https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 3 मार्च 2021

रोजगार मेलें में 12 कंपनियों ने 289 युवाओं को दिये रोजगार के अवसर


रोजगार मेलें में 12
कंपनियों ने 289 युवाओं को दिये रोजगार के अवसर

अनूपपुर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के संकल्प को साकार करने जिले में  बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे जरूरतमंद युवक-युवतियों को उनकी शिक्षा एवं रूचि के अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न क्षेत्र की 12 कंपनियों कौशल शाला फाउंडेशन जबलपुर, एसआईएस सिक्युरिटी अनूपपुर, रेवांचल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड सीधी, प्रशांति एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी उज्जैन, सेल मैन्युफैक्चरिंग मेहतवाड़ा सीहोर, आयशर वोल्वो पीथमपुर, आर-सेटी अनूपपुर,शांति जीडी इस्पात जबलपुर, एलआईसी अनूपपुर, अल्टीमेट एनर्जी रिसोर्स इंदौर, प्रधानमंत्री कौशल केंद्र आइसेक्ट अनूपपुर, एलआईएस लर्नेट अनूपपुर के प्रतिनिधि रोजगार मेले में उपस्थित रहे। इस दौरान 331 युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया जिनमें से 259 युवक युवतियों को जॉब आफर प्रदान किये गये।    

रोजगार मेलें के शुभारंभ में भाजपा नेता रामदास पुरी ने कहा प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को पूरा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में किये जा रहे विभिन्न प्रयासों को साझा किया तथा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेला आयोजन को एक महत्वपूर्ण कदम निरूपित किया। रोजगार मेला में भाग लेने वाले युवक - युवतियों से आवाहन किया कि शासन के रोजगारोन्मुखी प्रयासों का लाभ लें एवं स्वयं आत्मनिर्भर बनकर प्रदेश को आत्म निर्भर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें।

इस दौरान राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक दशरथ झारिया,सीमा पटेल,कोमल राठौर, संध्या मिश्रा, गीतांजलि गुप्ता, दिव्या सिंह, कनीज फातिमा, शैलेंद्र सिंह, रामपाल पांडेय, संजय विश्वास, रामानुज साहू, सुरेंद्र, अर्पित, श्रीपाल व दिलराज सहित अन्य उपस्थित रहें।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...