https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 4 मार्च 2021

गांव के अंदर से रेत परिवहन पर ग्रामीणो ने रोका रास्ता


अनूपपुर
। रेत का उत्खनन व परिवहन करा रहे ठेकेदार द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों वाहन ग्राम पंचायत कटकोना की सडक़ों से गुजरने के कारण सडक़ो के खस्ताहाल होने पर ग्राम पंचायत सडक़ो का उपयोग रेत ठेकेदार को नही करने दिए जाने को लेकर 4 मार्च को ग्रामीणो ने रास्ता जाम कर रेत से भरें वाहनो को रोककर विरोध जताया।

ग्रामीणों ने बताया कि लगातार शिकायत के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा मामले को संज्ञान में नही लिया गया है। जिसके कारण ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सडक़ का उपयोग रेत ठेकेदार को नहीं करने देने को लेकर रास्ता बंद किया गया है।

इसके पूर्व जनपद सदस्य गुडिय़ा बाई केवट, सरपंच भागवाती पनिका, लेखन दास महरा ने बताया कि कलेक्टर के पास शिकायत दर्ज कराई थी।

ग्राम पंचायत कटकोना व बैहाटोला कि सीमा पर केवई नदी स्थित है, जहां कटकोना घाट से रोजाना लगभग 100 बड़े वाहन रेत की निकासी के कारण सडक़ों में उडऩे वाले धूल के गुब्बार व घरों में भी धूल घुसने के कारण यहां के लोगों का रहना मुश्किल है। जिसके लिए कटकोना घाट से रेलवे अंडर ब्रिज तक पानी का छिडक़ाव कराने की मांग तथा ग्राम पंचायत की सडक़ो से रेत के सैकड़ों वाहनों निकलने पर सडक़ ही हालत खस्ताहाल हो चली संडक़ को ठेकेदार द्वारा मरम्मत नहीं कराया जा रहा, जिस पर कटकोना घाट से अंडर ब्रिज व कटकोना से हर्री पहुंच मार्ग पर ठेकेदार द्वारा सडक़ मरम्मत कराए जाने, पंचायत के समक्ष खदान की नापी कराए जाने की मांग रखी थी, जिस पर किसी भी मांगो पर जिला प्रशासन द्वारा किसी तरह का कोई कार्यवाही नही की गई, जिसको लेकर ग्रामीणों ने सडक़ जाम कर रेत परिवहन कर रहे वाहनो का खड़ा करा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...