अनूपपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के झीरम घाटी में सात वर्ष पूर्व 2014 में नक्सली मुठभेड में शहीद हुए अनूपपुर जिले के ग्राम बर्री के शोभनाथ राठौर की 7वीं पुण्यतिथि 11 मार्च को उनके गृह ग्राम बर्री में स्थापित शहीद शोभनाथ की प्रतिमा पर माल्याणर्पण कर याद किया गया।
शहीद
शोभनाथ राठौर की 7वीं पुण्यतिथि पर पिता बाबूलाल राठौर, माता चैती बाई, पत्नी संतोषी राठौर, भाई हेतराम राठौर ने ग्राम
बर्री स्थित बाबा चौरा तिराहे में स्थापित प्रतिमा पर माल्याणर्पण कर श्रद्धांजलि
अपर्ति की गई। इस दौरान ग्रामीणो ने भी शहीद शोभनाथ पुप्पाजंली अर्पित की। इस
दौरान अनिल राठौर, सूरज
राठौर, विजय
राठौर, जीवनलाल
राठौर, हीरालाल
राठौर, मनोज
राठौर, रामखेलावन
राठौर सहित ग्राम भगतबांध के ग्रामीणों के साथ ही जिला मुख्यालय में भी में भी
पूर्व नपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी,रियाज अहमद, बाबा खान, रेल्वे कांग्रेस के जोनल महामंत्री लक्ष्मण राव,सत्येन्द्र स्वरूप दुबे, उमेश राय ने शहीद शोभनाथ
राठौर के पुण्यतिथि पर श्रद्धां सुमन अर्पित की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें