https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

बंद कमरें में नहीं,नगर के गणमान्यों के सुझावों से होगा अनूपपुर का समग्र विकास


पूर्व मंत्री जयसिंह मरावी देंगे सरकार को कार्ययोजना

अनूपपुर। भाजपा संगठन ने नगरिय निकाय चुनाव के पूर्व तय किया है कि नगर के अलग- अलग क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों के साथ बैठ कर नगर विकास की कार्ययोजना तैयार की जाए। इससे भाजपा का जनता से सीधे सम्पर्क समस्याओं को जनने के बहाने प्रचार प्रसार होगा। यह पार्टी का नगरिय निकाय चुनाव से ठीक पूर्व जबर्दस्त मास्टर स्ट्रोक खेल कर विपक्ष की नींद उड़ा दी है। शनिवार को कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों की उपस्थिति में भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान पूर्व मंत्री एवं जयसिंहनगर विधायक जय सिंह मरावी ने कहीं।

भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने बताया कि भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बैंठक में संभागीय संगठन मंत्री श्याम महाजन, जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, सुदामा सिंह, अनिल गुप्ता, रामदास पुरी, सिद्धार्थ शिव सिंह, जितेन्द्र सोनी,भूपेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा के साथ नगर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों की उपस्थिति रहें।

पूर्व मंत्री ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिये अब योजना बन्द कमरे में ना बना कर नगर के प्रबुद्ध लोगों के सुझावों को आमंत्रित करके तैयार किया जाएगा। इसके लिये रविवार, 28 फरवरी से अनूपपुर में नगर के चुनिन्दा प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक आयोजित की गयी है। बैठक अलग - अलग कार्यक्षेत्र में कार्यरत वरिष्ठ जन, चिकित्सक,इंजीनियर, पर्यावरणविद, अधिवक्ता, प्राध्यापक, व्यापारी,पथ विक्रेताओं, कामकाजी महिलाओं, महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं,विभिन्न संघों के पदाधिकारियो, पत्रकारों को आमंत्रित किया जायेगा। इन सभी के द्वारा प्रस्तुत सुझावों को संकलित करके भविष्य की कार्य योजना तैयार की जाएगी। जाहिर है कि खुले मंच से भाजपा द्वारा नगर विकास के लिये आमंत्रित सुझावों से बनी कार्य योजनाओं का क्रियान्वयन भी बेहतर तरीके से हो सकेगा। अनूपपुर को जिला मुख्यालय स्तर का नगर बनाने के लिये सभी अडंगेबाजियों को किनारे करके ठोस कार्य करने की जरुरत है। भाजपा ने चुनाव से ठीक पूर्व इस पर गंभीरता से पहल करते हुए कदम बढ़ाए हैं। आशा है कि आने वाले समय में नगर विकास के नये सोपान गढ़ता दिखेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...