https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 21 मार्च 2021

कोल प्रबंधन पर लोडिंग के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में ट्रक आनर्स एसोसिएशन की हड़ताल


एसोसिएशन ने खान प्रबंधक महिला सदस्य अभद्रता का भी अरोप

अनूपपुर। खदानों से रोड सेल के द्वारा होने वाले कोयला परिवहन में ट्रक आनर्स एसोसिएशन ने रविवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी है। जिसमें एसोसिएशन ने प्रबंधन पर वाहनों से लोडिंग के नाम पर अवैध वसूली किए जाने के आरोप लगाया है। साथ ही पूर्व में इस मामले में की गई शिकायत पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं होने की बात कही है। हड़ताल से रविवार को कोयला का परिवहन प्रभावित रहा। वहीं एसोसिएशन द्वारा कार्रवाई की मांग को लेकर आमाडांड कॉलरी मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया। पूर्व में की गई शिकायत में यह आरोप लगाया गया था कि कॉलरी प्रबंधन लोडिंग के नाम पर प्रति ट्रिप 4 हजार रुपए की अवैध वसूली वाहन मालिकों से कर रहा है। जिससे वाहन मालिक परेशान हो चुके हैं।


एसोसिएशन ने रविवार को थाना रामनगर में एसोसिएशन की महिला सदस्य के द्वारा खान प्रबंधक उदय प्रताप सिंह द्वारा अभद्रता किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। साथ ही खान प्रबंधक के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग की। शिकायत में बताया कि रविवार को जब अपनी मांगों को लेकर एसोसिएशन के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था तभी कॉलरी के सुरक्षा अधिकारी के द्वारा बातचीत के लिए अपने कार्यालय उन्हें बुलाया गया तथा बातचीत के दौरान महिला सदस्य से अभद्रता करते हुए झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/  राजेश शुक्ला

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...