https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 14 मार्च 2021

सुप्रिया की मौत की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

ब्राम्हण समाज सुधार सेवा समिति ने निकाला कैंडल मार्च

अनूपपुर। ब्राम्हण समाज सुधार एवं सेवा समिति अनूपपुर ने सुप्रिया तिवारी की मौत की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग को लेकर 14 मार्च की शाम कैंडल मार्च निकालते हुए राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ब्राम्हण समाज सुधार एवं सेवा समिति अनूपपुर ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बिजुरी नगर की 23 वर्षीय सुप्रिया तिवारी 2 मार्च को सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी 3 कोच में अहमदाबाद से भोपाल के लिए यात्रा कर रही थी, रात्रि 10 बजे जब ट्रेन दाहोद स्टेशन के बाद अपनी सीट से बाथरूम की ओर गई और वापस नही आई। परिजनो द्वारा जब मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई तब कोई संपर्क नही हुआ जिसके बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका होने पर रेलवे में शिकायत दर्ज कराई, 3 मार्च की सुबह सुप्रिया का शव लिंकखेड़ा तहसील के गोरिया गांव के रेलवे ओव्हर ब्रिज बाईपास के पास मिला।



ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सुप्रिया एसी कोच में यात्रा कर रही थी, एसी कोच में ट्रेन के चलते समय रात्रि में दरवाजे बंद रहते है और दरवाजों के आसपास कोच में एसी अटेंडर रहते है, सह यात्रियों द्वारा रेलवे पुलिस को दज्र कराए गए बयान के अनुसार चलती ट्रेन में बाथरूम के लिए अपनी सीट से सुप्रिया उठी थी और अपने पर्स व मोबाइल सीट पर ही छोडक़र गई थी, ऐसी स्थिति में चलती ट्रेन से अपने आप गिर जाना संदेह व्यक्त करता है। जिसकी अनूपपुर जिले के समस्त कर्मचारी, व्यापारी, समाजसेवी एवं आमजन मानस इस घटना की घोर निंदा करते है।

जिस पर ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है कि उक्त मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए एवं जांच में दोषी पाए जाने वालो के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ताकि क्षेत्र के आमजन मानस के मध्य फैले अविश्वास और आंशकाओं का शमन हो सके और पीडि़त परिवार को न्याय मिल सके।


बिजुरी में कैंडल मार्च निकाल, नगर निरीक्षक को सौपा ज्ञापन

बिजुरी नगर की बेटी सुप्रिया तिवारी पिता रामकिशोर तिवारी 2 मार्च को अहमदाबाद में अपनी बड़ी बहन के घर से सोमनाथ एक्टसप्रेस में एसी कोच में बैठ भोपाल आते समय बीच रास्ते में अचानक ट्रेन से लापता होने और दो दिन बाद उसका शव रेल्वे स्टेशन दाहोद के पास रेल्वे ट्रेक में संदिग्ध परिस्थितियों मे मिली,संदिग्ध मौत से पूरे जिले की जनता आक्रोशित हैं और उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रही है।

सुप्रिया तिवारी की संदिग्ध मौत पर बिजुरी नगरवासियों द्वारा नगर के ह्दय स्थल हनुमान मंदिर चैराहे में एकत्र होकर उसकी मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर व घटना की न्यायिक एवं उच्च स्तीय निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों व रेल प्रबंधन की लापरवाही पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर कैंडल जलाकर मौन जुलूस निकाला गया, जहां बाजार भ्रमण करते हुए थाना बिजुरी पहुंचकर राज्यपाल के नाम थाना बिजुरी को ज्ञापन सौंपा गया।


 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...