https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 6 मार्च 2021

छात्रों की मांगों के साथ हूं इसके लिए सडक़ से लेकर विधानसभा भवन तक ले जायेगें- विधायक


 महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को एनएसयूआई का मिला समर्थन

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के चौथे दिन शनिवार को  पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को के साथ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष संजय सोनी ने समर्थन दिया।

पुष्पराजगढ़ महाविद्यालय में अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राओं को पिछले 3 वर्ष सत्र 2018-19, 2019-20, एवं 2020-21 का आवास भत्ता एवं सत्र 2020-21 के छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हुआ है जिसकी मांग को लेकर 3 मार्च से महाविद्यालय में धरना दे रहे छात्र-छात्राएं पिछले 3 वर्षों में कई बार महाविद्यालय प्रबंधन एवं सक्षम अधिकारियों को इस विषय में ज्ञापन सौंप चुके हैं। किन्तु समाधान नहीं निकल सका।

विधायक फुंदेलाल सिंह ने कहा कि छात्रों की हक की लड़ाई जायज है मैं छात्रों की लड़ाई में उनके साथ हूं और अब यह लड़ाई मेरी लड़ाई है इसे सडक़ से लेकर विधानसभा भवन तक लड़ेंगे और यदि जल्दी छात्र-छात्राओं की मांगे पूरी नहीं हुई तो विधानसभा में गांधी जी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठूंगा और विधानसभा में भी इन मुद्दों को उठाने की बात कहीं।

संजय सोनी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन छात्र छात्राओं के सभी मांगों का समर्थन करती है और लड़ाई लडऩे के लिए हर स्तर में तैयार हैं निश्चित ही महाविद्यालय प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही है और यदि छात्र-छात्राओं की आवास भत्ता एवं छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं होता तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कलेक्ट्रेट का घेराव करेग। इस दौरान युवा कांग्रेस जिला महासचिव विनयकांत प्रजापति, आईजीएनटीयू एनएसयूआई अध्यक्ष रोहित मरावी, मोहन मीणा, कमल पट्टा सहित अन्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...