अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज,पकडऩे के लिए टीम गठित
अनूपपुर। नशे के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अनूपपुर पुलिस निरन्तर अभियान चला रही है। मुखबिर की सूचना पर कोतमा थाना में बुधवार को 233 किलो गांजा सहित कार को जप्त किया गया।
जानकारी के अनुसार विषेष टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर ने कुछ अज्ञात व्यक्ति कार में अवैध गांजा लेकर आने की सूचना दी जिस पर थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक राकेश कुमार बैस के नेतृत्व में विषेश टीम गठित की गई। टीम द्वारा बुधवार की दोपहर पथरौड़ी ग्राम के समीप हाईवे के किनारे एक अज्ञात कार क्रमांक सीजी 05 यू 5214 संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। तलासी लेने पर 233 गांजा किलो मिला। अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख 65 हजार रुपये आंकी गई। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट तहत अपराध पंजीबद्ध कर 233 किलो गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त कार जिसकी अनुमानित कीमत 09 लाख रुपये को जप्त किया गया।
आरोपियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतमा राकेष कुमार बैस के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एवं गांजे के स्त्रोत की जानकारी के संबंध में विषेष टीम गठित की गई। टीम पूर्व अपराधों की कार्यप्रणाली एवं वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करेगी। कार्यवाई में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक राकेश कुमार बैस सहित उपनिरीक्षक टीपी मिश्रा, सउनि रामेश्वर बैस, प्रआर अरविंद राय, आर. तिलक सिंह, संजय द्विवेदी, भानूप्रताप, चालक दिनेष किराडे शमिल रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें