https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 14 मार्च 2021

बिजली कर्मचारियों से अभद्रता व मारपीट व मामला पंजीबद्ध, आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर
। विद्युत वितरण केन्द्र अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर में शनिवार को विद्युत कर्मचारियों के पेट्रोलिंग,झाड़ कटिंग व लाइन सुधार कार्य के दौरान गांव के ही राजेश उर्फ बल्लू चतुर्वेदी पिता अंबिका प्रसाद द्वारा विद्युत कर्मचारियों के साथ अपशब्दो का प्रयोग करते हुए मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी राजेश चतुर्वेदी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार लाईन कर्मचारी 52 वर्षीय शिव प्रसाद पटेल ने जेई अरविंद पहाड़े, लाइन इंसपेक्टर कल्लू कोरी, लाइन सहायक भारत राठौर के साथ थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि शनिवार की दोपहर लगभग लाइन इंसपेक्टर कल्लू कोरी, बृजेश द्विवेदी, भारत राठौर, गणेश शंकर पाठक, रामकृष्ण रौतेल, अशोक विश्वकर्मा, गुलशन सिंह व अन्य दो लोगो के साथ बरबसपुर स्कूल के पास लाइन की पेट्रोलिंग तथा झाड़ कटिंग व लाइन सुधार का कार्य कर रहे थे, उसी दौरान ग्राम बरबसपुर निवासी राजेश उर्फ बल्लू चतुर्वेदी वहां आया और गांव में बिजली का बिल लेने आने की बात कहते हुए लाइन काट दिए बहस करने लगा,जिस पर हम लोग लाइन सुधारने आए होने की बात कही गई,लाइन सुधार कार्य करने से मना करते हुए आरोपित द्वारा अपशब्दो का प्रयोग करते हुए मारपीट करने लगा जिस पर हमारे स्टॉफ के लोगो द्वारा बीच बचाव किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पत्रकार समाज का आईना है उन पर बड़ी जिम्मेदारी- पुलिस अधीक्षक

आम जनता तक बात पहुंचाने का सशक्त माध्यम है मीडिया- अपर कलेक्टर राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद द्वारा आयोजित किया गया एकदिवसीय पत्रकार प्रश...