https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 10 मार्च 2021

एसडीएम,एसी ट्रायबल सहित 9 विभाग के 23 अधिकारियों के दो माह का वेतन रोकने का आदेश


मामला सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों मे वृद्धि से नराज कलेक्टर की कार्यवाई

अनूपपुर। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में लगातार हो रहीं वृद्धि से नराज कलेक्टर ने 25 अधिकारियों के आगामी आदेश तक के लिए दो माह के वेतन आहरण पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। आदेश में एसडीएम, उर्जा विभाग अधिकारी, खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग अधिकारी सहित नगरपालिका प्रशासन भी हैं। कलेक्टर ने पूर्व में भी इन अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण के निर्देश और चेतावनी दी थी। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने 9 विभागों को नोटिस भी जारी किया था।

कलेक्टर के निर्देश में बुधवार 10 मार्च को अपर कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में रूचि लेकर कार्य नहीं करने एवं शिकायतों की संख्या में लगातार वृद्धि होने पर आहरण व सवितरण अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अधिकारियों का आगामी दो माह का वेतन संचयी प्रभाव से रोके जाने व अग्रिम आदेश तक रोक लगाए रखने आदेश जारी कर दिए। रोके गए वेतन में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, जपं सीईओ जैतहरी इमरान सिद्दकी, जपं सीईओ पुष्पराजगढ़ देवेन्द्र कुमार सोनी, जपं सीईओ अनूपपुर वीरेन्द्र मणि मिश्रा, तहसीलदार अनूपपुर भागीरथी लहरे, तहसीलदार कोतमा मनीष शुक्ला, बीएमओ अनूपपुर डॉ. आरके वर्मा, बीएमओ जैतहरी डॉ. वीपी शुक्ला, बीएमओ कोतमा डॉ. केएल दीवान, बीएमओ पुष्पराजगढ़ सुरेन्द्र सिंह, सहायक यंत्री अनूपपुर/ कोतमा एसपी द्विवेदी, सहायक यंत्री जैतहरी अली असरग भारावाला, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य अनूपपुर प्रदीप द्विवेदी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य कोतमा सीमा सिन्हा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य पुष्पराजगढ़ कुंजन सिंह,  कनिष्ठ अभियंता अमरकंटक विवेक चौहान, कनिष्ठ अभियंता चचाई उमेश कुमार गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता जैतहरी कुमारी अनुराधा प्रकाश, कनिष्ठ अभियंता बिजुरी प्रिंस कुमार वैश्य, कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्रग्राम मिंटू सिंह, सीएमओ अनूपपुर/ बिजुरी/ जैतहरी हरिओम वर्मा, सीएमओ अमरकंटक रविकिरण त्रिपाठी, सीएमओ बनगवां विकासचंद्र मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग अनूपपुर पीएन चतुर्वेदी और बीईओ जैतहरी एसके श्रीवास्तव शामिल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...