https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 14 मार्च 2021

रेत खदान में रेत भर रहे मजदूर की मौत,जहरीला कीड़ा काटने से मौत की आशंका


पोस्टमार्टम रिर्पोट बाद हो सकेगा कारणो का खुलासा

अनूपपुर। सीतापुर रेत खदान में रेत लोड़ कर रहे एक मजदूर अचानक खदान में बेहोश हो जाने तथा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले जाने पर डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सालय की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए मृतक के परिजनो के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनो को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार 14 मार्च की दोपहर जिला मुख्यालय स्थित सीतापुर सोन नदी रेत खदान में रेत भर रहे मजदूर 22 वर्षीय गोलू सिंह पिता मंगलू सिंह गोड़ निवासी मेडिय़ारास अचानक बेहोश हो गया।अन्य मजदूरों ने उसे खदान से बाहर ले गए। लेकिन होश नही आने पर उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के मामा हरि सिंह सहित अन्य लोगो ने बताया कि मृतक गोलू सिंह रेत भरते समय अचानक चक्कर खाकर गिर गया। पोस्टमार्टम उपरांत डॉ. एचएस वस्त्रकार ने बताया कि शव के पैर में किसी जहरीले काटने के निशान दिखे है, जिससे संभवत:उसकी मौत किसी जहरीले कीड़ा काटने से हुई हो। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणो को पता चल सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

परीक्षा की गोपनीयता एवं विश्वसनीयता भंग करने के मामले में 3 शिक्षक एवं 1 भृत पर मामला दर्ज

सोशल मीडिया में वॉयरल वीडियो में केंद्र के बाहर से शिक्षक भेज रहें थे नकल समग्री, केंद्राध्यक्ष हटाये गये  अनूपपुर। अमरकंटक थाना अंतर्गत 27 ...