https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 17 मार्च 2021

मप्र लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने 11 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर
। मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर बुधवार को अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

अध्यक्ष आरबी कोल ने बताया कि लंबित बिसंगतियों व समस्याओं को आकृष्ट करने प्रदेश के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमे सहायक ग्रेड-3 संवर्ग की ग्रेड पे/ वेतनमान समानकार्य/ समान योग्यता के आधार पर डाटाइन्ट्री आपरेटर के समतुल्य करने,समयमान वेतन मान की कंडिका 04 को विलोपित करते हुए वन विभाग/लोकनिर्माण विभाग/ लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में कार्यरत लिपिकों को द्वितीय एवं तृतीय समयमान वेतन मान पात्रता दिनांक से प्रदाय करने,अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से भर्ती हुए सहायक ग्रेड-3 को चार वर्ष के भीतर सी0पी0सी0टी0 उर्तीण न करने पर सेवा पृथक करने संबंधी प्रावधान निरस्त करने, पांच वर्ष से बंद पदोन्नतियों का वैकल्पिक समाधान, प्रदेश के समस्त लिपिकों की एकसमान भर्ती नियम एवं  समयमान वेतनमान लागू हो,समस्त लिपिकों के चार स्तरीय रचना क्रम को लागू कर सीधी भर्ती से नियुक्त कर्मचारियों को तीन वर्ष तक 70 प्रतिशत/80 प्रतिशत/90 प्रतिशत स्टाईपेड देने संबंधी असमानतापूर्ण एवं शोषणकारी आदेश तत्काल निरस्त किया जायें। शेष महगाई भत्ता एवं वेतनवृद्धि रिलीज करने,रमेश चंद्र शर्मा समिति के प्रतिवेदन मे निहित 23 लिपिक हितैषी अनुशंसाए लागू हो,विवेका नंद श्रीवास्तव सहायक ग्रेड-3,अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोतमा का तत्काल निलंबन से बहल करने सहित जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठके नियमानुसार नियमित आयोजित करने की मांग की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...