https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 3 मार्च 2021

कोरोना टीकाकरण के दूसरे दिन पहली 110 व दूसरी 283 खुराक


कोरोना टीकाकरण के दूसरे दिन पहली 110
व दूसरी 283 खुराक

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव में हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्करों के साथ राजस्व और पुलिस विभाग वारियर्स के टीकाकरण बाद 1 मार्च से 45 और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण अभियान आरम्भ किया गया है। जिसमें दूसरे दिन बुधवार को जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर पर 73 नागरिकों को टीका लगाया गया है। इसमें 0-07 आयु के 42 और 45-59 आयु के 19 नागरिक को कोविशील्ड का टीका लगाया गया है। सीएमएचओ डॉ. बीडी सोनवानी ने बताया कि 45-59 वर्ष तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए शासन द्वारा ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था बनाई है। जिसमें कोई भी व्यक्ति सूचीबद्ध टीकाकरण सेंटर पर ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से अपना टीकाकरण करा सकते हैं। सीएमएचओ ने बताया कि पूर्व की भांति ही जिला चिकित्सालय से टीकाकरण का शुभारम्भ करते हुए जिले के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर यह व्यवस्था बनाई जाएगी।

हेल्थ वर्करों को लगा पहला और दूसरा डोज का टीका

टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि सीनियर सिटीजन कोविशील्ड के साथ 1 मार्च को हेल्थ वर्करों को बुधवार को भी प्रथम और दूसरी डोज के टीके लगाए गए हैं। इनमें प्रथम डोज के 110 वर्करों सहित अन्य को टीका लगाया गया है। जबकि दूसरी डोज के लिए 283 को टीका लगाया गया है। इस प्रकार पूर्व के प्रथम व दूसरे डोज में 393 लोगों को टीका लगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...