https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 9 मार्च 2021

विधानसभा में उठा पुष्पराजगढ़ के एसटीएससी छात्रों के आवास भत्ता एवं छात्रवृत्ति का मामला


विधायक फुंदेलाल सिंह सहित कांग्रेस विधायकों ने वाकआउट कर दिया धरना प्रदर्शन

अनूपपुर। शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ के एसटीएससी छात्रों के आवास भत्ता एवं छात्रवृत्ति का मामला मंगलवार को मप्र विधानसभा में गूंजा पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह ने लगभग राशि 5 करोड़ रुपए 3 वर्षों का भुगतान किए जाने की मांग सदन में उठाया इसके बाद बाहर आकर महात्मा गांधी की प्रतिमा तले धरने पर बैठ गयें। साथ ही कांग्रेस विधायकों ने इसी मांग को लेकर सदन से वकआउट कर धरनें में शामिल हो गयें।

फुंदेलाल सिंह ने सरकार को चेताते हुए कहा कि जब तक मेरे विधानसभा क्षेत्र के 1200, छात्र छात्राओं को आवास भत्ता एवं छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक मैं विधानसभा में धरने पर बैठ के अपने विधानसभा की आवाज को मजबूत करता रहूंगा। उन्होंने बताया कि इसी मांग को लेकर छात्र-छात्राएं भी महाविद्यालय में ताला लगा धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा यह अधिकार है कि जब तक मेरे विधानसभा क्षेत्र के छात्र छात्राओं की मांग पूरी नहीं कर दी जाती तब तक उनके साथ में खड़ा रहूंगा और उनकी मांगों को लेकर सरकार से लड़ता रहूंगा

कांग्रेस विधायकों ने इसी मांग को लेकर सदन से किया वकआउट

पुष्पराजगढ़ महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के धरने प्रदर्शन का मुद्दा मध्य प्रदेश के विधानसभा पटल में उठाया। कांग्रेस के सभी विधायकों ने एसटी एससी छात्र-छात्राओं के अधिकारों के मांग को लेकर सदन से वाक आउट किए जिसमें पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन, सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, विपिन वानखेड़े, कुणाल चौधरी, सुनील सराफ, लक्ष्मी सिंह साधौ, तरूण भनोट, निलाशुं चतुर्वेदी सहित सभी कांग्रेस विधायकों ने भाजपा सरकार को अदिवासी विरोधी सरकार बताते हुए धरना दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...