्त परिवारों को राशन


11
हजार 388 परिवार को मिलेंगा मुख्यमंत्री आर्शीवाद योजना का लाभ

अनूपपुर। मुख्यमंत्री आर्शीवाद योजना के तहत अनूपपुर जिले के ऐसे दिव्यांगजनों एवं वयोद्ध जो अपनी नि:शक्तता के कारण राशन दुकान जाने में अक्षम है उन्हें राशन घर पहुंच सेवा करने हेतु प्रदेश शासन द्वारा मार्च माह से अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमें अनूपपुर जिले के 11 हजार 388 परिवारो को राशन की घर तक सेल्समैन पहुंचायेंगा। सहायक के रूप में आंगनबाड़ी सहायिका, सचिव व रोजगार सहायक होंगे।

जिले में 11 हजार 388 नि:शक्त परिवार

प्रदेश सरकार ने ऐसे दिव्यांगजनो, 65 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धो एवं नि:शक्तता के कारण राशन की दुकान पर जाकर राशन लेने में अक्षम व्यक्तियों के लिए पीडीएस राशन की घर पहुंच सेवा से लाभान्वित करना है। जिले के चारों विकासखंडो सहित 6 नगर पालिका व नगर परिषदो में 11 हजार 388 परिवार को चिन्हांकित किया गया है। जिसमे जनपद अनूपपुर में 1 हजार 31, जनपद जैतहरी में 4 हजार 53, जनपद कोतमा में 1 हजार 7 एवं जनपद पुष्पराजगढ़ में 3 हजार 527 परिवार है। इसके साथ ही नगर पालिका कोतमा में 229, नपा पसान में 74, नपा अमरकंटक में 76, नपा अनूपपुर में 136, नपा बिजुरी में 133 तथा नपा जैतहरी में 122 परिवार शामिल है।

सेल्समैनो को 30 रूपए प्रति हितग्राही मिलेगा परिवहन प्रतिपूर्ति

जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अंबोज श्रीवास्तव ने बताया कि आर्शीवाद योजना के तहत सेल्समैनो को राशन की होम डिलेवरी करने पर 30 रूपए प्रति हितग्राही का व्यय दिया जाएगा। जिसमें उन्हे शासकीय राशन दुकान से हितग्राही के घर तक परिवहन के लिए पेट्रोल व्यय हेतु 10 रूपए तथा प्रति हितग्राही बारदाना हेतु 20 रूपए दिया जाएगा। जिसे सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग एवं प्रशासनिक मद सामाजिक सुरक्षा पेंशन मद से उक्त राशि सेल्समैनो को प्रदाय की जाएगी।

योजना की बेहतर क्रियान्वयन हेतु तैयार की गई कार्य योजना

जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अंबोज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश शासन की आर्शीवाद योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें स्पर्श, पीडीएस एवं समग्र पोर्टल से लक्षित वर्ग में प्रस्तावित लोगो की पीडीएस वार सूची तैयार की गई है, जिसे प्रतिमाह अपडेट किया जा रहा है, जिसके लिए आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा पीडीएस दुकानदार द्वारा गृह भ्रमण कर सूची का सत्यापन करना, हितग्राहियों को निर्धारित तिथि पर खाद्य सामग्री आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से घर में ही उपलब्ध कराना, प्रतिमाह सेल्समैन द्वारा रिर्पोटिंग सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही शीघ्र ही योजना के बेहतर संचालन हेतु पोर्टल बनाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...