अनूपपुर में 4 नये मिले कोरोना संक्रमित, सख्या बढ़ कर हुई 27
अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 181 प्राप्त रिपोर्ट में 4 व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 2115 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय 27 है। अब तक 2073 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 15 की मृत्यु हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें