https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 10 मार्च 2021

सीएमएचओ किसने बनाया है,बाबू के काम पर लगा दो - मुख्यमंत्री


वीडियो कांफ्रेसिंग में सीएमएचओ अनूपपुर को हटाने मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश

अनूपपुर इसे सीएमएचओ किसने बनाया है, क्या बोलना इसे समझ में नहीं आता है। इसे बाबू के काम पर लगा दो। कोरोना टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर बुधवार को मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेसिंग में सीएमएचओ अनूपपुर डॉ. बीडी सोनवानी को हटाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए एवं कलेक्टर से नए सीएमएचओ के नाम की जानकारी देने को कहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन के कमी पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर से पूछा इतने कम टीकाकरण क्यों हो रहे हैं। प्रजेंटेशन कर रहे अधिकारियों ने कलेक्टर से कम प्रतिशत हुए वैक्सीन के कारण पूछा। जिसपर कलेक्टर ने सीएमएचओ अनूपपुर द्वारा प्लानिंग के अनुसार कार्य नहीं किए जाने की बात कही। कलेक्टर ने कहा प्लान के तहत जिले में 40 सेंटर बनाने के निर्देश दिए गए थे। इस पर क्रियान्यवन के सम्बंध में जानकारी भी मांगी गई तो उन्होंने 7 सेंटर में से भी 6 सेंटर चलाने की बात कही। वीसी के दौरान ही सीएमएचओ अधिकारियों द्वारा पूछे जा रहे सवालों पर स्पष्ट जवाब नहीं देते हुए बार बार 7 में से 6 सेंटर बनाने की बात कहते रहे। इसपर भोपाल अधिकारी ने कलेक्टर से कहा इसे समझाओ। कलेक्टर ने कहा मैं सालभर से समझाता आ रहा हूं। मेरे निर्देशों में भी फॉलोअप नहीं करते हैं। कलेक्टर की बातों को सुनकर मुख्यमंत्री नाराज होते हुए कहा इसे सीएमएचओ किसने बनाया है, क्या बोलना इसे समझ में नहीं आता है। कलेक्टर से कहा इसे बाबू के काम पर लगा दो। अन्य अधिकारियों ने भी ने सीएमएचओ की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए नए सीएमएचओ के नाम की जानकारी कलेक्टर को देने को कहा है।


 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...