https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 26 मार्च 2021

जिला न्यायालय परिसर में मास्क वितरित कर पहनने का किया आग्रह


कोविड से बचाव के लिये स्वंमसेवी संगठनों ने चलाया जागरूकता अभियान

अनूपपुर। कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ती संख्या को लेकर सरकार में जनता की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है। अनूपपुर जिले में भी लोग अभी कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील तथा जिला प्रशासन के प्रयत्नों का थोड़ा-बहुत असर लोगों हुआ है। इसके बावजूद लोग मास्क लगाने,शरीरिक दूरी का पालन करने से परहेज कर रहे हैं। मानो लोगों में कोरोना का जरा भी भय नहीं है। लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के लिये विभिन्न समाजसेवी संगठनों ने पिछले चार - पांच दिन से विभिन्न चौराहों में मास्क वितरण कर लोगों से इसे लगाए रहने का अनुरोध कर रहे हैं।

जिला सत्र न्यायालय परिसर में शुक्रवार को भाजपा नेता और समाजिक कार्यकर्ता मनोज द्विवेदी के नेतृत्व में अरविन्द बियाणी,राजेश शुक्ला,अजीत मिश्रा, राजन कुमार, सुधाकर मिश्रा,शासकीय अधिवक्ता दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया , रीडर राजेश द्विवेदी तथा छात्र शौर्य द्विवेदी ने अधिवक्ताओं और पक्षकारों को मास्क पहनाकर सार्वजनिक स्थलों में  हमेशा पहनने की अपील की। इस दौरान समस्त न्यायधीशों ने इसे अच्छी पहल बताते हुए सभी से कोरोना नियमो का पालन करने व मास्क इसे सार्वजनिक स्थानों पर लगाए रहने की अपील की। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी मास्क वितरण पर लोगो को साधूवाद देते हुए इसे लगाए रखने की अपील इस पहल का स्वागत् किया।

उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय में जन अभियान परिषद, केशव माधव सेवा संस्थान, शुभम सेवा संस्थान प्रतिदिन रोको -टोको अभियान के तहत विभिन्न चौराहों पर नि:शुल्क मास्क वितरित किया कर लोगों को समझाईश दी जा रही है और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सार्वजनिक स्थानों पर हमेशा मास्क लगाने का सर्वश्रेष्ठ बतातें हैं। टीका लगा हो या ना लगा हो, सभी लोगों को मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंशिंग बनाए रखने तथा हमेशा साबुन से हाथ धोते रहने की जरुरत बताई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...