https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 9 मार्च 2021

पार्टी को मजबूती प्रदान करने का हर संभव प्रयास करूँगा-संदीप मिश्रा


अनूपपुर। सपाक्स ने जिले में अपनी सक्रिया बढ़ाने और नगरीय निकाय में ताल ठोंकने के लिए संगठन को सक्रिय कर रहीं हैं। गत दिनों पार्टी के संस्थापक सदस्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने दौरा कर जिले में संगठन को मजबूती और निष्क्रिय पड़े संगठन में प्राण फूकंने की बात कहीं थी। पार्टी ने रविवार को अनूपपुर जिले में नये जिलाध्यक्ष संदीप मिश्रा की नियुक्त कर यह बताने का कार्य किया हैं कि बागडोर युवाओं के हाथ में होगी।

सपाक्स के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश शुक्ला,प्रदेश महासचिव बीके बक्शी ने इस नियुक्त पर कहा पार्टी ने इंजीनियर को जिलाध्यक्ष बनाया हैं। संदीप मिश्रा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है। संदीप ने  पार्टी के शीर्ष  नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो दायित्व सौंपा गया है, उसका मैं पूरी मेहनत, इमानदारी व सक्रीयता के साथ निवर्हन करुंगा और पार्टी को मजबूती प्रदान करने का हर संभव प्रयास करूँगा। शीघ्र ही जिले में सपाक्स का गठन कर आगामी नगरीय निकाय,विधानसभा, पंचायत चुनाव में सपाक्स अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

परीक्षा की गोपनीयता एवं विश्वसनीयता भंग करने के मामले में 3 शिक्षक एवं 1 भृत पर मामला दर्ज

सोशल मीडिया में वॉयरल वीडियो में केंद्र के बाहर से शिक्षक भेज रहें थे नकल समग्री, केंद्राध्यक्ष हटाये गये  अनूपपुर। अमरकंटक थाना अंतर्गत 27 ...