https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 17 मार्च 2021

तेज गति से अनियंत्रित होकर मालवाहक वाहन पलटा , 4 गंभीर


अनूपपुर
। राजेंद्रग्राम थाने से 30 किलोमीटर दूर ग्राम सब्जी व्यापारियों को सप्ताहिक बाजार ग्राम लीला टोला लेकर जा रहा ओवरलोड मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में सवार करीब 20 से 25 लोग सवार थे जिसमें से 12 को चोट आई है, और चार की हालत गंभीर बताई गई है। घटना बुधवार दोपहर की है। गाड़ी में व्यापारी सवार थे जो ग्राम सलैया,सलपुरी, गुट्टी पारा व अन्य गांव के हैं। घटना लीला से 2 किलोमीटर पहले की हैं। घटना की जानकारी मिलते ही राजेंद्रग्राम पुलिस पहुंची और राहत का कार्य शुरू किया।

बुधवार को साप्ताहिक बाजार लीला जा रहें तेज गति से जा रहा मालवाहक वाहन नंबर एमपी 65 जीए 2137 ग्राम पंचायत क्योंटार के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी जिस पर एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम भेजा है। बताया गया कि वाहन मालिक स्वयं दलबीर सिंह ग्राम सलैया सनपुरी चला रहें थें। जो तेज रफ्तार गति होने से हादस हुई है। पुष्पराजगढ़ में आए दिन घटना हो रही है और आरटीओ व पुलिस विभाग के उदासीनता के कारण लोगों की जान जा रही है या फिर वह अपंगता का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भीड़ भाड़ होती है वहां छोटे वाहनों सहित चार चक्का मालिक भी भीड देख गाडिय़ों को धीमी गति से लेकर नहीं गुजरते और कहीं न कहीं इस तरह का हादसा सामने देखने को मिल जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...