https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 12 मार्च 2021

दत्तक पुत्री शिवानी ने सरकार को दी मुखाग्नि

कलेक्टर ने अर्पित की श्रद्धांजलि 

अनूपपुर। डॉ. प्रवीर सरकार का पार्थिव शरीर 12 मार्च को पोडक़ी लाया गया, जहां स्कूल से लगी भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया। शव को अंतिम दर्शन कर ग्रामीणों तथा स्कूल की छात्राओं के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्कूली छात्राएं घंटों विलाप करती रही। मुखाग्नि उनकी दत्तक पुत्री शिवानी ने दी। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर डॉ. प्रवीर सरकार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कई घंटों तक वह डॉ. प्रवीर सरकार की चिता के समक्ष बैठे रहे।


बताया जाता है कि डॉ. सरकार द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य से कलेक्टर बहुत प्रभावित थे और स्कूल द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रत्येक कार्यक्रम में वह पहुंचते थे। वह अपनी पुत्री का जन्मदिन भी स्कूल में मनाते थे, जिस वजह से डॉ. सरकार से उनका आत्मीय लगाव बन गया था। 


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

परीक्षा की गोपनीयता एवं विश्वसनीयता भंग करने के मामले में 3 शिक्षक एवं 1 भृत पर मामला दर्ज

सोशल मीडिया में वॉयरल वीडियो में केंद्र के बाहर से शिक्षक भेज रहें थे नकल समग्री, केंद्राध्यक्ष हटाये गये  अनूपपुर। अमरकंटक थाना अंतर्गत 27 ...