https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 17 मार्च 2021

एसडीएम की जांच में नशे की हालत में मिला शिक्षक, कार्यवाही हेतु लिखा पत्र


अपूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र की जांच प्रतिवेदन सीईओं जिला पंचायत को सौंपा जायेगा

अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत कांसा के ग्रमीणों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के अपूर्ण निर्माण और प्राथमिक विद्यालय छटनटोला के शिक्षक नशे की हालत में विद्यालय में आने की शिकायत की थी जिस पर 17 मार्च को एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया दोनो जगह मौके में पहुंचकर निरिक्षण में सही पाया जिस पर पंचायत सचिव के विरूध जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भवन पूर्ण कराने और संरपच,सचिव से राशि वसूलने व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को शिक्षक को निलंबित करने का पत्र लिखकर अवगत करायेगें। जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत कांसा के ग्राम छोटन टोला में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन 4 वर्ष पूर्व स्वीकृत हुआ और अभी भी अपूर्ण है जिसकी 95 राशि प्रतिशत सरपंच सचिव द्वारा उपयोग कर लिया गया है।

बुधवार को एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया ने अपूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र का मौके का निरिक्षण किया जिसमें बाउंड्रीवाल, गेट और छपाई का कार्य नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने जांच एवं जल्द ही कार्यवाही की मांग की जिस पर एसडीएम ने कार्यवई का आश्वासन दिया।

शिक्षक मिला नशे के हालत में कार्यवाई हेतु लिखा पत्र

शिकायत की जांच पर एसडीएम ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय केनिरिक्षण के दौरान पाया कि बच्चों को अध्यापन करा रहे शिक्षक कमलेश सिंह शराब के नशे के हालत में  हैं तो बात नहीं कर पा रहे थे और ना ही चलने फिरने में सक्षम थे। अधिकारी के सामने ही पैंट में लधुशंका भी कर दिया। इस कृत्य से नाराज अधिकारी डाट पिलाते हुए कहा कि इस तरह के शिक्षक बच्चों के भविष्य को अंधकारमय करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और इस हालत उन्होंने ग्रामीणों की उपस्थिति में मौका पंचनामा बनाकर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया है।

एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया ने बताया कि मौके पर जांच के लिए पहुंचने पर आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण अपूर्ण पाया गया वर्तमान समय सचिव निलंबित हैं। वहीं विद्यालय में पढ़ा रहें शिक्षक नशे की हालत में मिला। दोनो ही मामले में विभागिया अधिकारियों को कार्यवाई के लिए पत्र लिखा जा रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...